Thursday 31 May 2018

Asus ZenFone Max Pro (M1) to go on Sale on May 31 at 12 pm: Here is How to Buy

The device is available in two variants, the 3GB RAM and 32GB storage variant for Rs 10,999 and 4GB RAM, 64 storage variant for Rs 12,999.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2J3a8mP

Labels: ,

Google Pixel 3 XL Might Come With a Notch Display, Dual Selfie Camera: Report

Leaked photos showing screen glass supposedly from the two upcoming Pixel (3 and 3 XL) handsets appear to give several things away.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2xzHLvB

Labels: ,

Facebook 'Did Not See it Coming', Says COO Sheryl Sandberg on CA Scam

Facebook suspended the British data analytics firm which collected without permission the personal data of nearly 87 million Facebook users.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2soIHwJ

Labels: ,

Malware Scare: FBI Asks People to Reboot Wi-Fi Routers

"The FBI recommends any owner of small office and home office routers power cycle (reboot) the devices."

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2H3l0iW

Labels: ,

After China Ban, Thailand is The New Dumping Ground For World's High-Tech Trash, Police Say

"Electronic waste from every corner of the world is flowing into Thailand."

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2H4e05h

Labels: ,

Papua New Guinea Reflects 'Temporary' Ban on Facebook

Basil floated the idea of a one-month shutdown on Tuesday, saying it would "allow information to be collected" on fake accounts and users who upload pornography and defamatory information so that they could be removed from the platform.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2sj9rja

Labels: ,

Russia Writes to Apple to Remove Telegram From App Store

Telegram, which provides an encrypted platform for communication, was banned in Russia back in April for refusing to share its encryption keys with Russia's Federal Security Service.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2spyNLy

Labels: ,

Snapchat Ropes in Tyroo as Monetisation Partner in India

The partnership with Tyroo, a Smile Group company headquartered in Gurugram, is aimed at driving ad monetisation and infrastructure for Snapchat, fuelling its growth in the APAC (Asia-Pacific) region.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2xwxOi6

Labels: ,

Snap CEO Takes a Dig at Facebook: Says Facebook Should Copy Its Data Privacy Policies Too

During a ReCode event in California on Tuesday, the Snapchat chief said Facebook has failed to sufficiently overhaul its user privacy protections.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2sqNIF2

Labels: ,

Alibaba Shows Off Automated Wine Store in Hong Kong

Billed by the company as a way to show off its latest smart tech to retailers, customers browsed a pop-up shop stacked with bottles, set up inside the city's convention centre for the annual wine show.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2LHFykK

Labels: ,

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की शराब वाली तस्वीर का वायरल सच

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> सोशल मीडिया पर एक वायरल तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि ये उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शराब पी रहे हैं. एक मुख्यमंत्री अपनी निजी जिंदगी में क्या करते हैं इस पर हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते. लेकिन जिस तरह से इस फोटो के जरिए उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बारे में दावा किया जा रहा है उसकी सच्चाई जानना बेहद जरूरी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एबीपी न्यूज़ ने की वायरल तस्वीर की पड़ताल</strong> पड़ताल में पता चला कि इस तस्वीर को लेकर उत्तराखंड में भी काफी विवाद हो रहा है. ये तस्वीर उत्तराखंड के सीएम की नहीं बल्कि देहरादून के इंद्रप्रस्थ मोहल्ले में रहने वाले सत्य सिंह रावत की है.</p> <p style="text-align: justify;">68 साल के सत्य सिंह रावत सीआईएसएफ से रिटायर्ड हैं. हम सत्य सिंह रावत से मिलने पहुंचे तो उन्होंने हमें बताया कि ये तस्वीर एक विवाह समारोह के दौरान 18 अप्रैल 2018 को खींची गई है, जिसमें वो अपने घर में अपने दोस्तों के साथ मौजूद हैं.</p> <p style="text-align: justify;">सत्य सिंह रावत का चेहरा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत से मिलता है. इसी का फायदा उठाकर तस्वीर को वायरल कर दिया गया. इसलिए हमारी पड़ताल में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की शराब पीने वाली तस्वीर का दावा झूठा साबित हुआ है.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2LIJDoC" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe> </code>

from viral-sach

Labels: ,

वायरल सच: क्या अगले 24 घंटे में देश के कई हिस्सों में खतरनाक तूफान आने वाला है?

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> सोशल मीडिया पर हर रोज कई फोटो, वीडियो और मैसेज वायरल होते हैं. वायरल हो रहे इन फोटो, वीडियो और मैसेज के जरिए कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं. ऐसा ही एक दावा सोशल मीडिया पर सनसनी बढ़ा रहा है. उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में आंधी और तूफान के बीच 43 लोगों की मौत हो चुकी है. इस माहौल में वॉट्सऐप पर दावा किया जा रहा है कि सागर नाम का तूफान 24 घंटे के भीतर देश के कई हिस्सों में पहुंच सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वायरल मैसेज में क्या लिखा है?</strong> व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे मैसेज में लिखा है, ''एक चेतावनी जारी हुई है, सागर नाम का तूफान कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गोवा और महाराष्ट्र में अगले 24 घंटे में दस्तक देने वाला है. शुरुआत में 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी लेकिन धीरे-धीरे इन हवाओं की रफ्तार बढ़ेगी और 90 से 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी. आप सभी लोगों से प्रार्थना है कि सचेत रहें और सुरक्षित रहें.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पड़ताल: क्या सागर नाम का कोई तूफान वाकई आने वाला है?</strong> वायरल मैसेज की पड़ातल में हम सबसे पहले हम भारतीय मौसम विभाग की वेबसाइट पर उस जगह पहुंचे जहां पूरे देश के मौसम के लिए अलर्ट जारी किया जाता है. 29 मई से एक जून तक किए जारी किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">29 मई के लिए लिखा है केरल और कर्नाटक के तटीय हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. 30 मई के लिए लिखा है हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली बिहार के दूरदराज वाले इलाकों में तेज हवाओं के साथ आंधी आ सकती है. यहां तूफान जैसा कोई अलर्ट दिखाई नहीं दे रहा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र की प्रमुख ने क्या कहा?</strong> वायरल मैसेज का सच जानने के लिए एबीपी न्यूज़ ने देश के मौसम के अनुमान लगाने वाले राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र की प्रमुख डॉ सतीदेवी से बात की. डॉ सतीदेवी ने बताया, ''मैक्कुनु बहुत भयानक तूफान था लेकिन वो पिछले हफ्ते सक्रिय था. अब वो 26 मई की रात ओमान को हिट करके खत्म हो चुका है. अरब सागर में ऐसा कोई तूफान सक्रिय नहीं है.''</p> <p style="text-align: justify;">सागर तूफान के बारे में पूछने पर डॉ सुश्री सतीदेवी ने बताया, ''सागर मैक्कुनु के पहले एक्टिव हुआ था, वो भी खत्म हो चुका है. सागर जैसा अब कुछ नहीं है, दोनों ही इतिहास हो चुके हैं.''</p> <p style="text-align: justify;">पड़ताल में सामने आया कि दोनों ही तूफान अस्तित्व में तो थे लेकिन सक्रिय भी हुए और खत्म भी हो गए. हालांकि मौसम विभाग ने कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था जिसका नतीजा मैंगलोर में हुई बारिश के तौर पर सामने आया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हमारी पड़ताल में अगले 24 घंटे में खतरनाक तूफान आने का दावा झूठा साबित हुआ है.</strong></p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2H0UNBu" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from viral-sach

Labels: ,

वायरल सच: क्या पेट्रोल की टंकी फुल करवाई तो धमाका हो जाएगा?

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> पेट्रोल की बढ़ी कीमतों से परेशान आम जनता को और परेशान करने वाले मैसेज ने सोशल मीडिया पर एंट्री मारी है. दावा है कि अगर आप पेट्रोल की टंकी फुल करवाते हैं तो उससे धमाका हो सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या दावा कर रहा है सोशल मीडिया?</strong> इंडियन ऑयल के हवाले से वायरल मैसेज में लिखा है, ''इंडियन ऑयल ने दी चेतावनी...आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि होना तय है, इसलिए अपने वाहन यानि गाड़ी में पेट्रोल की टंकी अधिकतम सीमा तक ना भरवाएं यानि फुल ना करवाएं. ये ईंधन यानी पेट्रोल टैंक में विस्फोट की वजह बन सकता है. कृपया आप अपनी गाड़ी में ईंधन टैंक आधा ही भरवाएं और हवा के लिए आधी जगह रखें. इस हफ्ते 5 विस्फोट पेट्रोल की टंकी फुल करवाने की वजह से हुए हैं.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पड़ताल: क्या टंकी फुल करवाने से धमाका हो सकता है?</strong> एबीपी न्यूज़ ने वायरल मैसेज का सच जानने के लिए इंडियन ऑयल से संपर्क किया. इंडियन ऑयल ने वायरल मैसेज को पूरे तरह से खारिज करते हुए साफ किया कि उनकी तरफ से ऐसी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.</p> <p style="text-align: justify;">इंडियन ऑयल की ओर से कहा गया, ''गाड़ियां बनाने वाली कंपनियां तय सुरक्षा मानकों के हिसाब से ही गाड़ियां बनाती हैं. कंपनियां गाड़ियों की क्षमता और उस जगह की जरूरतों के हिसाब से डिजायन तय करती है. किसी पेट्रोल या डीजल गाड़ी में पेट्रोल भरवाने की अधिकतम सीमा तय की गई हो ऐसा कोई अपवाद नहीं है. इसलिए गाड़ियों में पेट्रोल की टंकी फुल करवाना बिल्कुल सुरक्षित है, फिर चाहे गर्मी हो या सर्दी.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हमारी पड़ताल में पेट्रोल की टंकी फुल करने से धमाके वाला दावा झूठा साबित हुआ है.</strong></p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2GZlUNm" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe> </code>

from viral-sach

Labels: ,

एनएसईएल मनी लॉन्ड्रिंग घोटाला : प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए के तहत पांच राज्यों में छापे मारे

एनएसईएल मनी लॉन्ड्रिंग घोटाला : प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए के तहत पांच राज्यों में छापे मारेनई दिल्ली | प्रवर्तन निदेशालय ने एनएसईएल मनी लॉन्ड्रिंग घाेटाले की जांच के सिलसिले में बुधवार को पांच राज्यों में...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2H553su

Labels: ,

एशियन गेम्स के लिए 4 मार्शल आर्ट संघों ने टीम घोषित की, आईओए ने आपत्ति जताई

एशियन गेम्स के लिए 4 मार्शल आर्ट संघों ने टीम घोषित की, आईओए ने आपत्ति जताई18 महीने से लगा रहे थे एफिलिएशन की गुहार पिछले 18 महीने से हम आईओए में एफिलिएशन के लिए गुहार लगा रहे हैं। ट्रायल...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2ITMpJQ

Labels: ,

नगालैंड लोकसभा उपचुनाव: PDA उम्मीदवार 20,000 से ज़्यादा वोटों से आगे

<p style="text-align: justify;"><strong>कोहिमा:</strong> नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट पर जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों के मुताबिक सत्तारूढ़ पीपल्स डेमोक्रेटिक अलायंस (पीडीए) के उम्मीदवार तोखेहो येपथोमी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनपीएफ के उम्मीदवार से 20,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के येपथोमी को अब तक 82,192 मत मिले जबकि विपक्षी दल नगा पीपल्स फ्रंट के सी अपोक जामिर को 61,626 मत मिले. पीडीए के मुख्य घटक दल एनडीपीपी और भाजपा हैं जबकि कांग्रेस ने एनपीएफ उम्मीदवार को समर्थन दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि लोकसभा की चार और विधानसभा की नौ सीटों पर 28 मई को हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाने हैं.  वोटों की गिनती जारी है. जिन लोकसभा सीटों पर गिनती चल रही है उनमें में यूपी के कैराना, महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया और पालघर के अलावा नगालैंड की लोकसभा की सीट भी है. वहीं विधानसभा की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आने वाले हैं, उसमें कर्नाटक की राजाराजेश्वरी नगर सीट भी शामिल है.</p>

from india-news https://ift.tt/2IZ1BW3

Labels: ,

INX मीडिया घोटाला मामला: चिदंबरम को हाई कोर्ट ने दी राहत, तीन जुलाई तक गिरफ्तारी पर रोक

