Saturday 16 June 2018

कल दिल्लीवालों को गर्मी से मिल सकती है राहत, शाम में बारिश की संभावना

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> दिल्लीवासियों को तपतपाती गर्मी से कल बारिश थोड़ी राहत दिला सकती है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. दिल्ली में आज अधिकतम तापमन 46. 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 33. 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से छह डिग्री अधिक है. दिल्ली-एनसीआर पिछले कुछ दिनों से धूल भरी हवाओं का सामना कर रहा है. मौसम विभाग ने कल आंशिक रूप से बादल छाये रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. साथ ही शाम के वक्त गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना जताई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>धूल के कारण बढ़ गई है गर्मी </strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली के सभी भागों में पीएम 10 का स्तर 700 से 800 के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है. यही नहीं धूल के कारण रात की गर्मी और बढ़ गई है, क्योंकि धूल की चादर रात में भी ज़मीन की सतह की गर्मी को वायुमंडल में वापस जाने से रोक रही है. इसके चलते दिल्ली में न्यूनतम तापमान में भारी वृद्धि हुई है.</p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान इस प्रकार है- लोधी रोड (32.8 डिग्री सेल्सियस), रिज (32.3 डिग्री सेल्सियस), आयानगर (32.4 डिग्री सेल्सियस) और पालम (32 डिग्री सेल्सियस). कल न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस था जबकि अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.</p>

from india-news https://ift.tt/2tbVral

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home