Thursday 31 May 2018

वायरल सच: क्या ट्रेन में शौचालय के पानी से बर्तनों की सफाई हो रही है?

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> सोशल मीडिया पर हर रोज कई फोटो, वीडियो और मैसेज वायरल होते हैं. वायरल हो रहे इन फोटो, वीडियो और मैसेज के जरिए कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं. ऐसा ही एक दावा सोशल मीडिया पर सनसनी बढ़ा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ट्रेन के शौचालय की तस्वीर दिखाई जा रही है जिसमें खाना बनाने के बर्तन धोए जा रहे हैं. दावे के मुताबिक ये वीडियो उस वक्त का है जब एक रेल यात्री बेंगलूरु से बठिंडा के लिए संपर्क क्रांति ट्रेन से सफर कर रहा था. यात्री ये देखकर दंग रह गया कि टॉयलेट शीट पर खड़े होकर बर्तनों की सफाई का काम चल रहा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स ने क्या लिखा?</strong> हंस वर्मा नाम के शख्स ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, ''दोस्तों 21 मई को मैं बेंगलुरू से बठिंडा वापस आ रहा हूं. अभी भी ट्रेन में ही हूं, ट्रेन में गदंगी वाला खाना मिलता है इसके बहुत वीडियो देखे पर आज अपनी आंखों से देखा कि ट्रेन में खाने-पीने के बर्तन किस तरीके से साफ किए जा रहे हैं और उसमें ही खाना बनेगा. कभी भी ट्रेन में मत खाइएगा.'' हंस वर्मा ने सबूत के तौर पर टिकट भी अटैच कर दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एबीपी न्यूज़ ने की दावे की पड़ताल</strong> एबीपी न्यूज़ ने रेलवे में सूचना एवं प्रसार विभाग के निदेशक वेद प्रकाश से वायरल वीडियो को लेकर सवाल किया. वेद प्रकाश ने वीडियो का एक दूसरा ही पहलू बताया. वेद प्रकाश ने कहा, ''(ये 21 मई की कर्नाटक संपर्क क्रांति ट्रेन की बिलासपुर और नागपुर के बीच घटना है. जिसने वीडियो लोड किया बर्तन धोने वाले उनके सहयात्री हैं, ये वो लोग जो एक बड़े ग्रुप के साथ आए थे. वो ग्रुप के लिए खाना खुद लेकर आए थे.''</p> <p style="text-align: justify;">वेद प्रकाश ने आगे बताया, ''जब उन लोगों ने खाना खा लिया तो बर्तन धोने लगे. बर्तन धोने वाला शख्स पैंट्री कार का नहीं है. बर्तन धोने वाला शख्स लुंगी, चेक शर्ट और चमड़े की चप्पल पहने हुए था.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हंस वर्मा ने ऐसा दावा क्यों किया?</strong> एबीपी न्यूज़ ने हंस वर्मा से 48 घंटों तक संपर्क करने की कोशिश की. हंस वर्मा बार-बार अलग-अलग समय देते रहे और आखिर में उन्होंने हमारा फोन उठाना ही बंद कर दिया. इसलिए उनका पक्ष नहीं मिल पाया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हमारी पड़ताल में ट्रेन में शौचालय के पानी से पैंट्री के बर्तनों की सफाई का दावा झूठा साबित हुआ है.</strong></p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2JgEeH6" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe> </code>

from india-news https://ift.tt/2L9UaIl

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home