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> दिल्ली हाई कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में तीन जुलाई तक गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया. हाई कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को पेश होने का निर्देश दिया. हाई कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पी चिदंबरम की अंतरिम जमानत याचिका पर सीबीआई से भी जवाब मांगा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कल भी मिली थी राहत</strong> आईएनएक्स मीडिया केस में समन से ठीक पहले बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को बड़ी राहत मिली थी. दिल्ली की एक अदालत ने एयरसेल-मैक्सिस सौदा मामले में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">P Chidambaram gets interim protection from arrest by CBI till July 3 in the INX Media Case. <a href="https://t.co/wJ1sE9c02h">pic.twitter.com/wJ1sE9c02h</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1002055276877438976?ref_src=twsrc%5Etfw">May 31, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है मामला?</strong> कार्ति पर 2007 में आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी दिलाने के लिए पैसे लेने का आरोप है. उस वक्त उनके पिता चिदंबरम यूपीए सरकार में वित्तमंत्री थे. सीबीआई ने पिछले साल 15 मई को मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी. सीबीआई का आरोप है कि आईएनएक्स मीडिया को मंजूरी दिलाने में अनियमितताएं बरती गईं और 305 करोड़ रुपये विदेशी निवेश हासिल किया गया. सीबीआई ने शुरू में आरोप लगाया था कि एफआईपीबी मंजूरी को सुविधाजनक बनाने के लिए कार्ति को रिश्वत के रूप में 10 लाख रुपये मिले थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/p-chidambaram-speaks-on-pranab-mukherjee-going-to-rss-event-874248">RSS के कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी के जाने पर चिदंबरम ने कहा- मैं होता तो नहीं जाता</a></strong></p>

from india-news https://ift.tt/2LMv9Uz

Labels: ,

लोकसभा-विधानसभा उपचुनाव: साझा विपक्ष के आगे बीजेपी पस्त? 14 में से 2 सीट पर आगे

<p style="text-align: justify;"><strong>By Election Results:</strong> लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों पर मतों की गिनती जारी है. साढ़े 10 बजे तक की स्थिति पर गौर करें तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए अच्छी खबर नहीं है. उत्तर प्रदेश की कैराना सीट सत्तारूढ़ दल से छिनती दिख रही है. इस सीट पर आरएलडी उम्मीदवार आगे चल रही हैं. बीजेपी के खिलाफ गोलबंदी करते हुए आरएलडी को समाजवादी पार्टी (एसपी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) साथ दे रही है. अब तक के आंकड़ों के मुताबिक कुल 14 में से मात्र दो सीटों पर बीजेपी जीत की ओर बढ़ रही है. हालांकि स्थिति में बदलाव की संभावना है. जानते हैं सभी सीटों का हाल</p> <p style="text-align: justify;"><strong>उत्तर प्रदेश</strong> उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर बीजेपी को झटका लगता दिख रहा है. साढ़े 10 बजे तक के आंकड़ों पर गौर करें तो सूबे की कैराना लोकसभा सीट पर अजित सिंह की पार्टी आरएलडी काफी आगे है. 65 वोटों से आरएलडी उम्मीदवार आगे हैं. वहीं नूरपुर विधानसभा सीट पर 4541 वोटों से समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. दोनों ही सीट बीजेपी के पास थी. अगर यह सीट बीजेपी के हाथों से निकल जाती है तो यह सूबे की राजनीति में पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जाएगा. वहीं विपक्षी दल एक बार फिर उप-चुनाव में जीत के दम पर लोकसभा चुनाव के लिए हुंकार भरेगी. विपक्ष ने गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में बड़े अंतरों से जीत दर्ज की थी</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के फरवरी में निधन के कारण कैराना सीट पर उपचुनाव हुए. इस सीट पर अब उनकी बेटी मृगांका सिंह प्रत्याशी हैं. नूरपुर में बीजेपी प्रत्याशी अवनी सिंह, समाजवादी पार्टी उम्मीदवार नईमुल हसन और लोकदल प्रत्याशी गौहर इकबाल में मुकाबला है। नूरपुर में बीजेपी विधायक लोकेन्द्र सिंह चौहान की सडक दुर्घटना में मौत के कारण उपचुनाव हुए.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/4-lok-sabha-09-assembly-by-election-counting-and-results-live-updates-latest-by-election-result-news-874508"><strong>उपचुनाव परिणाम यहां LIVE देखें</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिहार</strong> बिहार की जोकिहाट सीट पर भी बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को झटका लगता दिख रहा है. इस सीट पर आरजेडी उम्मीदवार 16,299 वोट से आगे. इस सीट पर जेडीयू के उम्मीदवार 27509 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>झारखंड</strong> झारखंड की गोमिया विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार माधवलाल सिंह आगे चल रहे हैं. वहीं आजसू प्रत्यासी डॉ लंबोदर महतो दूसरे स्थान पर हैं. वहीं सिल्ली विधानसभा सीट से जेएमएम आगे चल रही है. आजसू दूसरे स्थान पर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>उत्तराखंड</strong> उत्तराखंड की थराली विधानसभा सीट पर सत्तारूढ़ बीजेपी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस दूसरे स्थान पर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पश्चिम बंगाल</strong> पश्चिम बंगाल की महेशताला सीट पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) उम्मीदवार भारी मतों से आगे चल रहे हैं. टीएमसी के उम्मीदवार करीब 23,687 वोटों से आगे है. वहीं दूसरे स्थान पर बीजेपी और तीसरे स्थान पर वामदल चल रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महाराष्ट्र</strong> महाराष्ट्र की पालघर सीट पर बीजेपी जबकि गोंदिया भंडारा लोकसभा सीट पर ऱाष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) आगे चल रही है. पालघर सीट पर शिवसेना और बीजेपी आमने-सामने थी. दोनों ही सीटों पर बीजेपी का कब्जा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पंजाब</strong> पंजाब की शाहकोट सीट पर कांग्रेस 18000 वोटों से आगे चल रही है</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केरल</strong> केरल की चेंगनुर विधानसभा सीट पर सत्तारूढ सीपीआईएम आगे चल रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कर्नाटक</strong> कर्नाटक की आरआर नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस बड़े अंतरों से आगे चल रही है. इस सीट पर बीजेपी दूसरे और जेडीएस तीसरे स्थान पर है. यह चुनाव दिलचस्प इसलिए है क्योंकि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सत्तारूढ़ है लेकिन चुनाव अलग-अलग होकर लड़ रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मेघालय</strong> मेघालय की एक अमपती विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नागालैंड</strong> नागालैंड की एक मात्र लोकसभा सीटों पर भी काउंटिंग जारी है. इस सीट पर नगा पीपुल्स फ्रंट 11,000 वोटों के साथ आगे चल रही है.</p>

from india-news https://ift.tt/2xw0zf2

Labels: ,

कल 1 पैसे की कमी करने के बाद पेट्रोल के दाम में आज सिर्फ 7 और डीजल के दाम में 5 पैसे की कमी

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong><strong>: </strong>तेल कंपनियों ने आज फिर अपने ग्रहाकों से भद्दा मजाक किया है. कल पेट्रोल और डीजल के दाम में एक पैसे प्रति लीटर कम करने के बाद आज पेट्रोल की कीमत में सात पैसे और डीजल के दाम में 5 पैसे कटौती का एलान किया है. हालांकि, कर्नाटक चुनाव के बाद जब लगातार 16 दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई गईं तो 3.80 रुपये की बढ़ोतरी की गईं यानी रोजाना 12.5 पैसे की बढ़ोतरी की गई, लेकिन दो दिन में महज़ 8 पैसे की कमी की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आज क्या हैं पेट्रोल के दाम</strong><strong>?</strong></p> <p style="text-align: justify;">इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, पेट्रोल में सात पैसे की कमी के बाद आज सुबह दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपए 35 पैसे, कोलकाता में 80 रुपए 98 पैसे, मुंबई में 86 रुपए 16 पैसे और चेन्नई में 81 रुपए 35 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आज क्या हैं डीजल के दाम</strong><strong>?</strong></p> <p style="text-align: justify;">इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में डीजल 69  रुपए 25 पैसे, कोलकाता में 71 रुपए 80 पैसे, मुंबई में 73 रुपए 73 पैसे और चेन्नई में 73 रुपए 12 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कल सिर्फ एक पैसे सस्ता हुआ था पेट्रोल-डीजल</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि कल तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में सिर्फ एक पैसे की कमी की थी. हालांकि कल सुबह पेट्रोल और डीजल 60 पैसे सस्ता कर दिया था. बाद में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा था कि ये एक टाइपिंग मिस्टेक थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मोदी सरकार और तेल कंपनियां ट्रोल हो गईं. सोलह दिन में पेट्रोल के दाम तीन रुपए 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक पैसे की बढ़ोतरी पर खूब उड़ा मजाक</strong></p> <p style="text-align: justify;">जैसे ही तेल कंपनियों ने एलान किया कि पेट्रोल और डीजल के दाम में एक पैसे की कटौती की गई है, इसे लेकर सियासी पारा गरम हो गया, साथ ही सोशल मीडिया पर मोदी सरकार पर खूब तंज कसे गए. मीम बनाए गए और रंग बिरंगे कार्टून की बरसात हो गई. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस बहाने पीएम मोदी पर सीधे अटैक किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जी अगर ये आपके मजाक का तरीका है तो ये बेहद भद्दा मजाक है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वीडियो देखें-</strong> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2kzKBHw" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code></p>

from india-news https://ift.tt/2spRjmU

Labels: ,

INX मीडिया घोटाला: चिदंबरम से आज CBI करेगी पूछताछ, कल एयरसेल-मैक्सिस केस में गिरफ्तारी पर लगी थी रोक

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> आईएनएक्स मीडिया कथित घोटाला मामले में सीबीआई आज पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से दिल्ली स्थित मुख्यालय में पूछताछ करेगी. सीबीआई ने इस मामले में आईएनएक्स के पूर्व मालिकों पीटर और इंद्राणी से पूछताछ के आधार पर तीन दर्जन से ज्यादा सवाल तैयार किये हैं. बुधवार को चिदंबरम ने पूछताछ पर रोक के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन राहत नहीं मिली. लिहाजा चिदबंरम को सीबीआई के सामने आज सुबह 10 बजे पेश होना पड़ेगा. जहां उनसे पूछताछ के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कल मिली थी राहत</strong> आईएनएक्स मीडिया केस में समन से ठीक पहले बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को बड़ी राहत मिली थी. दिल्ली की एक अदालत ने एयरसेल-मैक्सिस सौदा मामले में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चिदंबरम से क्या सवाल किये जाएंगे? </strong>सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, सवालों की जो सूची तैयार की गई है उनमें <a href="http://abpnews.abplive.in/topic/chidambaram"><strong>चिदंबरम</strong></a> से पूछा जायेगा कि इंद्राणी और पीटर को कैसे जानते हैं? विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) एप्रूव्ल के लिए किसने उन्हें एप्रोच किया था? एफआईपीबी द्वारा पहली बार में कितनी रकम का जारी किया गया था? दूसरा एफआईपीबी क्यों जारी करना पड़ा? बिना इजाजत के 300 करोड़ रुपये की रकम विदेश से आने पर मंत्रालय ने क्यों चुप्पी साधी? आयकर विभाग के सवालो के जवाब मंत्रालय ने क्यों नहीं दिए?</p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदबंरम की मुश्किलें यहीं नहीं खत्म हो रही है. सीबीआई के बाद ईडी भी 5 जून को पी चिदबंरम से एयरसेल मैक्सिस घोटाले में पूछताछ करेगा उसके बाद उनके बेटे कार्ति चिदबंरम को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. वहीं सीबीआई ने 28 फरवरी को आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम के बेटे कार्ति को गिरफ्तार किया था. बाद में, उन्हें जमानत दे दी गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है मामला?</strong> कार्ति पर 2007 में आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी दिलाने के लिए पैसे लेने का आरोप है. उस वक्त उनके पिता चिदंबरम यूपीए सरकार में वित्तमंत्री थे. सीबीआई ने पिछले साल 15 मई को मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी. सीबीआई का आरोप है कि आईएनएक्स मीडिया को मंजूरी दिलाने में अनियमितताएं बरती गईं और 305 करोड़ रुपये विदेशी निवेश हासिल किया गया. सीबीआई ने शुरू में आरोप लगाया था कि एफआईपीबी मंजूरी को सुविधाजनक बनाने के लिए कार्ति को रिश्वत के रूप में 10 लाख रुपये मिले थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/p-chidambaram-speaks-on-pranab-mukherjee-going-to-rss-event-874248">RSS के कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी के जाने पर चिदंबरम ने कहा- मैं होता तो नहीं जाता</a></strong></p>

from india-news https://ift.tt/2H7z5vz

Labels: ,

गर्मी का कहर जारी: बूंद-बूंद को तरसा शिमला, बोतल बंद पानी की मांग बढ़ी

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली: </strong>उत्तर भारत सहित देश के कई हिस्सों में गर्मी का कहर जारी है. हिमाचल की राजधानी शिमला में लोग बूंद-बूंद को तरस गए हैं. हालात ये है कि पानी की किल्लत के बाद बोतल बंद पानी की मांग तेजी से बढ़ गई है. मौसम भिाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में मानसून सीजन में 100 फीसदी, मध्य भारत में 99 फीसदी और दक्षिणी प्रायद्वीप में 95 फीसदी और उत्तर भारत में 93 फीसदी बारिश होने की संभावना है.</p> <strong>शिमला में बंद पानी की मांग साठ फीसद तक बढ़ी</strong> शिमला से पिछले 10 दिनों से पानी की लगातर बड़ी किल्लत चल रही है. पानी की इस किल्लत से शहर का हर तबका परेशान है लोग किसी तरह से ड्रमों और गैलन में भरकर पीने के पानी का इंतजाम कर रहे हैं. शिमला आने वाले सैलानी भी परेशान हैं क्योंकि होटल वाले पानी का इंतजाम नहीं करा पा रहे हैं. टैंकर से पानी लेने के लिए लोगों में होड़ मची हुई .यहां पानी की ऐसी किल्लत है कि लोग पानी लेने के लिए दो-दो, तीन-तीन किलोमीटर दूर तक चले जा रहे हैं. हैंडपंप से भी पानी भरने के लिए लोगों की काफी भीड़ है. <p style="text-align: justify;">राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को आंशिक बदली छाई हुई है और शाम को आंधी और हल्की बारिश आने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में बारिश होने की उम्मीद है. बुधवार को यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "यहां देर शाम को हल्की बारिश के साथ आंधी आने और तेज हवाएं चलने की संभावना है."अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 44.4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दक्षिण-पश्चिम मानसून समय से पहले ही केरल पहुंचा</strong></p> <p style="text-align: justify;">देश में इस साल मानसून ने पहले ही दस्तक दिया है और तटीय प्रदेश केरल में झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल मानसून की बरसात बेहतर हो सकती है. विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पूरे देश में इस साल जून से सितंबर के बीच मानसून के दौरान सामान्य बारिश यानी 96 फीसदी से 104 फीसदी के बीच हो सकती है.</p> <p style="text-align: justify;">पिछले साल भारत में 97 फीसदी बारिश हुई थी और मौमस विभाग ने मानसून की बारिश को सामान्य बताया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले साल से बेहतर रहेगा इस साल मानसून : आईएमडी</strong></p> <p style="text-align: justify;">आईएमडी के महानिदेशक के.जे. रमेश ने कहा, "देश में 97 फीसदी बारिश को सामान्य माना जाता है. इसमें चार फीसदी अधिक या कम की संभावना बनी रहती है."उन्होंने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि 2018 में पिछले साल यानी 2017 के मुकाबले अच्छी बारिश होगी." मौसम विभाग के अनुसार आज (बुधवार) दिल्ली में बारिश होने की उम्मीद है.</p> <p style="text-align: justify;">मौसम भिाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में मानसून सीजन में 100 फीसदी, मध्य भारत में 99 फीसदी और दक्षिणी प्रायद्वीप में 95 फीसदी और उत्तर भारत में 93 फीसदी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि जुलाई के दौरान पूरे देश में 101 फीसदी के करीब बारिश हो सकती है, जबकि अगस्त में 94 फीसदी बारिश का अनुमान है.</p> <p style="text-align: justify;">मौसम विभाग का अनुमान विभिन्न चीजों पर आधारित होता है, जिनमें से एक के मुताबिक, मानसून सीजन में चार फीसदी कम या ज्यादा की त्रुटि के साथ देश में 102 फीसदी बरसात हो सकती है.</p> <p style="text-align: justify;">मानसून सामान्य रहने का मतलब बारिश का अनुमान 96 से 104 फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि 104 से 110 फीसदी बारिश को सामान्य से अधिक वर्षा कहते हैं. भारत में 1951 से 2000 के बीच औसत बारिश 89 सेंटीमीटर दर्ज की गई है.</p>

from india-news https://ift.tt/2sld9IR

Labels: ,

उपचुनाव रिजल्ट LIVE: 4 लोकसभा सीटों में से 3 पर BJP पिछड़ी, कैराना में विपक्ष की जीत तय

