Thursday 31 May 2018

वायरल सच: क्या अगले 24 घंटे में देश के कई हिस्सों में खतरनाक तूफान आने वाला है?

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> सोशल मीडिया पर हर रोज कई फोटो, वीडियो और मैसेज वायरल होते हैं. वायरल हो रहे इन फोटो, वीडियो और मैसेज के जरिए कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं. ऐसा ही एक दावा सोशल मीडिया पर सनसनी बढ़ा रहा है. उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में आंधी और तूफान के बीच 43 लोगों की मौत हो चुकी है. इस माहौल में वॉट्सऐप पर दावा किया जा रहा है कि सागर नाम का तूफान 24 घंटे के भीतर देश के कई हिस्सों में पहुंच सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वायरल मैसेज में क्या लिखा है?</strong> व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे मैसेज में लिखा है, ''एक चेतावनी जारी हुई है, सागर नाम का तूफान कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गोवा और महाराष्ट्र में अगले 24 घंटे में दस्तक देने वाला है. शुरुआत में 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी लेकिन धीरे-धीरे इन हवाओं की रफ्तार बढ़ेगी और 90 से 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी. आप सभी लोगों से प्रार्थना है कि सचेत रहें और सुरक्षित रहें.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पड़ताल: क्या सागर नाम का कोई तूफान वाकई आने वाला है?</strong> वायरल मैसेज की पड़ातल में हम सबसे पहले हम भारतीय मौसम विभाग की वेबसाइट पर उस जगह पहुंचे जहां पूरे देश के मौसम के लिए अलर्ट जारी किया जाता है. 29 मई से एक जून तक किए जारी किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">29 मई के लिए लिखा है केरल और कर्नाटक के तटीय हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. 30 मई के लिए लिखा है हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली बिहार के दूरदराज वाले इलाकों में तेज हवाओं के साथ आंधी आ सकती है. यहां तूफान जैसा कोई अलर्ट दिखाई नहीं दे रहा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र की प्रमुख ने क्या कहा?</strong> वायरल मैसेज का सच जानने के लिए एबीपी न्यूज़ ने देश के मौसम के अनुमान लगाने वाले राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र की प्रमुख डॉ सतीदेवी से बात की. डॉ सतीदेवी ने बताया, ''मैक्कुनु बहुत भयानक तूफान था लेकिन वो पिछले हफ्ते सक्रिय था. अब वो 26 मई की रात ओमान को हिट करके खत्म हो चुका है. अरब सागर में ऐसा कोई तूफान सक्रिय नहीं है.''</p> <p style="text-align: justify;">सागर तूफान के बारे में पूछने पर डॉ सुश्री सतीदेवी ने बताया, ''सागर मैक्कुनु के पहले एक्टिव हुआ था, वो भी खत्म हो चुका है. सागर जैसा अब कुछ नहीं है, दोनों ही इतिहास हो चुके हैं.''</p> <p style="text-align: justify;">पड़ताल में सामने आया कि दोनों ही तूफान अस्तित्व में तो थे लेकिन सक्रिय भी हुए और खत्म भी हो गए. हालांकि मौसम विभाग ने कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था जिसका नतीजा मैंगलोर में हुई बारिश के तौर पर सामने आया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हमारी पड़ताल में अगले 24 घंटे में खतरनाक तूफान आने का दावा झूठा साबित हुआ है.</strong></p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2H0UNBu" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from viral-sach

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home