Saturday 16 June 2018

LG ऑफिस में छठे दिन भी जारी है केजरीवाल का धरना, बोले- लड़ेंगे और जीतेंगे

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> दिल्ली की केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच तकरार जारी है. आज छठे दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उपराज्यपाल के दफ्तर में धरना और आप नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का भूख हड़ताल जारी है. केजरीवाल समेत उनके कैबिनेट मंत्री दिल्ली में चार महीने से जारी आईएएस की हड़ताल खत्म करने की मांग कर रहे हैं. दिल्‍ली के मुख्‍य सचिव अंशु प्रकाश से 19-20 फरवरी की दरमियानी रात कथित तौर पर हुई मारपीट के बाद आईएएस अधिकारी हड़ताल पर चले गए थे.</p> <p style="text-align: justify;">देर रात आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ''जनता के हक़ के लिए लड़ने पर एक चुने हुए मुख्यमंत्री के साथ ये पूरी व्यवस्था इस क़िस्म का व्यवहार कर सकती है तो एक आम आदमी का रोज़ाना क्या हाल होता है, आप सोच सकते हैं. इसी व्यवस्था को बदलने का संकल्प है. लड़ेंगे. जीतेंगे.''</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले <a href="http://abpnews.abplive.in/topic/arvind-kejriwal"><strong>अरविंद केजरीवाल</strong></a> ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा था कि दिल्ली में आईएएस अधिकारी पिछले तीन महीनों से हड़ताल पर हैं और इससे कई प्रशासनिक काम बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इस हड़ताल को समाप्त कराने के लिए, मैं और कैबिनेट के मेरे तीन मंत्री उपराज्यपाल कार्यालय में धरना दे रहे हैं, लेकिन आपके उपराज्यपाल कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>संजय सिंह ने राजनाथ से की मुलाकात</strong> शुक्रवार को 20 चिकित्सकों की एक टीम को उपराज्यपाल कार्यालय में भेजने से आप खेमे में अफरा-तफरी मच गई, जिस वजह से आप नेता संजय सिंह ने इस मुद्दे का हल निकालने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. राजनाथ से मुलाकात बाद, संजय सिह ने दावा किया कि केंद्र ने मौजूदा स्थिति के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल से बात कर इसका हल निकालने पर सहमति जताई है. वहीं आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें बताया गया है कि यहां डॉक्टरों को बुलाया गया है और हमें जबरन यहां से हटाने का प्रयास करने की योजना है.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="hi">"मैं और <a href="https://twitter.com/SatyendarJain?ref_src=twsrc%5Etfw">@SatyendarJain</a> दिल्ली की बेहतरी के लिए तपस्या कर रहे हैं, अगर LG साहब ज़बरदस्ती अनशन तुड़वाने की कोशिश करेंगे तो हम पानी भी त्याग देंगे"- <a href="https://twitter.com/msisodia?ref_src=twsrc%5Etfw">@msisodia</a> <a href="https://t.co/WUklTfYnZ8">pic.twitter.com/WUklTfYnZ8</a></p> — AAP (@AamAadmiParty) <a href="https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1007538782504128512?ref_src=twsrc%5Etfw">June 15, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/srinagar-police-arrest-one-of-four-suspects-in-shujaat-bukhari-murder-889333">शुजात बुखारी हत्याकांड: एक संदिग्ध गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार, जांच में खुलासा- ISI ने रची थी साजिश</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारी संख्या में पुलिस बल तैनात</strong> केंद्र सरकार ने उपराज्यपाल के आवास पर जारी धरना को खत्म कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है. वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपना अनशन और तीव्र करने की धमकी दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विपक्षी दलों का मिला साथ</strong> केजरीवाल के उपराज्यपाल के कार्यालय पर धरना और आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और आंध्र प्रदेश की तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा), मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी समेत कई क्षेत्रीय दलों ने समर्थन किया है. जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक ट्वीट में कहा, "मैं दिल्ली द्वारा अपने अधकारों की लड़ाई को सलाम करता हूं.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं केजरीवाल के धरने के खिलाफ बीजेपी और कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री उपराज्यपाल कार्यालय में धरना दे रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता मुख्यमंत्री कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं. ये अपनी विफलताओं पर ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने केजरीवाल के प्रदर्शन को 'धरना तमाशा' बताया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/india-celebrates-eidulfitr-the-end-of-the-holy-month-of-ramzan-889495">देशभर में मनाई जा रही है ईद, नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर दी मुबारकबाद</a></strong></p>

from india-news https://ift.tt/2t1nQkm

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home