<strong>उपचुनाव</strong> <strong>रिजल्ट</strong> <strong>2018 LIVE</strong><strong>: </strong>लोकसभा की चार और विधानसभा की नौ सीटों पर 28 मई को हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं.  वोटों की गिनती शुरू जारी है. लोकसभा सीटों में यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर और नगालैंड में भी लोकसभा की सीट है. वहीं विधानसभा की जिन दस सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आएंगे, उसमें कर्नाटक की राजाराजेश्वरी नगर सीट भी शामिल है. नतीजों से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ. <h3 style="text-align: center;"><span style="text-decoration: underline;">By Poll Results LIVE UPDATES</span></h3> <strong>12.05 AM: </strong>अररिया की जोकीहाट विधानसभा सीट पर आरडेडी के शाहनवाज आलम आगे हैं. <strong>12.10 AM: </strong>सिल्ली विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा को लगातार बढ़त मिल रही है. 12वें राउंड में जेएमएम उम्मीदवार सीमा महतो ने अपनी बढ़त और बढ़ाई. कुल 9095 वोटों से आगे हैं. <strong>12.05 AM: </strong>कर्नाटक की आरआर नगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. यहां बीजेपी दूसरे और जेडीएस तीसरे स्थान पर है. <strong>11.50AM: </strong>पश्चिम बंगाल की मेहेशतला सीट से टीएमसी 55581 वोटों से आगे चल रही है. यहां बीजेपी दूसरे और सीपीएम तीसरे नंबर पर है. <strong>11.48 AM: </strong>पंजाब की शाहकोट सीट पर 11 राउंड के बाद कांग्रेस 27049 वोट से आगे चल रही है.<strong> </strong> <strong>11.45 AM: </strong>नागालैंड में बीजेपी की साथी पार्टी एनडीपीपी 14000 वोटों से आगे है. <strong>11.40 AM:  </strong>नूरपुर में 22वां राउंड खत्म होने के बाद समाजवादी पार्टी बहुत आगे. सपा यहां 10,550 वोटों से आगे हो गई है. <strong>11.26 AM: </strong>कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन अब 75 हजार वोटों से आगे हो गई हैं. <strong>11.20 AM: </strong>नागालैंड में अब कांग्रेस आगे हो गई है. यहां से पहले एनडीपीपी आगे चल रही थी. <strong>11.13 AM: </strong>मेघालय की अंपति सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. <strong>11.05 AM: </strong>कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन अब 65 हजार वोटों से आगे हो गई हैं. <strong>10.58 AM: </strong>नूरपुर में 15वें राउंड के बाद समाजवादी पार्टी लगभग 4500 वोटों से आगे चल रही है. छठे राउंड के बाद के ज्यादातर राउंड में लीड घटी हैं. <strong>10.41 AM: </strong>कर्नाटक की आरआर नगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार करीब 50 हजार वोटों से आगे हो गए हैं. यहां बीजेपी दूसरे और जेडीएस तीसरे स्थान पर है. <strong>10.35 AM: </strong>पांच राउंड खत्म होने के बाद कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन अब 55 हजार वोटों से आगे चल रही है. <strong>10.20 AM: </strong>पंजाब की शाहकोट सीट पर 6 राउंड के बाद कांग्रेस 12000 वोट से आगे चल रही है. <strong>10.15 AM: </strong>कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन 35 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. <strong>10.10 AM: </strong>नागालैंड में फिलहाल एनडीपीपी आगे चल रही है. <strong>10.07 AM: </strong>कर्नाटक की आरआर नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुनिरत्ना आगे हैं. ये सीट पहले भी कांग्रेस के ही पास थी. <strong>10.05 AM: </strong>शाम चार बजे तक उपचुनाव रिजल्ट की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. <strong>09.53AM:  </strong>महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया से शरद पवार की एनसीपी आगे हो गई है. पहले इस सीट से बीजेपी आगे चल रही थी. <strong>09.45AM:  </strong>कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन 25 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. कैराना में आरएलडी को कांग्रेस और सपा का समर्थन है. <strong>09.38 AM: </strong>बिहार के अररिया के जोकीहाट विधानसभा सीट से जेडीयू आगे चल रही है. <strong>09.32 AM:  </strong>पालघर सीट से बीजेपी चौथे राउंड के बाद करीब नौ हजार वोटों से आगे चल रही है. <strong>09.25 AM: </strong>महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट से अब बीजेपी आगे चल रही है. यहां शिवसेना तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. <strong>09.20 AM: </strong>कर्नाटक के आरआर नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुनिरत्ना अभी भी आगे चल रही हैं. <strong>09.15 AM: </strong>कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन 12 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. <strong>09.06 AM: </strong>पालघर सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित आगे. <strong>09.03 AM:</strong> पंजाब की शाहकोट सीट पर दो राउंड के बाद कांग्रेस 3300 वोट से आगे. <strong>09.02 AM:</strong> बिहार के अररिया के जोकीहाट विधानसभा सीट से पहले आरजेडी के प्रत्याशी आगे थे अब जेडीयू के आगे हैं. <strong>09.01 AM:</strong> कर्नाटक के आरआर नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुनिरत्ना 4100 वोटों से आगे. दूसरे स्थान पर बीजेपी तो तीसरे स्थान पर है जेडीएस. <strong>09.00 AM:</strong> नूरपुर विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार चार हजार से ज्यादा वोटों से आगे. <strong>08.57 AM:</strong> पश्चिम बंगाल की मेहेशतला सीट पर तीन राउंड की काउंटिंग के बाद टीएमसी उम्मीदवार 14,394 वोटों से आगे. दूसरे स्थान पर वामदल तो तीसरे पर बीजेपी उम्मीदवार हैं. <strong>08.55 AM:</strong> नूरपुर विधानसभा सीट पर दूसरे राउंड की काउंटिंग के बा बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तीन हजार से ज्यादा वोटों से आगे. <strong>08.50 AM: </strong>महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट से कांग्रेस आगे चल रही है. <strong>08.46 AM: </strong>महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट से शिवसेना आगे चल रही है. यहां बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं. <strong>08.41 AM: </strong>बिहार की जोकीहाट सीट से लालू यादव की पार्टी आरजेडी आगे चल रही है. <strong>08.38 AM: </strong>यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट से अब समाजवादी पार्टी आगे हो गई है. पहले इस सीट से बीजेपी आगे चल रही थी. <strong>08.35 AM: </strong>केरल की चेंगानूर विधानसभा सीट से कांग्रेस आगे चल रही है. <strong>08.35 AM: </strong>दस में से तीन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. <strong>08.30 AM: </strong>कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन आगे चल रही हैं. पंजाब की शाहकोट सीट से कांग्रेस आगे चल रही है. <strong>08.20 AM: </strong>नूरपुर विधानसभा सीट से बीजेपी आगे चल रही है. वहीं, पश्चिम बंगाल की मेहेशतला सीट से ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस आगे है. <strong>08.05 AM:</strong> कैराना<strong> </strong>सबसे पहले<strong> </strong>पोस्टल बैलेट पेपर्स की गिनती होगी. गिनती 24 चरणों में होगी. <strong>08.00 AM: </strong>वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. थोड़ी देर बाद पहला रुझान सामने आ जाएगा. <strong>07.40 AM:</strong> सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरु हो जाएगी. <strong>07.35 AM:</strong> कैराना लोकसभा सीट से हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह उम्मीदवार है. मृगांका सिंह का दावा है कि कैराना की जनता ने विकास के नाम पर अपना वोट दिया है और जीत उन्हीं की होगी. <strong>07.30 AM:</strong> महाराष्ट्र की भंडारा गोंदिया सीट से बीजेपी उम्मीदवार हेमंत पटले ने कहा है कि मुझे अपनी जीत पर सौ टका विश्वास है. जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया है. <strong><a href="https://ift.tt/2J3rlg6" target="_blank" rel="noopener noreferrer">विपक्ष Vs मोदी: कैराना, पालघर और भंडारा-गोंदिया सीट पर हुए लोकसभा उपचुनाव के नतीजे आज</a></strong> <strong>किन लोकसभा सीटों के आएंगे नतीजे</strong><strong>?</strong> लोकसभा सीटों में यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों और नागालैंड लोकसभा सीट है. कैराना उपचुनाव में बीजेपी का मुकालबा संयुक्त विपक्ष से है. तो पालघर सीट पर बीजेपी और शिवसेना आमने सामने हैं. कैराना में सीएम योगी की साख दांव पर है तो पालघर और भंडारा गोंदिया सीट पर सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रतिष्ठा दांव पर है. <strong><a href="https://ift.tt/2sqchSI" target="_blank" rel="noopener noreferrer">कर्नाटक की आरआर नगर सीट सहित देश में विधानसभा की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजें आज</a></strong> <strong>किन 10 विधानसभा सीटों के आएंगे नतीजे</strong><strong>?</strong> आज जिन विधानसभा सीटों हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाने हैं उनमें कर्नाटक की राजाराजेश्वरी नगर सीट, उत्तर प्रदेश की नूरपुर सीट, बिहार की जोकीहाट सीट, झारखंड की गोमिया और सिल्ली सीट, केरल की चेंगानूर सीट, मेघालय की अंपति सीट, पंजाब की शाहकोट सीट, उत्तराखंड की थराली सीट और पश्चिम बंगाल की मेहेशतला सीट शामिल हैं. <strong>वीडियो देखें-</strong> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2slmbFY" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from india-news https://ift.tt/2J6pqYl

