Saturday 16 June 2018

दिल्ली वालों को आज होने वाली बारिश से मिल सकती है राहत, देश भर पर पड़ी है मानसून की मार

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली: </strong>दिल्लीवासियों को तपतपाती गर्मी से आज राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि आज बारिश हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर पिछले कुछ दिनों से धूल भरी हवाओं का सामना कर रहा है. मौसम विभाग ने आज आंशिक रूप से बादल छाये रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. साथ ही शाम के वक्त गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना जताई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>धूल के कारण बढ़ गई है गर्मी </strong>दिल्ली के सभी भागों में पीएम 10 का स्तर 700 से 800 के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है. यही नहीं धूल के कारण रात की गर्मी और बढ़ गई है, क्योंकि धूल की चादर रात में भी ज़मीन की सतह की गर्मी को वायुमंडल में वापस जाने से रोक रही है. इसके चलते दिल्ली में न्यूनतम तापमान में भारी वृद्धि हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देश भर के मौसम का पूर्वानुमान </strong>देश भर के मौसम को लेकर आज का पूर्वानुमान मिला जुला है. अगले कुछ दिनों तक मॉनसून अपनी जगह पर स्थिर रहेगा जबकि नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भारी बारिश के आसार है. मॉनसून की उत्तरी सीमा ठाणे, मुंबई, अहमदनगर, बुलढाणा, गोंडिया, तितलागढ़, कटक, मिदनापुर, गोलपाड़ा और बाघडोगरा से गुजर रही है. मॉनसून की उत्तरी सीमा के अब आगे बढ़ने के आसार कम हैं क्योंकि मॉनसून का प्रवाह कमजोर हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;">मौसम विभाग के मुताबिक कोंकण, गोवा के कुछ अन्य जगहों पर भारी बारिश और अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. असम, मेघालय, सब हिमालयन वेस्ट बंगाल, सिक्किम, कोस्टल कर्नाटक और केरल के अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी यूपी और पंजाब के अलग-अलग जगहों पर आंधी तूफान आ सकता है. जम्मू-कश्मीर और पूर्वी यूपी में धूल भारी आंधी और बिजली गिर सकती है. वहीं, राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में धूल भारी आंधी/तूफान आ सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूपी के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी की आशंका</strong> मौसम विभाग ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान धूल भरी आंधी आने की आशंका है. विभाग ने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी पानी आ सकता है. बीते 24 घंटे के दौरान फतेहगढ़ में सबसे अधिक तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश में बुधवार को भी तेज आंधी आयी थी, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गयी थी और 28 अन्य घायल हो गये थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अन्य बड़ी ख़बरें </strong><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/india-celebrates-eidulfitr-the-end-of-the-holy-month-of-ramzan-889495">देशभर में धूमधाम मनाई जा रही है ईद, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी बधाई </a></strong><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/shujaat-bukhari-murder-case-srinagar-police-arrest-one-of-four-suspects-889537">पत्रकार शुजात बुखारी की हत्याकांड में एक संदिग्ध गिरफ्तार, ISI ने रची थी साजिश </a></strong><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/last-video-of-aurangzeb-gone-viral-on-social-media-889441">मौत सामने थी फिर भी बेखौफ जवाब देते दिखे औरंगजेब, आतंकियों का बनाया आखिरी वीडियो वायरल </a></strong><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/improving-the-condition-of-former-prime-minister-vajpayee-will-be-completely-cured-in-the-next-few-days-889497">अटल बिहारी वाजपेयी की हालत स्थिर, कुछ दिनों में एम्स से छुट्टी मिलने के आसार </a></strong><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/aap-protest-arvind-kejriwal-dharna-continues-at-lg-office-for-six-day-889508">LG ऑफिस में छठे दिन भी जारी है केजरीवाल का धरना, बोले- लड़ेंगे और जीतेंगे</a></strong></p>

from india-news https://ift.tt/2MsReYO

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home