Saturday 16 June 2018

गया गैंगरेप: RJD नेताओं ने किया रेप पीड़ित को परेशान, पहचान उजागर करने पर केस दर्ज

<p style="text-align: justify;"><strong>गया:</strong> बिहार के गया जिले में एक शख्स के सामने ही उसकी पत्नी और बेटी के साथ गैंगरेप मामला अब शर्मनाक ढ़ंग से राजनीतिक रंग ले चुका है. इस मामले में लालू यादव की पार्टी (आरजेडी) नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उनपर आरोप है कि गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आयोजित प्रदर्शन के दौरान पीड़िता की पहचान उजागर की. नाबालिग पीड़िता आरजेडी नेताओं के सामने गिड़गिड़ाती रही, लेकिन नेताओं ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में जबरन उससे सवाल पूछते रहे. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">वीडियो के आधार पर अब पुलिस ने केस दर्ज की है. आरजेडी के जिन नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया उनमें पूर्व सांसद आलोक मेहता के अलावा आरजेडी महिला सेल की अध्यक्ष आभा लता, बेलागंज विधायक सुरेन्द्र प्रसाद यादव, आरजेडी जिलाध्यक्ष निजाम आलम, महिला आरजेडी जिलाध्यक्ष सरस्वती देवी समेत छह नेता शामिल हैं. सभी के खिलाफ पुलिस ने मगध मेडिकल थाना में आईपीसी की धारा 114, 147, 353, 228 A के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. गैंगरेप पीड़िता और उसके परिवार वालों की पहचान उजाकर किया जाना अपराध है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अब तक दो गिरफ्तार</strong> गैंगरेप के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर किया है. बिहार के गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक व्यक्ति को बंधक बनाकर उसकी 55 वर्षीय पत्नी और 15 वर्षीय बेटी के साथ गैंगरेप किया गया था. पुलिस के मुताबिक, आंती थाना क्षेत्र का रहने वाला एक शख्स अपनी मोटरसाइकिल से पत्नी और बेटी के साथ घर जा रहा था, तभी सोनडीहा गांव के पास आठ से दस लोगों ने मोटरसाइकिल रोक ली. बदमाशों ने शख्स को पेड़ से बांध दिया और उसकी पत्नी व बेटी को दूर ले जाकर दोनों के साथ गैंगरेप किया था.</p> <p style="text-align: justify;">पीड़िता ने दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की है. 15 वर्षीय पीड़िता ने कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उसे फांसी की सजा दी जानी चाहिए, जिससे फिर किसी बेटी के साथ ऐसी घटना न घटे. पीड़िता के पिता ने भी दरिंदों को फांसी दिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा, "मेरा तो सबकुछ लूट चुका है, लेकिन ऐसी सजा दी जाए कि दरिंदे किसी और के साथ दरिंदगी न कर सकें.''</p> <p style="text-align: justify;"><a href="http://abpnews.abplive.in/bihar-news"><strong>बिहार की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें</strong></a></p>

from india-news https://ift.tt/2LWIlpr

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home