Labels: ,

कर्नाटक की आरआर नगर सीट सहित देश में विधानसभा की 10 सीटों के उपचुनाव के नतीजे आज

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong><strong>: </strong>कर्नाटक विधानसभा की राजाराजेश्वरी नगर सीट सहित देश के कई राज्यों की विधानसभा की दस सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरु होगी .कर्नाटक की राजाराजेश्वरी नगर सीट पर फर्जी वोटर कार्ड मिलकर के कारण मतदान रद्द हो गया था. इस सीट पर भी 28 मई को वोटिंग हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन 10 विधानसभा सीटों के आएंगे नतीजे</strong><strong>?</strong></p> <p style="text-align: justify;">आज जिन विधानसभा सीटों हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाने हैं उनमें कर्नाटक की राजाराजेश्वरी नगर सीट, उत्तर प्रदेश की नूरपुर सीट, बिहार की जोकीहाट सीट, झारखंड की गोमिया और सिल्ली सीट, केरल की चेंगानूर सीट, मेघालय की अंपति सीट, पंजाब की शाहकोट सीट, उत्तराखंड की थराली सीट और पश्चिम बंगाल की मेहेशतला सीट शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कर्नाटक की राजाराजेश्वरी नगर सीट पर सबकी नजरें</strong></p> <p style="text-align: justify;">कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान फर्जी वोटिंग कार्ड मिलने की शिकायत के कारण राज्य की 224 सीटों के साथ 12 मई को इस सीट पर होने वाला मतदान स्थगित कर दिया गया था. कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस के गठबंधन की सरकार है, लेकिन इस सीट पर कांग्रेस और जेडीएस आमने सामने हैं. जेडीएस से जीएस रामचंद्र, कांग्रेस से मुनीरत्ना और बीजेपी से मुनिराजू गौड़ा उम्मीदवार हैं.</p> <p style="text-align: justify;">कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटे हैं, लेकिन चुनाव में वोट 222 सीटों पर पड़े थे. राजराजेश्वरी नगर सीट और जयनगर सीट पर पर चुनाव स्थगित हो गए थे. इसमें जयनगर सीट पर चुनाव बीजेपी प्रत्याशी की मौत के कारण चुनाव स्थगित हुए थे, वहीं राजराजेश्वरी नगर सीट पर चुनाव फर्जी वोटिंग कार्ड मिलने की शिकायत के कारण टाल दिए गए थे. जयनगर सीट पर 11 जून को वोट डाले जाएंगे.</p> <strong>बाकी विधानसभा सीटों पर क्या है समीकरण?</strong> <strong>नूरपुर-</strong> यूपी के बिजनौर जिले की नूरपुर विधानसभा सीट विधायक लोकेन्द्र सिंह की 21 फरवरी को लखनऊ आते समय एक सड़क दुर्घटना में मौत होने से सीट खाली हुई है. <p style="text-align: justify;"><strong>जोकिहाट-</strong> बिहार में जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में मुख्य मुकाबला आरजेडी और जेडीयू के बीच माना जा रहा है. इस सीट पर जेडीयू को जहां अपनी सीट बचाने की चुनौती है, वहीं आरजेडी के लिए दिवंगत नेता तस्लीमुद्दीन के गढ़ को बचाने की चुनौती है. बिहार में सत्ताधारी जेडीयू के विधायक सरफराज आलम ने इस सीट से इस्तीफा देकर आरजेडी का दामन थाम लिया था और आरजेडी के टिकट पर अररिया के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी.</p> <p style="text-align: justify;">इस सीट पर कुल 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इस सीट पर पिछले चार चुनावों से जेडीयू के प्रत्याशी विजयी होते आ रहे हैं, लेकिन यहां आरजेडी के वरिष्ठ नेता तस्लीमुद्दीन का मजबूत आधार रहा है. तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद खाली हुई अररिया सीट पर सरफराज के सांसद बन जाने के बाद जोकीहाट सीट खाली हो गई थी. आरजेडी ने तस्लीमुद्दीन के छोटे पुत्र शाहनवाज आलम को यहां से प्रत्याशी बनाया है, जबकि उनके सामने जेडीयू ने मुर्शीद आलम को उतारकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गोमिया और सिल्ली-</strong> झारखंड की गोमिया और सिल्ली विधानसभा सीट के दोनों विधायकों को अलग-अलग मामलों में सजा होने की वजह से विधायकी से इस्तीफा देना पड़ा. जिससे अब इन सीट पर चुनाव होगा. गोमिया से विधायक योगेन्द्र प्रसाद को कोयला चोरी में दोषी पाया गया था. जिसमें अदालत ने उन्हें तीन साल की सजा सुनाई थी जबकि सिल्ली विधायक अमित महतो को सीओ के साथ मारपीट के मामले में दोषी पाए जाने पर उन्हें 2 साल के कारावास की सजा सुनाई गयी थी.</p> <p style="text-align: justify;">झारखंड के गोमिया विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जबकि झारखंड के ही सिल्ली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मुख्य मुकाबला पूर्व उप मुख्यमंत्री और एजेएसयू अध्यक्ष सुदेश महतो और सीमा महतो के बीच होगा. सीमा अयोग्य घोषित किये गये विधायक अमित महतो की पत्नी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शाहकोट-</strong> पंजाब के जालंधर जिले के शाहकोट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस सीट पर प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के अलावा मुख्य विपक्षी आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार जोर आजमाइश कर रहे हैं. पिछले साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार अजीत सिंह कोहाड़ ने कांग्रेस के निकटतम प्रतिद्वंद्वी हरदेव सिंह लाडी ऊर्फ लाडी शेरोवालिया को हराया था.</p> <p style="text-align: justify;">इस साल फरवरी में वरिष्ठ शिरोमणि अकाली दल नेता और पंजाब सरकार में मंत्री रह चुके कोहाड़ का निधन हो गया. इस वजह से वहां उप चुनाव कराने की जरूरत पड़ी. कांग्रेस ने एक बार फिर लाडी को मैदान में उतारा है. वहीं शिअद कोहाड़ के बेटे नायब सिंह कोहाड़ को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी ने उप चुनाव के लिए रतन सिंह कक्कड़ कलां को मैदान में उतारा है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महेश्ताला-</strong> पश्चिम बंगाल में महेश्ताला विधानसभा सीट के लिये टीएमसी ने दुलाल दास को उतारा है. उनकी पत्नी और विधायक कस्तूरी दास के निधन के चलते इस सीट पर उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी. बीजेपी ने सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक सुजीत घोष को चुनाव में उतारा है जबकि वाम मोर्चे ने एक स्थानीय नागरिक प्रभात चौधरी को टिकट दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अम्पाती-</strong> मेघालय के अम्पाती सीट के लिये उपचुनाव में मुख्य मुकाबला कांगेस और बीजेपी समर्थित नेशनल पीपुल्स पार्टी के बीच होगा. इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं. मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के इस सीट को छोड़ने के कारण यहां उपचुनाव कराये जा रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीट पर मुकुल संगमा की बेटी मियानी डी शिरा को उतारा है जबकि सत्तारुढ़ मेघायल डेमोक्रेटिक गठबंधन ने क्लेमेंट जी मोमिन को उनके विरुद्ध खड़ा किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पलुस-काडेगांव-</strong> महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पतंगराव कदम के निधन के कारण सांगली की पलुस-काडेगांव विधानसभा सीट भी खाली हुई है जिस वजह से चुनाव हो रहे हैं. कांग्रेस ने पतंगराव कदम के बेटे विश्वजीत कदम को टिकट दिया है. बीजेपी ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेंगन्नूर-</strong> मध्य केरल में पड़ने वाली चेंगन्नूर विधानसभा सीट पर सीपीएम विधायक के के रामचंद्र के निधन की वजह से उपचुनाव हो रहा है. उनका इस साल जनवरी में बीमारी की वजह से निधन हो गया था. इस उपचुनाव के परिणाम को राज्य में पी विजयन नीत एलडीएफ सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत एनडीए सरकार के कामकाज पर जनमत संग्रह के तौर पर देखा जाएगा. मोदी सरकार के बने चार साल हो गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस के लिए भी सीट को जीतना अहम है. यहां जीत का परचम लहराकर कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी सीपीएम से अपनी पारंपरिक सीट वापस छीन सकती है और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर सकती है. इस उपचुनाव की अहम बात यह भी है कि यहां एलडीएफ, यूडीएफ और एनडीए के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. केरल में दशकों से दो ध्रुवी राजनीति होती है.</p> <p style="text-align: justify;">सीपीएम ने पार्टी के अलाप्पुझा के जिला सचिव एस चेरियां को एलडीएफ उम्मीदवार के तौर पर उतारा है जबकि कांग्रेस नेता डी विजय कुमार यूडीएफ के उम्मीदवार है. वहीं बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पी.एस. श्रीधरन पिल्लई एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उन्होंने 2016 के चुनाव में एलडीएफ और यूडीएफ को कड़ी टक्कर दी थी.</p>

from india-news https://ift.tt/2IYAnPu

Labels: ,

विपक्ष Vs मोदी:  कैराना, पालघर और भंडारा-गोंदिया सीट पर हुए लोकसभा उपचुनाव के नतीजे आज

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong>: देश में लोकसभा की चार सीटों पर 28 मई को हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरु होगी. लोकसभा सीटों में यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों और नागालैंड लोकसभा सीट है.</p> <p style="text-align: justify;">कैराना उपचुनाव में बीजेपी का मुकालबा संयुक्त विपक्ष से है. तो पालघर सीट पर बीजेपी और शिवसेना आमने सामने हैं. कैराना में सीएम योगी की साख दांव पर है तो पालघर और भंडारा गोंदिया सीट पर सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रतिष्ठा दांव पर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैराना में विपक्ष की टक्कर मोदी से</strong></p> <p style="text-align: justify;">कैराना में बीजेपी का मुकालबा संयुक्त विपक्ष से है. बीजेपी सांसद हुकूम सिंह की मृत्यु हो जाने के चलते इस सीट पर चुनाव हो रहा है. उनकी बेटी मृगांका सिंह उपचुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार हैं. उनका सीधा मुकाबला राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन से है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी तबस्सुम का समर्थन कर रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भंडारा-गोंदिया का चुनावी गणित</strong></p> <p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया से बीजेपी सांसद नाना पटोले ने संसद और पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था और इस साल की शुरूआत में कांग्रेस में शामिल हो गये थे. इस वजह से इस यह सीट खाली हुई थी. भंडारा-गोंदिया सीट से 18 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के हेमंत पटले और एनसीपी के मधुकर कुकडे के बीच है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र मोरगाव अर्जुनी तालुका में दोपहर 3 बजे तक ही वोटिंग होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पालघर का चुनावी गणित</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी के वर्तमान सांसद चिंतामन वांगा के इस साल जनवरी में निधन के बाद महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट में उपचुनाव कराया जा रहा है. शिवसेना ने जहां बीजेपी के दिवंगत सांसद चिंतामन वांगा के बेटे श्रीनिवास वांगा को पालघर से मैदान में उतारा है वहीं बीजेपी ने हाल ही कांग्रेस छोड़ कर पार्टी में आने वाले राजेन्द्र गावित को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस दामोदर शिंगडा मैदान मे है. पालघर से सात प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पालघर में भाजपा और शिवसेना आमने-सामने है वहीं कांग्रेस और एनसीपी के बीच उपचुनाव के लिए गठबंधन बना हुआ है. वोटिंग सुबह 7 बजे से 6 बजे तक होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नागालैण्ड का चुनावी गणित</strong></p> <p style="text-align: justify;">नागालैंड में लोकसभा की एक सीट के लिये उपचुनाव होंगे. फरवरी में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के नेता नेफ्यू रियो के लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. रियो अब प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. नागालैंड में प्रमुख घटक बीजेपी और एनडीपीपी की सहयोगी पीडीए ने इस सीट पर पूर्व मंत्री तोखेहो येपथेमी को उतारा है. कांग्रेस एनपीएफ उम्मीदवार सी अपोक जमीर को समर्थन कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्यों अहम हैं उपचुनाव के नतीजे</strong><strong>?</strong></p> <p style="text-align: justify;">कर्नाटक में सत्ता हाथ से निकलने के बाद बीजेपी के लिए बड़ी परीक्षा है. लोकसभा उपचुनाव बीजेपी हारी तो उसके लिए बड़ा झटका होगा. पहले चारों सीटें एनडीए के पास थी. अगर विपक्ष जीता तो उसके लिए 2019 के चुनाव से पहले जीत संजीवनी की तरह काम करेगी. यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर संयुक्त विपक्ष की ताकत पता चलेगी. वहीं, महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट पर शिवसेना की ताकत पता चलेगी.</p>

from india-news https://ift.tt/2J3rlg6

Labels: ,

वायरल सच: आधार लिंक के लिए बैंक कर्मचारियों को तुगलकी फरमान जारी किया गया है?

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> सोशल मीडिया पर हर रोज कई फोटो, वीडियो और मैसेज वायरल होते हैं. वायरल हो रहे इन फोटो, वीडियो और मैसेज के जरिए कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं. ऐसा ही एक दावा सोशल मीडिया पर सनसनी बढ़ा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर दावा है कि यूको बैंक की तरफ से आधार लिंक के लिए तुगलकी फरमान जारी किया गया है. फरमान के मुताबिक एक दिन में बैंक खातों से लगभग 16 आधार लिंक होने चाहिए और अगर नहीं हुए तो सजा भी मिलेगी.</p> <p style="text-align: justify;">वायरल चिट्ठी में सबसे ऊपर यूको बैंक का नाम और मुहर है. उसके नीचे छपी तारीख के मुताबिक ये चिट्ठी 25 मई 2018 को जारी हुई है. चिट्ठी उप अंचल प्रबंधक यानि डिप्टी जोनल मैनेजर की तरफ से यूको बैंक के शाखा प्रबन्धक यानि ब्रांच मैनेजर को लिखी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या लिखा है वायरल हो रही चिट्ठी में?</strong> वायरल चिट्ठी में सबसे ऊपर विषय- आधार एनरोलमेंट के संदर्भ में लिखा है. इसके बाद लिखा है, ''आपको निर्देश दिया जाता है आप प्रतिदिन (16) आधार एनरोलमेन्ट का लक्ष्य अवश्य पूर्ण करें, अन्यथा UIDAI द्वारा लगाया जाने वाला दंड/ जुर्माना आपके वेतन से वसूला जाएगा. इसके साथ प्रतिदिन (16) सोलह आधार एनरोलमेन्ट का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर ऑपरेटर की फिनेकल आईडी (FINACLE ID) भी बंद कर दी जाएगी. निर्देश का पालन अवश्य करें.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एबीपी न्यूज़ ने की वायरल चिट्ठी की पड़ताल</strong> चिट्ठी की पड़ताल के लिए एबीपी न्यूज़ ने जोधपुर के पाल लिंक रोड में स्थित यूको बैंक कार्यालय से संपर्क किया. यूको बैंक के डिप्टी जोनल मैनेजर केसी कालरा, ''वायरल चिट्ठी सही है, इसे हमारे कार्यालय से जारी किया गया है. दिशा निर्देश के अनुसार हर दिन 16 का औसत होना चाहिए, प्रधान कार्यालय से मिले दिशा-निर्देश आगे बढ़ाते हैं.''</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने ये भी साफ किया कि वायरल चिट्ठी में लिखा एनरोलमेन्ट शब्द भ्रम फैला रहा है. 16 आधार कार्ड को अपडेट करने का लेकर लक्ष्य दिया है. ये आदेश सिर्फ यूको बैंक के लिए नहीं है बल्कि सरकार की तरफ से आधार के लिए चिन्हित सभी बैंकों के लिए है.</p> <p style="text-align: justify;">आदेश की वजह बताई गयी कि प्रधान कार्यालय को आधार केंद्र में काम कर रहे कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत मिल रही थी. यही वजह कि बैंक प्रबंधन ने ये आदेश निकाला.</p> <p style="text-align: justify;">हमारी पड़ताल में यूको बैंक की तरफ से चिट्ठी जारी हुई ये सच है. आपको बता दें कि ये चिट्ठी आधार लिंक करने के लिए जारी नहीं हुई है बल्कि इसमें आधार अपडेट और नए आधार बनाने का लक्ष्य दिया गया है.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2JjlZ3M" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe> </code>

from india-news https://ift.tt/2L8HoKg

Labels: ,

आईएनएक्स मीडिया मामलाः CBI कल पी चिदंबरम से करेगी पूछताछ

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> आईएनएक्स मीडिया एफआईपीबी घोटाले मामले में सीबीआई गुरूवार को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से दिल्ली स्थित मुख्यालय में पूछताछ करेगी. सीबीआई ने इस मामले में आईएनएक्स के पूर्व मालिकों पीटर और इंद्राणी से पूछताछ के आधार पर तीन दर्जन से ज्यादा सवाल तैयार किए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">आईएनएक्स मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने 31 मई को सुबह 10 बजे पेश होने का नोटिस जारी किया है. चिदंबरम के वकील इस मामले को लेकर बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट भी गए लेकिन उन्हें फिलहाल इस नोटिस से कोई राहत नही मिली है. लिहाजा चिदबंरम को सीबीआई के सामने पेश होना पड़ेगा जहा उनसे पूछताछ के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है.</p> <p style="text-align: justify;">सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सवालों की जो सूची तैयार की गई है उनमें चिदंबरम से पूछा जायेगा कि वो इंद्राणी और पीटर को कैसे जानते है? एफआईपीबी एप्रूवल के लिए किसने उन्हें किसने एप्रोच किया था और पहली बार में एफआईपीबी कितनी रकम का जारी किया गया था. दूसरा एफआईपीबी क्यों जारी करना पड़ा और बिना इजाजत के 300 करोड रुपये की रकम विदेश से आने पर मंत्रालय ने चुप्पी क्यों साधी और आयकर विभाग के सवालों के जवाब मंत्रालय ने क्यों नही दिए.</p> <p style="text-align: justify;">चिदबंरम परिवार की भी मुश्किलें अभी खत्म नही हुई है सीबीआई के बाद ईडी भी 5 जून को पी चिदबंरम से एय़रसेल मैक्सिस घोटाले में पूछताछ करेगा उसके बाद कार्ती चिदबंरम को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2spmiQ8" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>एयरसेल-मैक्सिस डील घोटाला: चिदंबरम की गिरफ्तारी पर दिल्ली की कोर्ट ने लगाई रोक</strong></a> </p>

from india-news https://ift.tt/2L8pDKS

Labels: ,

पेट्रोलियम पदार्थ पर लगे टैक्स से एक दिन में केंद्र के खाते में 665 करोड़, राज्यों की झोली में 456 करोड़ की कमाई

