Thursday 31 May 2018

नगालैंड लोकसभा उपचुनाव: PDA उम्मीदवार 20,000 से ज़्यादा वोटों से आगे

<p style="text-align: justify;"><strong>कोहिमा:</strong> नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट पर जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों के मुताबिक सत्तारूढ़ पीपल्स डेमोक्रेटिक अलायंस (पीडीए) के उम्मीदवार तोखेहो येपथोमी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनपीएफ के उम्मीदवार से 20,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के येपथोमी को अब तक 82,192 मत मिले जबकि विपक्षी दल नगा पीपल्स फ्रंट के सी अपोक जामिर को 61,626 मत मिले. पीडीए के मुख्य घटक दल एनडीपीपी और भाजपा हैं जबकि कांग्रेस ने एनपीएफ उम्मीदवार को समर्थन दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि लोकसभा की चार और विधानसभा की नौ सीटों पर 28 मई को हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाने हैं.  वोटों की गिनती जारी है. जिन लोकसभा सीटों पर गिनती चल रही है उनमें में यूपी के कैराना, महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया और पालघर के अलावा नगालैंड की लोकसभा की सीट भी है. वहीं विधानसभा की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आने वाले हैं, उसमें कर्नाटक की राजाराजेश्वरी नगर सीट भी शामिल है.</p>

from india-news https://ift.tt/2IZ1BW3

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home