Thursday 31 May 2018

वायरल सच: क्या पेट्रोल की टंकी फुल करवाई तो धमाका हो जाएगा?

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> पेट्रोल की बढ़ी कीमतों से परेशान आम जनता को और परेशान करने वाले मैसेज ने सोशल मीडिया पर एंट्री मारी है. दावा है कि अगर आप पेट्रोल की टंकी फुल करवाते हैं तो उससे धमाका हो सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या दावा कर रहा है सोशल मीडिया?</strong> इंडियन ऑयल के हवाले से वायरल मैसेज में लिखा है, ''इंडियन ऑयल ने दी चेतावनी...आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि होना तय है, इसलिए अपने वाहन यानि गाड़ी में पेट्रोल की टंकी अधिकतम सीमा तक ना भरवाएं यानि फुल ना करवाएं. ये ईंधन यानी पेट्रोल टैंक में विस्फोट की वजह बन सकता है. कृपया आप अपनी गाड़ी में ईंधन टैंक आधा ही भरवाएं और हवा के लिए आधी जगह रखें. इस हफ्ते 5 विस्फोट पेट्रोल की टंकी फुल करवाने की वजह से हुए हैं.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पड़ताल: क्या टंकी फुल करवाने से धमाका हो सकता है?</strong> एबीपी न्यूज़ ने वायरल मैसेज का सच जानने के लिए इंडियन ऑयल से संपर्क किया. इंडियन ऑयल ने वायरल मैसेज को पूरे तरह से खारिज करते हुए साफ किया कि उनकी तरफ से ऐसी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.</p> <p style="text-align: justify;">इंडियन ऑयल की ओर से कहा गया, ''गाड़ियां बनाने वाली कंपनियां तय सुरक्षा मानकों के हिसाब से ही गाड़ियां बनाती हैं. कंपनियां गाड़ियों की क्षमता और उस जगह की जरूरतों के हिसाब से डिजायन तय करती है. किसी पेट्रोल या डीजल गाड़ी में पेट्रोल भरवाने की अधिकतम सीमा तय की गई हो ऐसा कोई अपवाद नहीं है. इसलिए गाड़ियों में पेट्रोल की टंकी फुल करवाना बिल्कुल सुरक्षित है, फिर चाहे गर्मी हो या सर्दी.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हमारी पड़ताल में पेट्रोल की टंकी फुल करने से धमाके वाला दावा झूठा साबित हुआ है.</strong></p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2GZlUNm" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe> </code>

from viral-sach

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home