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> 16 दिन लगातार बढ़ने तके बाद पेट्रोल की कीमतों में आज सुबह एक पैसे की कमी हुई. इस कमी के बाद विपक्ष एक मोदी सरकार पर पहले से ज्यादा हमलावर हो गया है. वक्त की नजाकत को समझते हुए केरल की वामपंथी सरकार ने भी दांव चल दिया. सीएम पिनारई विजयन ने ऐलान किया कि केरल में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक रुपये कटौती का एलान किया.</p> <p style="text-align: justify;">इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या अन्य राज्यों में भी कटौती होगी? इस वक्त देश में 21 राज्यों में बीजेपी की सरकार है. पिनाराई विजयन ने एक रुपये की कटौती करके सीधे तौर पर बीजेपी को चुनौती दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टैक्स से किसकी कितनी कमाई?</strong> बड़ा सवाल है कि आखिर राज्य सरकारें पेट्रोल डीजल के दाम क्यों नहीं कम कर रहीं? केंद्र सरकार जहां पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज़ ड्यूटी लगाती है वहीं राज्य सरकारें वैट लगाती हैं. एक दिन में पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज ड्यूटी भर से केंद्र सरकार के खजाने में 665 करोड़ रुपए आ जाते हैं. राज्य सरकारों को वैट से 456 करोड़ की कमाई होती है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं पेट्रोलियम कंपनियों को एक दिन में पेट्रोल-डीजल बेचने से 120 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा होता है. बीते पांच दिन में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में पांच डॉलर प्रति बैरल की कमी आ चुकी है. लगातार बढ़ते दामों में आम जनता को सिर्फ एक पैसे की राहत ही मिली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पेट्रोल पर आप कितना टैक्स देते हैं?</strong> देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल का भाव 78.42 पैसे हैं. डीलर इस पेट्रोल को 38.63 रुपये में खरीदता है, इसके बाद 3.64 रुपये का कमीशन लगता है. केंद्र सरकार 19.48 रुपये एक्साइज़ ड्यूटी लगाती है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल पर 16.67 रुपये का वैट लगता है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल खरीदने पर आप 39.79 रुपये टैक्स देते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किस राज्य में कितना टैक्स? <a href="http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/30222721/tax-1.jpg"><img class="alignnone size-full wp-image-874450" src="https://ift.tt/2IYT2Xu" alt="" width="377" height="422" /> </a><a href="http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/30222749/tax-2.jpg"><img class="alignnone size-full wp-image-874451" src="https://ift.tt/2LJTrPd" alt="" width="380" height="448" /></a></strong></p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2xsO4AP" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe> </code>

from india-news https://ift.tt/2LJTtqj

Labels: ,

वायरल सच: क्या ट्रेन में शौचालय के पानी से बर्तनों की सफाई हो रही है?

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> सोशल मीडिया पर हर रोज कई फोटो, वीडियो और मैसेज वायरल होते हैं. वायरल हो रहे इन फोटो, वीडियो और मैसेज के जरिए कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं. ऐसा ही एक दावा सोशल मीडिया पर सनसनी बढ़ा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ट्रेन के शौचालय की तस्वीर दिखाई जा रही है जिसमें खाना बनाने के बर्तन धोए जा रहे हैं. दावे के मुताबिक ये वीडियो उस वक्त का है जब एक रेल यात्री बेंगलूरु से बठिंडा के लिए संपर्क क्रांति ट्रेन से सफर कर रहा था. यात्री ये देखकर दंग रह गया कि टॉयलेट शीट पर खड़े होकर बर्तनों की सफाई का काम चल रहा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स ने क्या लिखा?</strong> हंस वर्मा नाम के शख्स ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, ''दोस्तों 21 मई को मैं बेंगलुरू से बठिंडा वापस आ रहा हूं. अभी भी ट्रेन में ही हूं, ट्रेन में गदंगी वाला खाना मिलता है इसके बहुत वीडियो देखे पर आज अपनी आंखों से देखा कि ट्रेन में खाने-पीने के बर्तन किस तरीके से साफ किए जा रहे हैं और उसमें ही खाना बनेगा. कभी भी ट्रेन में मत खाइएगा.'' हंस वर्मा ने सबूत के तौर पर टिकट भी अटैच कर दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एबीपी न्यूज़ ने की दावे की पड़ताल</strong> एबीपी न्यूज़ ने रेलवे में सूचना एवं प्रसार विभाग के निदेशक वेद प्रकाश से वायरल वीडियो को लेकर सवाल किया. वेद प्रकाश ने वीडियो का एक दूसरा ही पहलू बताया. वेद प्रकाश ने कहा, ''(ये 21 मई की कर्नाटक संपर्क क्रांति ट्रेन की बिलासपुर और नागपुर के बीच घटना है. जिसने वीडियो लोड किया बर्तन धोने वाले उनके सहयात्री हैं, ये वो लोग जो एक बड़े ग्रुप के साथ आए थे. वो ग्रुप के लिए खाना खुद लेकर आए थे.''</p> <p style="text-align: justify;">वेद प्रकाश ने आगे बताया, ''जब उन लोगों ने खाना खा लिया तो बर्तन धोने लगे. बर्तन धोने वाला शख्स पैंट्री कार का नहीं है. बर्तन धोने वाला शख्स लुंगी, चेक शर्ट और चमड़े की चप्पल पहने हुए था.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हंस वर्मा ने ऐसा दावा क्यों किया?</strong> एबीपी न्यूज़ ने हंस वर्मा से 48 घंटों तक संपर्क करने की कोशिश की. हंस वर्मा बार-बार अलग-अलग समय देते रहे और आखिर में उन्होंने हमारा फोन उठाना ही बंद कर दिया. इसलिए उनका पक्ष नहीं मिल पाया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हमारी पड़ताल में ट्रेन में शौचालय के पानी से पैंट्री के बर्तनों की सफाई का दावा झूठा साबित हुआ है.</strong></p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2JgEeH6" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe> </code>

from india-news https://ift.tt/2L9UaIl

Labels: ,

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की शराब वाली तस्वीर का वायरल सच

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> सोशल मीडिया पर एक वायरल तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि ये उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शराब पी रहे हैं. एक मुख्यमंत्री अपनी निजी जिंदगी में क्या करते हैं इस पर हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते. लेकिन जिस तरह से इस फोटो के जरिए उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बारे में दावा किया जा रहा है उसकी सच्चाई जानना बेहद जरूरी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एबीपी न्यूज़ ने की वायरल तस्वीर की पड़ताल</strong> पड़ताल में पता चला कि इस तस्वीर को लेकर उत्तराखंड में भी काफी विवाद हो रहा है. ये तस्वीर उत्तराखंड के सीएम की नहीं बल्कि देहरादून के इंद्रप्रस्थ मोहल्ले में रहने वाले सत्य सिंह रावत की है.</p> <p style="text-align: justify;">68 साल के सत्य सिंह रावत सीआईएसएफ से रिटायर्ड हैं. हम सत्य सिंह रावत से मिलने पहुंचे तो उन्होंने हमें बताया कि ये तस्वीर एक विवाह समारोह के दौरान 18 अप्रैल 2018 को खींची गई है, जिसमें वो अपने घर में अपने दोस्तों के साथ मौजूद हैं.</p> <p style="text-align: justify;">सत्य सिंह रावत का चेहरा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत से मिलता है. इसी का फायदा उठाकर तस्वीर को वायरल कर दिया गया. इसलिए हमारी पड़ताल में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की शराब पीने वाली तस्वीर का दावा झूठा साबित हुआ है.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2LIJDoC" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe> </code>

from india-news https://ift.tt/2J2tCZ5

Labels: ,

मैं पीएम पद की दौड़ से बाहर, 2019 में अहम भूमिका निभाएगी टीडीपी: चंद्रबाबू नायडू

<p style="text-align: justify;"><strong>विजयवाड़ा:</strong> आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू का कहना है कि 2019 में जब क्षेत्रीय दल केंद्र में सरकार गठन के लिए साथ आएंगे तो तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) की अहम भूमिका होगी. लेकिन उन्होंने खुद को प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर बताया. टीडीपी प्रमुख कल देर रात पत्रकारों के बातचीत के दौरान बीजेपी पर काफी हमलावर रहे. दूसरी तरफ, उन्होंने इस सवाल के जवाब को टाल दिया कि क्या क्षेत्रीय दल जरुरत पड़ने पर कांग्रेस का समर्थन लेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">नायडू ने टीडीपी के वार्षिक सम्मेलन महानाडू के समापन पर मीडिया से कहा, ‘‘बीजेपी पिछले दरवाजे से एंट्री करने वाली पार्टी है. उसके पास रिमोट है जिससे वह अपनी कठपुतलियों को नियंत्रित करती है.’’ वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या बीजेपी टीडीपी की पहली दुश्मन बन गयी है.</p> <p style="text-align: justify;">टीडीपी प्रमुख ने कहा, ‘‘बीजेपी ने घोषणा की कि कर्नाटक दक्षिण भारत के लिए दरवाजा है. यह गलत कथन है. अब आप पिछले दरवाजे से प्रवेश करना चाहते हैं. आपको इसका अहसास कर लेना चाहिए था... उन्हें आंध्रप्रदेश का समर्थन करना चाहिए था.’’</p> <p style="text-align: justify;">आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य दर्जा देने के विषय पर इसी साल की शुरुआत में बीजेपी नीत एनडीए से बाहर आ चुकी टीडीपी के प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी 2019 में दिल्ली में सरकार के गठन में निर्णायक भूमिका निभाएगी. लेकिन उनकी प्रधानमंत्री पद की कोई आकांक्षा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘मेरी प्रधानमंत्री पद की कोई आकांक्षा नहीं है. अतीत में मुझे दो बार इस पद की पेशकश की गयी.’’</p> <p style="text-align: justify;">उनका इशारा 1996 और 1997 के प्रकरणों की ओर था जब क्रमश: देवेगौड़ा और आई के गुजराल देश के प्रधानमंत्री बने थे. नायडू ने कहा, ‘‘मैं बस आंध्र का विकास करना चाहता हूं.’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या क्षेत्रीय दल जरुरत पड़ने पर कांग्रेस का समर्थन लेंगे, तो उन्होंने कहा, ‘‘ये सारी बातें समय पर निर्भर करेगा. फिलहाल मैं कोई भ्रम नहीं पैदा करना चाहता.’’</p> <p style="text-align: justify;">अमरावती के लिए केंद्र की राशि पर कोई उपयोग प्रमाण पत्र नहीं जारी करने पर नायडू ने कहा, ‘‘शाह बस एक दल के अध्यक्ष हैं. वह किस हैसियत से हमसे सवाल कर रहे हैं. संबंधित केंद्रीय मंत्री अमरावती आकर काम की समीक्षा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री आकर देख सकते हैं कि हम क्या कर रहे हैं.’’</p>

from india-news https://ift.tt/2IYyK06

Labels: ,

ड्रैगन के डर ने 'गरुड़' को किया भारत के करीब

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> एशियाई मोहल्ले में चीन के बढ़ते रुबाब ने कई बिखरे पड़ोसियों को भी करीब ला दिया है. अब इसे चीनी दखल को लेकर दक्षिण पूर्व एशियाई कुनबे में बढ़ती बेचैनी का असर कहिए या फिर संतुलन साधने की रणनीति, इंडोनेशिया और भारत ने अपने रिश्तों को रणनीतिक साझेदारी में बदलने का फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के बीच बुधवार को जकार्ता में हुई शिखर वार्ता के बाद दोनों देशों ने संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी में बदलने का एलान किया. दोनों नेताओं ने वार्षिक शिखर वार्ता की परंपरा शुरू करने पर भी सहमति जताई.</p> <p style="text-align: justify;">मोदी-विडोडो वार्ता का सबसे महत्वपूर्ण पहलू रहा दोनों देशों के बीच हुआ नया रक्षा सहयोग समझौता. इसके तहत भारत और इंडोनेशिया ने समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने, सैन्य साजो-सामान के साझा विकास व उत्पादन तथा क्षमता विस्तार के लिए मिलकर काम करने का फैसला किया. इस कड़ी में दोनों नेताओं ने इंडोनेशिया की कंपनी पीटी पिंडाड और आर्मर्ड प्लेट बनाने वाली भारतीय कंपनी भुखनवल इंडस्ट्रीज़ के बीच हुए करार का स्वागत किया. साथ ही पीटी पिंडाड और टाटा मोटर्स के बीच चल रहे सहयोग पर भी संतोष जताया.</p> <p style="text-align: justify;">दोनों देशों की रक्षा सेनाओं के बीच बेहतर टॉमेलव समझ के लिए भारत और इंडोनेशिया जल्द ही संयुक्त नौसैनिक और वायुसेना अभ्यास भी करेंगे. द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भारत और इंडोनेशिया आतंकवाद, आतंकी वित्तपोषण, तस्करी, अवैध हथियारों और साइबर अपराधों के खिलाफ मिलकर काम करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">इंडोनेशिया और भारत के बीच बढ़ते सामरिक सहयोग को हिन्द-प्रशांत इलाके में चीन के बढ़ते रुबाब से मुकाबले की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. इंडोनेशिया में चीन के बढ़ते प्रभाव को लेकर स्थानीय स्तर पर चिंताएं बढ़ी है. ऐसे में दक्षिण पूर्व एशिया का सबसे बड़ा मुल्क इंडोनेशिया, भारत के साथ करीबी साझेदारी बढ़ाकर संतुलन बनाने की जुगत में है. वहीं भारत की कोशिश भी हिन्द महासागर के इस करीबी पड़ोसी के साथ संबंधों को मजबूत कर इलाके में अपनी पैठ मजबूत करने की है.</p> <p style="text-align: justify;">द्विपक्षीय शिखर वार्ता के बाद जारी साझा बयान में दोनों देशों ने चीन का नाम लिए बिना समुद्री सीमा निर्धारण के लिए संयुक्त राष्ट्र नियमों को आधार मानने पर ज़ोर दिया. ज़ाहिर तैऊर पर इशारा दक्षिण चीन सागर के विवाद की ओर था जिसमें चीन अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले के बावजूद UN नियमों को ठेंगा दिखा रहा है. हिन्द प्रशांत क्षेत्र में समान-विचार-साझेदारी मजबूत करने के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया त्रिपक्षीय रणनीतिक वार्ता का आयोजन नवम्बर 2018 में करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">मोदी-विडोडो वार्ता के दौरान रक्षा के अलावा आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर भी बात हुई. दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक सहयोग सामझौते को जल्द पूरा कर लागू करने का सकंल्प जताया. दोनों मुल्कों के बीच इंडोनेशिया के सबांग द्वीप के बंदरगाह को विकसित करने के लिए एक संयुक्त कार्यदल भी बनाया है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2J1bQFs" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>इंडोनेशिया: पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को किया संबोधित, कहा- दुनिया में बढ़ा भारत का मान</strong></a></p>

from india-news https://ift.tt/2xqZm8O

Labels: ,

मोदी भारी या एकजुट विपक्ष, 2019 से पहले कल कैराना, पालघर और भंडारा-गोंदिया से खुलेगी किस्मत

