Saturday 16 June 2018

जम्मू कश्मीर: पत्थरबाजी कर रहे युवक पर सेना ने चलाई गोली, मौत

<p style="text-align: justify;"><strong>श्रीनगर:</strong> जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बल के बीच झड़प हुई. पुलिस के मुताबिक, इस झड़प और गोलाबारी में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक लड़की घायल हो गई. हालांकि, रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सैन्य कर्मियों की गश्त के दौरान लोगों के एक समूह ने उनपर पथराव शुरू कर दिया. इसपर, चेतावनी देने के बाद सुरक्षा बलों ने हवा में गोलियां चलाई.</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस के मुताबिक, लोगों के एक समूह ने पुलवामा जिले के नवपुरा में सैन्य कर्मियों पर पथराव करना शुरू कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पथराव तेज होने पर थल सेना कर्मियों ने गोली चलाई जिसमें दो लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि वकास अहमद की चोट के चलते एक अस्पताल में मौत हो गई जबकि रूकाया बानो नाम की लड़की का इलाज चल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि नवपुरा में तीन से चार कारें खड़ी कर एक सड़क की नाकेबंदी कर दी गई थी. सैन्य कर्मियों ने अपने वाहनों से उतर कर चालकों से कारें हटाने को कहा. इसके बाद तो वहां मौजूद लोगों के एक समूह ने उनपर पथराव शुरू कर दिया. इसके जवाब में सैन्य कर्मियों ने हवा में गोलियां चलाई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong><strong><a href="https://ift.tt/2HRVsG3" target="_blank" rel="noopener noreferrer">प्रधानमंत्री ने आरएसएस, बीजेपी पदाधिकारियों के रात्रिभोज की मेजबानी की </a></strong><strong><a href="https://ift.tt/2JYC1QI" target="_blank" rel="noopener noreferrer">नॉर्थ ईस्ट में बाढ़ से 12 लोगों की मौत, असम और मणिपुर में हालत बहुत खराब </a></strong><strong><a href="https://ift.tt/2tblQ8d" target="_blank" rel="noopener noreferrer">पत्रकार शुजात बुखारी की हत्याकांड में एक संदिग्ध गिरफ्तार, ISI ने रची थी साजिश</a></strong></p>

from india-news https://ift.tt/2tcH3yU

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home