Saturday 16 June 2018

ईद पर पाकिस्तान की फायरिंग में एक जवान शहीद, श्रीनगर में पत्थरबाजी के साथ लहराए गए IS के झंडे

<p style="text-align: justify;"><strong>श्रीनगर:</strong> पूरे देश में ईद का जश्न है. लोग एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दे रहे हैं. कश्मीर में भी अल-सुबह ईद की नमाज़ अदा की गई. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सैनिक औरंगज़ेब और पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के बाद पाकिस्तान ने फिर बड़ी हिमाकत की है.  नौशेरा में सीमा पार से हुई फायरिंग जवान सिपाही विकास गुरुंग शहीद हो गए है. वहीं, श्रीनगर में नमाज़ के बाद सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी और आतंकी संगठन आईएस और पाकिस्तान के झंडे लहराए गए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फायरिंग में बुरी तरह घायल हो गए थे विकास गुरुंग </strong></p> <p style="text-align: justify;">जवान सिपाही विकास गुरुंग पाकिस्तान की फायरिंग में बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. वहीं, श्रीनगर में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों में झड़प जारी है. श्रीनगर के अलावा अन्य इलाकों में भी प्रदर्शन हो रहे हैं.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Jammu & Kashmir: Sepoy Bikas Gurung lost his life during ceasefire violation by Pakistan in Nowshera <a href="https://t.co/gg3XwAaU9z">pic.twitter.com/gg3XwAaU9z</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1007861014187200513?ref_src=twsrc%5Etfw">June 16, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"><strong>कल ही एक की हुई थी मौत</strong></p> <p style="text-align: justify;">कल ही पत्थरबाजी और उसके बाद सेना की कार्रवाई में <a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/jammu-kashmir-a-soldier-shot-dead-on-a-young-man-stabbed-to-death-889552"><strong>एक युवक की मौत हो गई थी.</strong></a> स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि 55 राष्ट्रीय राइफल्स ने पुलवामा के नौपोरा में आतंकवादी संजू मीर के घर को नष्ट किए जाने के प्रयास का स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करने पर गोली चलाई, जबकि पुलिस का कहना है कि इलाके में सेना के एक वाहन पर भीड़ द्वारा पथराव किए जाने पर गोलीबारी की गई.</p> <p style="text-align: justify;">विकास अहमद राथर (24) इस गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, उसे श्रीनगर रेफर कर दिया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. एक लड़की सहित दो अन्य नागरिक भी इस घटना में घायल हो गए और उनका इलाज किया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि पत्थरबाज सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगातार पत्थरबाजी करते रहे हैं. कई मौकों पर आतंकियों को बचाने के लिए भी स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी की है. हालांकि सरकार का रवैया नरम देखा गया है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि बच्चे गलतियां कर सकते हैं, इसीलिए सरकार ने उन युवाओं के खिलाफ मुकदमे वापस लेने का फैसला किया है जिन्हें सुरक्षा कर्मियों पर पत्थर फेंकने के लिए गुमराह किया गया था.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2LWIlWt" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/last-video-of-aurangzeb-gone-viral-on-social-media-889441">कश्मीर में शहीद सैनिक औरंगजेब की मौत से पहले का वीडियो सामने आया, आतंकियों ने पेड़ से बांधकर दी यातना</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/shujaat-bukhari-murder-case-rajnath-briefs-pm-modi-over-rising-kashmir-editor-killing-suspect-arrested-889616">शुजात बुखारी हत्याकांड: CCTV फोटो जारी, गृहमंत्री राजनाथ ने की पीएम मोदी से बातचीत</a></strong></p>

from india-news https://ift.tt/2JHnMAr

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home