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> लोकसभा की 4 और विधानसभा की 9 सीटों पर 28 मई को हुए उपचुनाव के लिए कल वोटों की गिनती होगी. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरु होगी. लोकसभा सीटों में यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर व नगालैंड की सीट है. इसके साथ ही कर्नाटक की राजाराजेश्वरी नगर सीट पर फर्जी वोटर कार्ड मिलकर के कारण मतदान रद्द हो गया था. इस सीट पर भी 28 मई को वोटिंग हुई थी. राजाराजेश्वरी नगर सीट का नजीता भी कल ही घोषित किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैराना का चुनावी गणित-</strong> कैराना उपचुनाव में बीजेपी का मुकालबा संयुक्त विपक्ष से है. बीजेपी सांसद हुकूम सिंह की मृत्यु हो जाने के चलते इस सीट पर चुनाव हो रहा है. उनकी बेटी मृगांका सिंह उपचुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार हैं. उनका सीधा मुकाबला राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन से है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी तबस्सुम का समर्थन कर रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भंडारा-गोंदिया का चुनावी गणित-</strong> महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया से बीजेपी सांसद नाना पटोले ने संसद और पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था और इस साल की शुरूआत में कांग्रेस में शामिल हो गये थे. इस वजह से इस यह सीट खाली हुई थी. भंडारा-गोंदिया सीट से 18 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के हेमंत पटले और एनसीपी के मधुकर कुकडे के बीच है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र मोरगाव अर्जुनी तालुका में दोपहर 3 बजे तक ही वोटिंग होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पालघर का चुनावी गणित-</strong> बीजेपी के वर्तमान सांसद चिंतामन वांगा के इस साल जनवरी में निधन के बाद महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट में उपचुनाव कराया जा रहा है. शिवसेना ने जहां बीजेपी के दिवंगत सांसद चिंतामन वांगा के बेटे श्रीनिवास वांगा को पालघर से मैदान में उतारा है वहीं बीजेपी ने हाल ही कांग्रेस छोड़ कर पार्टी में आने वाले राजेन्द्र गावित को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस दामोदर शिंगडा मैदान मे है. पालघर से सात प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पालघर में भाजपा और शिवसेना आमने-सामने है वहीं कांग्रेस और एनसीपी के बीच उपचुनाव के लिए गठबंधन बना हुआ है. वोटिंग सुबह 7 बजे से 6 बजे तक होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नागालैण्ड का चुनावी गणित-</strong> नागालैंड में लोकसभा की एक सीट के लिये उपचुनाव होंगे. फरवरी में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के नेता नेफ्यू रियो के लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. रियो अब प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. नागालैंड में प्रमुख घटक बीजेपी और एनडीपीपी की सहयोगी पीडीए ने इस सीट पर पूर्व मंत्री तोखेहो येपथेमी को उतारा है. कांग्रेस एनपीएफ उम्मीदवार सी अपोक जमीर को समर्थन कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विधानसभा सीटों पर क्या है समीकरण?</strong> <strong>नूरपुर-</strong> यूपी के बिजनौर जिले की नूरपुर विधानसभा सीट विधायक लोकेन्द्र सिंह की 21 फरवरी को लखनऊ आते समय एक सड़क दुर्घटना में मौत होने से सीट खाली हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जोकिहाट-</strong> बिहार में जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में मुख्य मुकाबला आरजेडी और जेडीयू के बीच माना जा रहा है. इस सीट पर जेडीयू को जहां अपनी सीट बचाने की चुनौती है, वहीं आरजेडी के लिए दिवंगत नेता तस्लीमुद्दीन के गढ़ को बचाने की चुनौती है. बिहार में सत्ताधारी जेडीयू के विधायक सरफराज आलम ने इस सीट से इस्तीफा देकर आरजेडी का दामन थाम लिया था और आरजेडी के टिकट पर अररिया के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी.</p> <p style="text-align: justify;">इस सीट पर कुल 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इस सीट पर पिछले चार चुनावों से जेडीयू के प्रत्याशी विजयी होते आ रहे हैं, लेकिन यहां आरजेडी के वरिष्ठ नेता तस्लीमुद्दीन का मजबूत आधार रहा है. तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद खाली हुई अररिया सीट पर सरफराज के सांसद बन जाने के बाद जोकीहाट सीट खाली हो गई थी. आरजेडी ने तस्लीमुद्दीन के छोटे पुत्र शाहनवाज आलम को यहां से प्रत्याशी बनाया है, जबकि उनके सामने जेडीयू ने मुर्शीद आलम को उतारकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गोमिया और सिल्ली-</strong> झारखंड की गोमिया और सिल्ली विधानसभा सीट के दोनों विधायकों को अलग-अलग मामलों में सजा होने की वजह से विधायकी से इस्तीफा देना पड़ा. जिससे अब इन सीट पर चुनाव होगा. गोमिया से विधायक योगेन्द्र प्रसाद को कोयला चोरी में दोषी पाया गया था. जिसमें अदालत ने उन्हें तीन साल की सजा सुनाई थी जबकि सिल्ली विधायक अमित महतो को सीओ के साथ मारपीट के मामले में दोषी पाए जाने पर उन्हें 2 साल के कारावास की सजा सुनाई गयी थी.</p> <p style="text-align: justify;">झारखंड के गोमिया विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जबकि झारखंड के ही सिल्ली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मुख्य मुकाबला पूर्व उप मुख्यमंत्री और एजेएसयू अध्यक्ष सुदेश महतो और सीमा महतो के बीच होगा. सीमा अयोग्य घोषित किये गये विधायक अमित महतो की पत्नी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शाहकोट-</strong> पंजाब के जालंधर जिले के शाहकोट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस सीट पर प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के अलावा मुख्य विपक्षी आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार जोर आजमाइश कर रहे हैं. पिछले साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार अजीत सिंह कोहाड़ ने कांग्रेस के निकटतम प्रतिद्वंद्वी हरदेव सिंह लाडी ऊर्फ लाडी शेरोवालिया को हराया था.</p> <p style="text-align: justify;">इस साल फरवरी में वरिष्ठ शिरोमणि अकाली दल नेता और पंजाब सरकार में मंत्री रह चुके कोहाड़ का निधन हो गया. इस वजह से वहां उप चुनाव कराने की जरूरत पड़ी. कांग्रेस ने एक बार फिर लाडी को मैदान में उतारा है. वहीं शिअद कोहाड़ के बेटे नायब सिंह कोहाड़ को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी ने उप चुनाव के लिए रतन सिंह कक्कड़ कलां को मैदान में उतारा है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महेश्ताला-</strong> पश्चिम बंगाल में महेश्ताला विधानसभा सीट के लिये टीएमसी ने दुलाल दास को उतारा है. उनकी पत्नी और विधायक कस्तूरी दास के निधन के चलते इस सीट पर उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी. बीजेपी ने सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक सुजीत घोष को चुनाव में उतारा है जबकि वाम मोर्चे ने एक स्थानीय नागरिक प्रभात चौधरी को टिकट दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अम्पाती-</strong> मेघालय के अम्पाती सीट के लिये उपचुनाव में मुख्य मुकाबला कांगेस और बीजेपी समर्थित नेशनल पीपुल्स पार्टी के बीच होगा. इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं. मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के इस सीट को छोड़ने के कारण यहां उपचुनाव कराये जा रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीट पर मुकुल संगमा की बेटी मियानी डी शिरा को उतारा है जबकि सत्तारुढ़ मेघायल डेमोक्रेटिक गठबंधन ने क्लेमेंट जी मोमिन को उनके विरुद्ध खड़ा किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पलुस-काडेगांव-</strong> महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पतंगराव कदम के निधन के कारण सांगली की पलुस-काडेगांव विधानसभा सीट भी खाली हुई है जिस वजह से चुनाव हो रहे हैं. कांग्रेस ने पतंगराव कदम के बेटे विश्वजीत कदम को टिकट दिया है. बीजेपी ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेंगन्नूर-</strong> मध्य केरल में पड़ने वाली चेंगन्नूर विधानसभा सीट पर सीपीएम विधायक के के रामचंद्र के निधन की वजह से उपचुनाव हो रहा है. उनका इस साल जनवरी में बीमारी की वजह से निधन हो गया था. इस उपचुनाव के परिणाम को राज्य में पी विजयन नीत एलडीएफ सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत एनडीए सरकार के कामकाज पर जनमत संग्रह के तौर पर देखा जाएगा. मोदी सरकार के बने चार साल हो गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस के लिए भी सीट को जीतना अहम है. यहां जीत का परचम लहराकर कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी सीपीएम से अपनी पारंपरिक सीट वापस छीन सकती है और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर सकती है. इस उपचुनाव की अहम बात यह भी है कि यहां एलडीएफ, यूडीएफ और एनडीए के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. केरल में दशकों से दो ध्रुवी राजनीति होती है.</p> <p style="text-align: justify;">सीपीएम ने पार्टी के अलाप्पुझा के जिला सचिव एस चेरियां को एलडीएफ उम्मीदवार के तौर पर उतारा है जबकि कांग्रेस नेता डी विजय कुमार यूडीएफ के उम्मीदवार है. वहीं बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पी.एस. श्रीधरन पिल्लई एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उन्होंने 2016 के चुनाव में एलडीएफ और यूडीएफ को कड़ी टक्कर दी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कर्नाटक की राजाराजेश्वरी नगर सीट-</strong> कर्नाटक विधानसभा की राजाराजेश्वरी नगर सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान फर्जी मतपत्र मिलने की शिकायत के कारण राज्य की 224 सीटों के साथ 12 मई को इस सीट पर होने वाला मतदान स्थगित कर दिया गया था. अब कल इस सीट पर चुनाव हो रहा है. कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस के गठबंधन की सरकार है. लेकिन इस सीट पर कांग्रेस और जेडीएस आमने सामने हैं. गठबंधन की घोषणा होने के बाद ही इस बात की चर्चा चल रही थी कि अब इस सीट पर कौन अपने कदम पीछे खीचेंगा. कांग्रेस और जेडीएस दोनों एक दूसरे को कदम पीछे लेने के लिए कहते रहे, लेकिन अंत तक कोई पीछे नहीं हटा और अब बीजेपी समेत तीनों पार्टियां मैदान में है.</p> <p style="text-align: justify;">यहां जेडीएस चाहती थी कि उसके उम्मीदवार जीएस रामचंद्र को कांग्रेस समर्थन दे. लेकिन ऐसा हो नहीं सका, क्योंकि यहां से वर्तमान विधायक मुनीरत्ना कांग्रेस से ही हैं. इसलिए कांग्रेस ने जेडीएस का ये ऑफर ठुकरा दिया. बीजेपी ने मुनिराजू गौड़ा को मैदान में उतारा है.</p> <p style="text-align: justify;">कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटे हैं लेकिन चुनाव में वोट 222 सीटों पर पड़े थे. राजराजेश्वरी नगर सीट और जयनगर सीट पर पर चुनाव स्थगित हो गए थे. इसमें जयनगर सीट पर चुनाव भाजपा प्रत्याशी की मौत के कारण चुनाव स्थगित हुए थे, वहीं राजराजेश्वरी नगर सीट पर चुनाव फर्जी मतपत्र मिलने की शिकायत के कारण टाल दिए गए थे. जयनगर सीट पर 11 जून को वोट डाले जाएंगे.</p>

from india-news https://ift.tt/2J2QUhl

Labels: ,

एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें

1. आज सुबह तेल कंपनियों ने एक पैसे पेट्रोल सस्ता करने का एलान किया. इसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'प्रिय पीएम, आपने डीज़ल और पेट्रोल की कीमतों में एक पैसे की कटौती की है. एक पैसा?? अगर ये आपके मजाक का तरीका है तो यह बेहद बचकाना और भद्दा है.' वहीं केरल में लेफ्ट की सरकार ने राहत देने वाला फैसला किया है. सीएम पिनराई विजयन ने आज पेट्रोल डीजल एक रुपये सस्ता करने का एलान किया. नई कीमतें एक जून से लागू होंगी.<a href="https://bit.ly/2sukNQK">https://bit.ly/2sukNQK</a> <p style="text-align: justify;">2. नीतीश कुमार ने विशेष राज्य के दर्जे के लिए हुंकार भरी है. विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने के फैसले पर अंतिम निर्णय केंद्र की मोदी सरकार को लेना है और नीतीश कुमार बीजेपी के साथ गठबंधन में हैं. इसी आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश बीजेपी को तौबा कर आरजेडी के साथ मिलकर दोबारा महागठबंधन की नींव रखेंगे. इस पर आरजेडी ने साफ कर दिया है कि नीतीश के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. तेजस्वी यादव ने एबीपी न्यूज से कहा कि नीतीश कुमार के लिए लालू यादव के दरवाजे बंद हैं.<a href="https://bit.ly/2kzLXSv">https://bit.ly/2kzLXSv</a></p> <p style="text-align: justify;">3. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में जाने को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस ने विवाद पर किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि अगर वे प्रणब मुखर्जी की जगह होते तो आरएसएस के कार्यक्रम में नहीं जाते. चिदंबरम ने कहा कि आप जाएं और बताकर आएं कि उनकी विचारधारा में क्या गलत है?<a href="https://bit.ly/2L87A7Q">https://bit.ly/2L87A7Q</a></p> <p style="text-align: justify;">4. आईसीआईसीआई बैंक की एमडी और सीईओ चंदा कोचर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. आईसीआईसीआई बैंक ने आज कहा है कि चंदा कोचर के खिलाफ स्वतंत्र रूप से आंतरिक जांच कराई जाएगी. आरोपों की विस्तृत जानकारी देने से इंकार करते हुए बैंक ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा कि जांच के लिए एक स्वतंत्र समिति का गठन किया जाएगा जिसका नेतृत्व एक स्वतंत्र और विश्वसनीय व्यक्ति करेगा. हालांकि ये पता चला है चंदा कोचर पर लगाए गए आरोप आपसी हितों के टकराव और कुछ खास कर्जदाताओं को विशेष फायदे पहुंचाने के बारे में हैं.<a href="https://bit.ly/2IUVO3U">https://bit.ly/2IUVO3U</a></p> <p style="text-align: justify;">5. यूपी के कैराना समेत देश की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के कल नतीजे आएंगे. उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट के 73 बूथों पर आज री-पोलिंग में 61 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. <a href="https://bit.ly/2H2J6dM">https://bit.ly/2H2J6dM</a></p> <p style="text-align: justify;">1 जुलाई में पूरे देश में मानसून, यहां पढ़ें किस राज्य में कब देगा दस्तक <a href="https://bit.ly/2srHeWm">https://bit.ly/2srHeWm</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए <a href="http://www.abpnews.in/">www.abpnews.in</a> पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए <a href="http://www.wahcricket.com/">www.wahcricket.com</a> पर आएं.</strong></p> <div class="clearfix"></div>    

