Saturday 16 June 2018

प्रदूषण रोकथाम उपाय के तहत MCD ने किया चालान, निर्माण कार्य रुका

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong>: धूल प्रदूषण से निपटने के लिए रविवार तक सभी निर्माण कार्य रोकने के आदेश के एक दिन बाद दक्षिण दिल्ली में आज 170 से ज्यादा चालान किया गया और 12 इमारतें सील कर दी गयीं. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने कहा है कि प्रदूषण रोकने के उपायों के तहत उसने सड़कों पर मशीनों से सफाई का काम तेज कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">एसडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया , ‘‘177 चालान किया गया , 12 इमारतें सील कर दी गयीं और 326 स्थलों पर निर्माण गतिविधि रोक दी गयी. फतेह नगर, बाली नगर, टैगोर गार्डन जैसे इलाके में टीमों ने निर्माण गतिविधियां रोक दीं.’’</p> <p style="text-align: justify;">उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने आज एक बयान में कहा कि उसने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के नियमों उल्लंघन के लिए 11-15 जून तक चालान किया और इस अवधि में 20 लाख रूपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया.</p> <p style="text-align: justify;">एसडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि आयानगर , डाबरी मोड़ , ग्रेटर कैलाश , प्रह्लादपुर , बिजवासन गांव , बिंदापुर , अमर कॉलोनी समेत अन्य जगहों पर पानी का छिड़काव किया गया.</p>

from india-news https://ift.tt/2JQePAY

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home