Sunday 3 June 2018

नौकरियां बढ़ाने के साथ युवाओं की काउंसलिंग कर रही यूपी पुलिस

लखनऊ: 'बेटा .. अगर तुम्हारी क्राइम हिस्ट्री होगी तो तुम्हें कहीं नौकरी नहीं मिलेगी और तुम्हारा करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा.'कुछ इसी तरह की नसीहत उत्तर प्रदेश पुलिस बच्चों और युवाओं की काउंसिलिंग कर देती है. बच्चों में पनपती अपराध की प्रवृत्ति और उससे निपटने के उपाय के बारे में पुलिस उप महानिरीक्षक (लॉ एंड ऑर्डर) प्रवीण कुमार ने कहा, 'हम बच्चों की काउंसिलिंग करते हैं. उन्हें बताते हैं कि बेटा अगर तुम्हारी क्राइम हिस्ट्री होगी तो तुम्हे कहीं नौकरी नहीं मिलेगी, तुम्हारा करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा.' राज्य में कानून और व्यवस्था के हालात को देखते हुए स्कूलों और कालेजों में पुलिस द्वारा नियमित रूप से काउंसलिंग के सत्र आयोजित किए जाते हैं, जिनमें बच्चों और युवाओं को अपराध से दूर रहने की सलाह देने के साथ ही अपराधियों के खिलाफ पुलिस के अभियानों की जानकारी भी दी जाती है. इसके अलावा, अपराध पर रोक लगाने के उपायों के तहत समय समय पर विविध कार्यशालाओं और संगोष्ठियों का आयोजन किया जाता है. <strong>क्राइम के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी</strong> उन्होंने कहा, 'क्राइम के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है. पहले लोग लालच में अपराध की तरफ जा रहे थे, लेकिन अब खौफ का अहसास है कि हम अपराध के प्रति सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे.' कुमार ने कहा, 'आप देखेंगे कि पढ़ाई पूरी करने के बाद युवाओं को पुलिस में भर्ती की चाहत होती है. वह तैयारी भी करते हैं. हम युवाओं को मौका देने के लिए व्यापक स्तर पर नौकरियों का सृजन कर रहे हैं.' पुलिस समाज से अलग थलग होकर काम नहीं कर सकती उन्होंने कहा कि यह हमारा विश्लेषण है कि इस योजना का अच्छा असर हो रहा है. इस प्रक्रिया में समाज के महत्वपूर्ण लोगों का सम्मिलत होना भी उल्लेखनीय है. निश्चित तौर पर पुलिस समाज से अलग थलग होकर काम नहीं कर सकती. पुलिस को हमेशा अन्य विभागों और मीडिया का सहयोग चाहिए होता है. कानून व्यवस्था के सवाल पर कुमार ने कहा, 'हम मानते हैं कि कानून और व्यवस्था को एक झटके में ठीक नहीं किया जा सकता. यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. हम लगातार ऐसे प्रयास कर रहे हैं जिससे लोगों तक न्याय आसानी से पहुंच सके. लोग हमसे उम्मीद लगाते हैं और उसी के अनुरूप काम करना हमारी जिम्मेदारी है. अगर इन दोनों के बीच कोई कमी रह जाएगी तो हम उसे जल्द से जल्द दूर की दिशा में काम करेंगे.' उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हाल ही में किए गए यूपीएनआरआई ट्विटर हैंडल के बारे में उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के जो लोग दूसरे देशों में रहते हैं उनकी समस्याओं का समयबद्ध तरीके से समाधान करने के लिए यह हैंडल बनाया गया है. <strong>अगर कोई बात नहीं सुनी जा रही तो करें ट्वीट </strong> कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस का यह ट्विटर हैंडल शिकायतों को सीधे हम तक पहुंचाता है. किसी की अगर कोई बात नहीं सुनी जा रही तो वह फौरन ट्वीट कर सकता है. इससे समस्या सीधे हमारे पास आती है और हम उस पर त्वरित कार्रवाई भी करते हैं. साथ ही जवाबदेही भी तय करते हैं. कहीं-कहीं पुलिस का रोल भी गलत दिखायी देता है तो हम एक्शन भी लेते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस के इस ट्विटर हैंडल से जनता और पुलिस की बीच की दूरियों को पाटा जा रहा है.

from home https://ift.tt/2LSXita

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home