from india-news https://ift.tt/2L9KkpT

Labels: ,

1 जुलाई तक पूरे देश में मानसून, यहां पढ़ें किस राज्य में कब देगा दस्तक

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> देश में इस साल मानसून ने पहले ही दस्तक दिया है और तटीय प्रदेश केरल में झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल मानसून की बरसात बेहतर हो सकती है. विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पूरे देश में इस साल जून से सितंबर के बीच मानसून के दौरान सामान्य बारिश यानी 96 फीसदी से 104 फीसदी के बीच हो सकती है. 1 जुलाई तक पूरे देश को मानसून कवर कर लेगा.</p> <p style="text-align: justify;">पिछले साल भारत में 97 फीसदी बारिश हुई थी और मौमस विभाग ने मानसून की बारिश को सामान्य बताया था. आईएमडी के महानिदेशक केजे रमेश ने बताया, "देश में दीर्घकालीन औसत के 97 फीसदी बारिश को सामान्य माना जाता है. इसमें चार फीसदी अधिक या कम की संभावना बनी रहती है." उन्होंने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि 2018 में पिछले साल यानी 2017 के मुकाबले अच्छी बारिश होगी."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहां कब पहुंच सकता है म़ानसून </strong></p> <p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र- 5 जून ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात- 10 जून राजस्थान, उत्तर प्रदेश- 15 जून उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली- 25 जून</p> <p style="text-align: justify;">आईएमडी ने बुधवार को लंबी अवधि के अपने दूसरे चरण के अनुमान में त्रुटि की संभावना को पांच फीसदी से घटाकर चार फीसदी कर दिया है. मौसम भिाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में मानसून सीजन में 100 फीसदी, मध्य भारत में 99 फीसदी और दक्षिणी प्रायद्वीप में 95 फीसदी और उत्तर भारत में 93 फीसदी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि जुलाई के दौरान पूरे देश में 101 फीसदी के करीब बारिश हो सकती है, जबकि अगस्त में 94 फीसदी बारिश का अनुमान है.</p> <p style="text-align: justify;">मौसम विभाग का अनुमान अलग-अलग मापदंडों पर आधारित होता है. इनमें से एक के मुताबिक, मानसून सीजन में चार फीसदी कम या ज्यादा की त्रुटि के साथ देश में 102 फीसदी बरसात हो सकती है. मानसून सामान्य रहने का मतलब बारिश का अनुमान 96 से 104 फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि 104 से 110 फीसदी बारिश को सामान्य से अधिक वर्षा कहते हैं. भारत में 1951 से 2000 के बीच औसत बारिश 89 सेंटीमीटर दर्ज की गई है.</p>

from india-news https://ift.tt/2kAhrb6

Labels: ,

RSS के कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी के जाने पर चिदंबरम ने कहा- मैं होता तो नहीं जाता

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में जाने को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस ने विवाद पर किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि अगर वे प्रणब मुखर्जी की जगह होते तो आरएसएस के कार्यक्रम में नहीं जाते. चिदंबरम ने कहा कि आप जाएं और बताकर आएं कि उनकी विचारधारा में क्या गलत है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहा पी चिदंबरम ने?</strong> पी चिदंबरम ने कहा, ''अब जबकि उन्होंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है तब इस पर बहस करने से कोई फायदा नहीं कि क्यों स्वीकार किया. अब ये कहना ज्यादा महत्वपूर्ण है कि सर, आप प्लीज जाएं और उन्हें बताकर आएं कि उनकी (आरएसएस की) विचारधारा में क्या गलत है.''</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Now that he has accepted invitation there is no point debating why he accepted it. More important thing to say is, sir you have accepted invitation, please go there & tell them what is wrong with their ideology: P Chidambaram on Pranab Mukherjee accepting invitation for RSS event <a href="https://t.co/vSDmP88ted">pic.twitter.com/vSDmP88ted</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1001813971920474112?ref_src=twsrc%5Etfw">May 30, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस ने किया टिप्पणी से इनकार</strong> कांग्रेस की ओर ये कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति को लेकर हम कुछ नहीं कहेंगे. कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने आज इस विवाद पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के ही कुछ नेता सवाल उठा रहे हैं. खुद प्रणब मुखर्जी ने भी इस कुछ भी टिप्पणी से इनकार कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी ने क्या कहा?</strong> बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस कुछ भी टिप्पणी से इनकार करती है और दूसरी संदीप दीक्षित जैसे नेता पूर्व राष्ट्रपति की छवि पर कीचड़ फेंकने का काम करते हैं. बता दें कि सात जून को नागपुर में प्रणब मुखर्जी को संघ के कार्यक्रम में जाना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कल संदीप दीक्षित ने क्या कहा था?</strong> कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, ''हमारे नेता और मंत्री के तौर पर उन्होंने (प्रणब मुखर्जी) कई बार हमसे आरएसएस और बीजेपी के बारे में बात की. प्रणब दादा की मंशा के हिसाब से आरएसएस से ज्यादा घटिया और गंदी संस्था कोई हिंदुस्तान में नहीं है. प्रणब दा ने आएसएस के झूठ तंत्र के बारे में बताया उसे सांप्रदायिक बताया.''</p> <p style="text-align: justify;">संदीप दीक्षित ने कहा, ''उन्होंने (प्रणब मुखर्जी) कभी आरएसएस से ज्यादा खतरनाक संस्था इस देश के लिए नहीं बताई. उनका मत था कि इसे उठाकर हिंदुस्तान के बाहर कूड़े में फेंक देना चाहिए. ऐसे व्यक्ति को आरएसएस ने बुलाया है तो क्या आरएसएस उनके विचारों को मानने लगी है? वो पूर्व राष्ट्रपति रह हैं हो सकता है वो बताना चाहते हैं कि वो आरएसएस के बारे में क्या सोचते हैं. हमें भी इस बात का इंतजार है कि जो व्यक्ति इस तरह के विचार रखता था वो उनके सम्मेलन में जाकर क्या कहेगा.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गडकरी बोले- पाकिस्तानी संस्था नहीं है संघ</strong> नितिन गडकरी ने कहा, ''प्रणब मुखर्जी अगर कार्यक्रम में आते हैं तो ये अच्छी बात है. संघ कोई आईएसआई का पाकिस्तानी संगठन है क्या? संघ राष्ट्रभक्तों की संस्था है. ये एक अच्छी शुरुआत है, सभी को इसका स्वागत करना चाहिए.''</p> <p style="text-align: justify;">नितिन गडकरी ने कहा, ''आरएसएस के कार्यक्रम में किसे जाना है और किसे बुलाना है. ये जाने वालों और बुलाने वालों का अधिकार है. मैं मानता हूं कि राजनीति छुआछूत अच्छी बात नहीं हैं. हमें एक दूसरे से मिलना चाहिए, बातचीत करनी चाहिए और एक दूसरे के विचारों का सम्मान करना चाहिए. राजनीतिक छुआछूत की बात करने वाले दूसरे को कम्यूनल कहत हैं लेकिन खुद कम्यूनल हैं.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आरएसएस के किस कार्यक्रम में जा रहे हैं प्रणब मुखर्जी?</strong> प्रणब मुखर्जी आरएसएस के त्रितिया शिक्षा वर्ग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जा रहे हैं. त्रितिया शिक्षा वर्ग संघ के प्रचारक बनाने की प्रक्रिया का सबसे उच्च ट्रेनिंग प्रोग्राम है. संघ प्रचारक बनना है तो त्रितिया शिक्षा वर्ग में प्रशिक्षण लेना ही पड़ता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी त्रितिया शिक्षा वर्ग में हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम का ध्येय वाक्य 'मै संघ हूं, संघ मेरा है' है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रणब मुखर्जी के पॉलीटिकल करियर पर एक नजर</strong> प्रणब मुखर्जी इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह की सरकार में सत्ता के शिखर पर रहे हैं. उन्होंने वित्त, रक्षा, विदेश मंत्रालय जैसे कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली है. हालांकि वह कुछ सालों तक कांग्रेस से नाराज भी रहे और उन्होंने अलग पार्टी बनाई और फिर वह कांग्रेस में वापस लौट गए.</p> <p style="text-align: justify;">इंदिरा गांधी की हत्या के बाद से ही वो पीएम की रेस में थे. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद वो प्रधानमंत्री की रेस में आगे रहे. 2004 लोकसभा चुनाव में जब कांग्रेस ने जीत हासिल की तो ऐसी चर्चा होने लगी थी कांग्रेस प्रणब मुखर्जी को प्रधानमंत्री बनाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वह 2012 में कांग्रेस के समर्थन से राष्ट्रपति बने.</p>

from india-news https://ift.tt/2J0NXxT

Labels: ,

दोस्त दोस्त न रहा, प्यार प्यार न रहा तो इस तरह लिखा गया अंत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर ज़िले में एक युवक के साथ प्रेम में धोखे की कहानी. इस युवक की प्रेमिका ने धोखा दिया और वह किसी और की हो गई. दोस्त ने धोखा दिया और वह उसकी प्रेमिका के साथ ही संबंध जोड़ बैठा. धोखे का सिलसिला यहीं नहीं थमा.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2H1WKxN

Labels: ,

True Crime Books : अपराधों और मन की परतें खोलती हैं ये किताबें

दुनिया की वो बेहतरीन किताबें जो वास्तविक अपराधों और घटनाओं पर आधारित हैं. ये महज़ किताबें नहीं हैं बल्कि जुर्म की दुनिया, मुजरिम के मन और समाज की न दिखने वाली नब्ज़ों पर उंगली रखती हैं. अगर आप क्राइम बुक्स के शौकीन हैं तो ये किताबें ज़रूर पढ़ें.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2J1IOpl

Labels: ,

VIDEO- उन्नाव : सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका की जान ली

उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले में एक आशिक ने ही अपनी प्रेमिका की जान ले ली. यहीं नहीं प्रेमिका को मौत के घाट उतार देने के बाद उसने खुद को भी चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर लिया. कहानी इस तरह है कि उन्नाव ज़िले के एक लड़के प्रेमी का पिछले तीन सालों से एक नाबालिग लड़की के साथ प्रेम संबंध था. वह अक्सर उसके गांव आता रहता था और उससे शादी करने का ख्वाहिशमंद था. लेकिन उस लड़की की शादी कहीं और तय हो जाने के कारण वह बेकाबू हो गया. एक दिन वह उस लड़की के घर जा पहुंचा और पहले उस लड़की को ज़हर दे दिया. ज़हर खिलाने के बाद भी उसका दीवानापन कम नहीं हुआ तो उसने लड़की की चाकू मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया. प्यार में दीवानगी की पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2srWZgh

Labels: ,

VIDEO- मेरठ : तस्कर के पास से तमंचे और कारतूस बरामद

उत्तर प्रदेश के मेरठ ज़िले में एक कारतूस तस्कर को पकड़ने में कामयाबी मिली है. इस तस्कर के पास से भारी मात्रा में हथियार और ज़िंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक कहानी यह है कि मेरठ ज़िले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान स्कूटी पर आ रहे दो लोगों को रोकने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस को देखकर वो रुके नहीं. इनमें से एक व्यक्ति ने एक थैला खेत में फेंक दिया और फरार हो गया. पुलिस इलियास नामक तस्कर को पकड़ने में कामयाब रही. इलियास की निशानदेही पर पुलिस ने कुछ तमंचों के साथ ही सैकड़ों की तादाद में ज़िंदा कारतूस बरामद भी किए. कैसे पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर और क्या था ज़खीरे में? पूरी कहानी देखिए तफ्तीश में.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2kCsKjg

Labels: ,

VIDEO- गोरखपुर : सनकी आशिक को पीट-पीटकर मारा डाला

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ज़िले में प्रेम संबंधों को लेकर हत्या का मामला सामने आया है. गोरखपुर ज़िले के एक गांव में एक लड़की के परिजनों द्वारा पड़ोसी गांव के युवक रमेश की पीट—पीटकर हत्या कर दी गई. कहानी कुछ इस तरह है कि रमेश का प्रेम संबंध पड़ोस के गांव की एक लड़की के साथ था. गांव वालों की मानें तो एक बार रमेश इस लड़की को लेकर पहले भाग भी चुका था. लड़की के परिजनों को यह संबंध किसी कीमत पर मंज़ूर नहीं था. लड़की भी इस सिरफिरे आशिक से परेशान हो चुकी थी. ए​क दिन रमेश इन परिजनों के हत्थे तब चढ़ गया जब वह हिमाकत करते हुए लड़की के घर घुस गया. लड़की के परिजनों ने लाठी और डंडों से रमेश को इस कदर पीटा कि रमेश की मौत हो गई. अब पुलिस इस मामले में क्या जांच कर रही है और उस लड़की की इस कहानी में क्या भूमिका है? जानने के लिए देखें तफ्तीश.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2si4uag

Labels: ,

कौन है फूलन देवी का हत्यारा? Suspense के बीच कहानी में नये मोड़!

2001 में दिल्ली में हुई फूलन देवी की हत्या के मामले में 17 साल बाद फिर सवाल खड़े हो गए हैं. हत्या के मुख्य आरोपी शेर सिंह राणा और फूलन की बहन मुन्नी देवी ने न्यूज़ 18 के साथ खास बातचीत में नये खुलासे करते हुए कहानी को एक और ट्विस्ट दे दिया है.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2sqVL4L

Labels: ,

VIDEO - पाकिस्तान गई सना क्यों लौट नहीं सकी इटली?

