Saturday 16 June 2018

प्रधानमंत्री ने आरएसएस, बीजेपी पदाधिकारियों के रात्रिभोज की मेजबानी की

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आधिकारिक आवास पर बीजेपी और आरएसएस के मुख्य पदाधिकारियों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी की. इसमें पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और संघ के कार्यकारी प्रमुख सुरेश भैयाजी जोशी भी शरीक हुए.</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी और संघ के करीब 60 पदाधिकारी तीन दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए हरियाणा के सूरजकुंड में जुटे हैं. इसके विभिन्न सत्र में देशभर में किए गए काम का जायजा लिया जाएगा और भविष्य के लिए एक रणनीति तैयार की जाएगी. साथ ही विभिन्न भगवा संगठनों के बीच समन्वय मजबूत करने के तरीकों पर भी विचार किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">बैठक में शरीक हो रहे एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया, "प्रधानमंत्री मोदी ने हम सभी को रात्रि भोज पर बुलाया." बता दें कि सूरजकुंड सम्मेलन कल शुरू हुआ. इसमें संघ से लिए गए बीजेपी के सभी संगठन सचिव, आरएसएस के महासचिव जोशी और इसके दो संयुक्त महासचिव दत्तात्रेय होसबाले और कृष्ण गोपाल शरीक हो रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">संघ और बीजेपी का यह सम्मेलन सालाना होता है. लेकिन इस बार यह इसलिए मायने रखता है कि पार्टी और इसके वैचारिक मार्ग निर्देशक के बीच बेहतर और प्रभावी समन्वय के लिए एक खाका तैयार किए जाने की उम्मीद है. दरअसल, साल के अंत में विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं और अगले साल लोकसभा चुनाव होना है.</p> <p style="text-align: justify;">हर राज्य के लिए पार्टी के एक संगठन सचिव हैं जो अपने - अपने क्षेत्र में अपने कामकाज के बारे में ब्योरा देंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बैठक में शरीक होने की संभावना है. प्रधानमंत्री मोदी सक्रिय राजनीति में आने से पहले आरएसएस के लंबे समय तक प्रचारक रहे हैं.</p>

from india-news https://ift.tt/2HRVsG3

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home