पाकिस्तान से भी सना सोशल मीडिया पर सक्रिय थी. कुछ दिनों तक जब सना के संदेश रुक गये, कोई रिस्पॉंस नहीं मिला तो उसके पिछले संदेशों के मद्देनज़र सोशल मीडिया पर इटली से उसके फ्रेंड सर्किल ने अंदेशे जताना शुरू किये. धीरे-धीरे इन चर्चाओं ने लापता सना को तलाशने के कैंपेन की शक्ल ले ली. इस पूरी मुहिम के बाद पाकिस्तान की पुलिस हरकत में आई और किसी तरह उसने गुलाम के परिवार को तलाश लिया. पूछताछ हुई तो गुलाम ने कहा कि सना की सेहत खराब थी. उसे अस्पताल ले गये थे लेकिन इलाज के बावजूद वह बच नहीं सकी और पेट के अल्सर और ब्लड प्रेशर के कारण उसकी मौत हो गई. गुलाम ने यह भी बताया कि नैचुरल डेथ के बाद परिवार ने उसे गांव के कब्रिस्तान में 18 अप्रेल को दफना दिया. पूरी कहानी पढ़ें न्यूज़18 हिंदी के क्राइम सेक्शन में.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2L4aryl

Labels: ,

जुर्म की दुनिया से अनजान हैं आप अगर नहीं पढ़े ये नॉवेल्स

दुनिया के वो बेहतरीन नॉवेल्स यानी उपन्यास जो अपराध की कहानियों पर आधारित हैं. ये महज़ कहानियां नहीं हैं बल्कि जुर्म की दुनिया, अपराधी की मानसिकता और अपराध की परतों को समझने के लिहाज़ से अहम हैं. अगर आप नॉवेल्स पढ़ते हैं तो ये ज़रूर पढ़ना चाहिए.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2kz8n6A

Labels: ,

'शाहरुख खान' बन गया रफीक और बदल दिया 'डर' का क्लाइमेक्स!

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में डर फिल्म की कहानी को एक नौजवान ने जिया और एक संगीन अपराध को अंजाम दे बैठा. खुद को शाहरुख खान समझकर अपनी हीरोइन के लिए यह दीवाना आशिक फिल्म के क्लाइमेक्स को बदलने की ज़िद में खुद कहानी बन गया.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2kxqmtS

Labels: ,

उपचुनाव रिजल्ट LIVE: 4 लोकसभा सीटों में से 3 पर BJP पिछड़ी, कैराना में विपक्ष की जीत तय

<strong>उपचुनाव</strong> <strong>रिजल्ट</strong> <strong>2018 LIVE</strong><strong>: </strong>लोकसभा की चार और विधानसभा की नौ सीटों पर 28 मई को हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं.  वोटों की गिनती शुरू जारी है. लोकसभा सीटों में यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर और नगालैंड में भी लोकसभा की सीट है. वहीं विधानसभा की जिन दस सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आएंगे, उसमें कर्नाटक की राजाराजेश्वरी नगर सीट भी शामिल है. नतीजों से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ. <h3 style="text-align: center;"><span style="text-decoration: underline;">By Poll Results LIVE UPDATES</span></h3> <strong>12.05 AM: </strong>अररिया की जोकीहाट विधानसभा सीट पर आरडेडी के शाहनवाज आलम आगे हैं. <strong>12.10 AM: </strong>सिल्ली विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा को लगातार बढ़त मिल रही है. 12वें राउंड में जेएमएम उम्मीदवार सीमा महतो ने अपनी बढ़त और बढ़ाई. कुल 9095 वोटों से आगे हैं. <strong>12.05 AM: </strong>कर्नाटक की आरआर नगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. यहां बीजेपी दूसरे और जेडीएस तीसरे स्थान पर है. <strong>11.50AM: </strong>पश्चिम बंगाल की मेहेशतला सीट से टीएमसी 55581 वोटों से आगे चल रही है. यहां बीजेपी दूसरे और सीपीएम तीसरे नंबर पर है. <strong>11.48 AM: </strong>पंजाब की शाहकोट सीट पर 11 राउंड के बाद कांग्रेस 27049 वोट से आगे चल रही है.<strong> </strong> <strong>11.45 AM: </strong>नागालैंड में बीजेपी की साथी पार्टी एनडीपीपी 14000 वोटों से आगे है. <strong>11.40 AM:  </strong>नूरपुर में 22वां राउंड खत्म होने के बाद समाजवादी पार्टी बहुत आगे. सपा यहां 10,550 वोटों से आगे हो गई है. <strong>11.26 AM: </strong>कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन अब 75 हजार वोटों से आगे हो गई हैं. <strong>11.20 AM: </strong>नागालैंड में अब कांग्रेस आगे हो गई है. यहां से पहले एनडीपीपी आगे चल रही थी. <strong>11.13 AM: </strong>मेघालय की अंपति सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. <strong>11.05 AM: </strong>कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन अब 65 हजार वोटों से आगे हो गई हैं. <strong>10.58 AM: </strong>नूरपुर में 15वें राउंड के बाद समाजवादी पार्टी लगभग 4500 वोटों से आगे चल रही है. छठे राउंड के बाद के ज्यादातर राउंड में लीड घटी हैं. <strong>10.41 AM: </strong>कर्नाटक की आरआर नगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार करीब 50 हजार वोटों से आगे हो गए हैं. यहां बीजेपी दूसरे और जेडीएस तीसरे स्थान पर है. <strong>10.35 AM: </strong>पांच राउंड खत्म होने के बाद कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन अब 55 हजार वोटों से आगे चल रही है. <strong>10.20 AM: </strong>पंजाब की शाहकोट सीट पर 6 राउंड के बाद कांग्रेस 12000 वोट से आगे चल रही है. <strong>10.15 AM: </strong>कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन 35 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. <strong>10.10 AM: </strong>नागालैंड में फिलहाल एनडीपीपी आगे चल रही है. <strong>10.07 AM: </strong>कर्नाटक की आरआर नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुनिरत्ना आगे हैं. ये सीट पहले भी कांग्रेस के ही पास थी. <strong>10.05 AM: </strong>शाम चार बजे तक उपचुनाव रिजल्ट की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. <strong>09.53AM:  </strong>महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया से शरद पवार की एनसीपी आगे हो गई है. पहले इस सीट से बीजेपी आगे चल रही थी. <strong>09.45AM:  </strong>कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन 25 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. कैराना में आरएलडी को कांग्रेस और सपा का समर्थन है. <strong>09.38 AM: </strong>बिहार के अररिया के जोकीहाट विधानसभा सीट से जेडीयू आगे चल रही है. <strong>09.32 AM:  </strong>पालघर सीट से बीजेपी चौथे राउंड के बाद करीब नौ हजार वोटों से आगे चल रही है. <strong>09.25 AM: </strong>महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट से अब बीजेपी आगे चल रही है. यहां शिवसेना तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. <strong>09.20 AM: </strong>कर्नाटक के आरआर नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुनिरत्ना अभी भी आगे चल रही हैं. <strong>09.15 AM: </strong>कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन 12 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. <strong>09.06 AM: </strong>पालघर सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित आगे. <strong>09.03 AM:</strong> पंजाब की शाहकोट सीट पर दो राउंड के बाद कांग्रेस 3300 वोट से आगे. <strong>09.02 AM:</strong> बिहार के अररिया के जोकीहाट विधानसभा सीट से पहले आरजेडी के प्रत्याशी आगे थे अब जेडीयू के आगे हैं. <strong>09.01 AM:</strong> कर्नाटक के आरआर नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुनिरत्ना 4100 वोटों से आगे. दूसरे स्थान पर बीजेपी तो तीसरे स्थान पर है जेडीएस. <strong>09.00 AM:</strong> नूरपुर विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार चार हजार से ज्यादा वोटों से आगे. <strong>08.57 AM:</strong> पश्चिम बंगाल की मेहेशतला सीट पर तीन राउंड की काउंटिंग के बाद टीएमसी उम्मीदवार 14,394 वोटों से आगे. दूसरे स्थान पर वामदल तो तीसरे पर बीजेपी उम्मीदवार हैं. <strong>08.55 AM:</strong> नूरपुर विधानसभा सीट पर दूसरे राउंड की काउंटिंग के बा बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तीन हजार से ज्यादा वोटों से आगे. <strong>08.50 AM: </strong>महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट से कांग्रेस आगे चल रही है. <strong>08.46 AM: </strong>महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट से शिवसेना आगे चल रही है. यहां बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं. <strong>08.41 AM: </strong>बिहार की जोकीहाट सीट से लालू यादव की पार्टी आरजेडी आगे चल रही है. <strong>08.38 AM: </strong>यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट से अब समाजवादी पार्टी आगे हो गई है. पहले इस सीट से बीजेपी आगे चल रही थी. <strong>08.35 AM: </strong>केरल की चेंगानूर विधानसभा सीट से कांग्रेस आगे चल रही है. <strong>08.35 AM: </strong>दस में से तीन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. <strong>08.30 AM: </strong>कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन आगे चल रही हैं. पंजाब की शाहकोट सीट से कांग्रेस आगे चल रही है. <strong>08.20 AM: </strong>नूरपुर विधानसभा सीट से बीजेपी आगे चल रही है. वहीं, पश्चिम बंगाल की मेहेशतला सीट से ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस आगे है. <strong>08.05 AM:</strong> कैराना<strong> </strong>सबसे पहले<strong> </strong>पोस्टल बैलेट पेपर्स की गिनती होगी. गिनती 24 चरणों में होगी. <strong>08.00 AM: </strong>वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. थोड़ी देर बाद पहला रुझान सामने आ जाएगा. <strong>07.40 AM:</strong> सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरु हो जाएगी. <strong>07.35 AM:</strong> कैराना लोकसभा सीट से हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह उम्मीदवार है. मृगांका सिंह का दावा है कि कैराना की जनता ने विकास के नाम पर अपना वोट दिया है और जीत उन्हीं की होगी. <strong>07.30 AM:</strong> महाराष्ट्र की भंडारा गोंदिया सीट से बीजेपी उम्मीदवार हेमंत पटले ने कहा है कि मुझे अपनी जीत पर सौ टका विश्वास है. जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया है. <strong><a href="https://ift.tt/2J3rlg6" target="_blank" rel="noopener noreferrer">विपक्ष Vs मोदी: कैराना, पालघर और भंडारा-गोंदिया सीट पर हुए लोकसभा उपचुनाव के नतीजे आज</a></strong> <strong>किन लोकसभा सीटों के आएंगे नतीजे</strong><strong>?</strong> लोकसभा सीटों में यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों और नागालैंड लोकसभा सीट है. कैराना उपचुनाव में बीजेपी का मुकालबा संयुक्त विपक्ष से है. तो पालघर सीट पर बीजेपी और शिवसेना आमने सामने हैं. कैराना में सीएम योगी की साख दांव पर है तो पालघर और भंडारा गोंदिया सीट पर सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रतिष्ठा दांव पर है. <strong><a href="https://ift.tt/2sqchSI" target="_blank" rel="noopener noreferrer">कर्नाटक की आरआर नगर सीट सहित देश में विधानसभा की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजें आज</a></strong> <strong>किन 10 विधानसभा सीटों के आएंगे नतीजे</strong><strong>?</strong> आज जिन विधानसभा सीटों हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाने हैं उनमें कर्नाटक की राजाराजेश्वरी नगर सीट, उत्तर प्रदेश की नूरपुर सीट, बिहार की जोकीहाट सीट, झारखंड की गोमिया और सिल्ली सीट, केरल की चेंगानूर सीट, मेघालय की अंपति सीट, पंजाब की शाहकोट सीट, उत्तराखंड की थराली सीट और पश्चिम बंगाल की मेहेशतला सीट शामिल हैं. <strong>वीडियो देखें-</strong> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2slmbFY" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from home https://ift.tt/2J6pqYl

Labels: ,

कैराना उपचुनाव नतीजे LIVE: आरएलडी की तबस्सुम हसन 75988 वोटों से आगे

<p style="text-align: justify;"><strong>कैराना उपचुनाव नतीजे:</strong> कैराना लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कैराना उपचुनाव में बीजेपी का मुकाबला संयुक्त विपक्ष से है और सीएम योगी की साख दांव पर है. कैराना के बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन से यह सीट खाली हुई थी. 16.9 लाख मतदाताओं वाली कैराना सीट से 12 प्रत्याशी मैदान में थे. बीजेपी ने कैराना से हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. उनका मुकाबला राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी तबस्सुम हसन से हुआ. तबस्सुम को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का समर्थन मिला था.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>कैराना उपचुनाव नतीजे LIVE UPDATES</strong></h3> <strong>11.34 AM: </strong>लोककल की प्रत्याशी तबस्सुम हसन 75988 वोटों से आगे चल रही हैं. <strong>10.59 AM:</strong> आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन 65 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. <strong>10.48 AM: </strong>आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन 55221 वोटों से आगे चल रही हैं. <strong>10.47 AM: </strong>कैराना में अभी तक बीजेपी को 152567 वोट मिले हैं जबकि आरएलडी 207788 वोट मिले हैं <strong>10.43 AM:</strong> 55 हजार वोटों से आगे हुई आरएलडी <strong>10.19 AM:</strong> 35 हजार वोटों से आगे हुई आरएलडी <strong>9.58 AM: </strong>32165 वोटों से आगे हुई आरएलडी <strong>9.52 AM:</strong> राष्ट्रीय लोकदल ने बीजेपी को काफी पीछे छोड़ दिया है. आरएलडी 25 हजार वोटों से आगे चल रही है. <strong>9.32 AM:</strong> अजित सिंह और जयंत चौधरी की आरएलडी ने बीजेपी को काफी पीछे छोड़ दिया है. फिलहाल आरएलडी 12000 वोटों से आगे है. <strong>9.30 AM:</strong> राष्ट्रीय लोकदल 4 हजार वोटों से आगे है <strong>9.10 AM:</strong> राष्ट्रीय लोकदल 3000 वोटों से आगे है. बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह पीछे चल रही हैं. <strong>9.07 AM:</strong> थाना भवन से 46 वोटों से आगे है बीजेपी. 3746 वोट बीजेपी को मिले जबकि 3700 वोट आरएलडी को मिले. <strong>8.40 AM:</strong> शुरुआती रुझानों में राष्ट्रीय लोकदल आगे चल रही है. जयंत चौधरी ने इस चुनाव के लिए काफी पसीना भी बहाया था.

from home https://ift.tt/2LMIOLp

Labels: ,