Sunday 3 June 2018

शिमला में पानी की किल्लत: माल रोड पर पानी के टैंकर ने महिला को मारी टक्कर, मौके पर मौत

<p style="text-align: justify;"><strong>शिमला:</strong> जल संकट से जूझ रहे शिमला के लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. इस बीच माल रोड पर शेर-ए-पंजाब के पास पानी के एक टैंकर ने बुजुर्ग महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक़्त महिला उमा कपरेट (65) अपनी बहू और पौती के साथ माल रोड से गुज़र रही थी तभी अनियंत्रित टैंकर ने बुज़ुर्ग को टक्कर मार दी. बुज़ुर्ग महिला की बहू के मुताबिक वे साइड से माल रोड पर चल रहे थे और ऊपर से तेज रफ़्तार में पानी का टेंकर आ आया और दोनों को चपेट में ले लिया. बेटी को तो खीच लिया लेकिन सास टैंकर की चपेट में आ गयी.</p> <p style="text-align: justify;">हादसे के तुरंत बाद महिला को पास के IGMC हॉस्पिटल ले जाया गया जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस को जानकारी मिली है कि ड्राइवर को दौरा पड़ने से टैंकर अनियंत्रित हुआ जिसकी वजह से हादसा हुआ. इलाके के एएसपी प्रवीर ठाकुर ने बताया कि उन्हें चश्मदीदों से जानकारी मिली है कि ड्राइवर के मुंह से झाग निकल रहे थे. शायद मृगि का दौरा पड़ा हो. मृतक महिला छोटा शिमला में रहती थी.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पानी की किल्लत को लेकर कल भी प्रदर्शन जारी रहे. राजधानी के घनी आबादी वाले कसुम्पटी इलाके में लगातार 15वें दिन पानी की भारी कमी जारी है. सैकड़ों निवासियों ने राज्य सचिवालय की ओर जाने वाली सड़कों पर जाम लगा दिया और शिमला नगर पालिका व सरकार के खिलाफ नारे लगाए. पानी की किल्लत को देखते हुए स्कूल-कॉलेज पांच दिनों तक बंद कर दिये गये हैं. गृहिणी संजना जिंदल ने बताया, "उच्च न्यायालय द्वारा शहर में चक्रिय आधार पर पानी की आपूर्ति करने के निर्देश के बावजूद इस इलाके में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है." उन्होंने कहा,"पाइपलाइन का पानी पिछले आठ दिनों से नहीं आ रहा है. सरकारी टैंकर से पांच लोगों के परिवार के लिए तीन दिन पहले मुझे तीन बाल्टी पानी मिला था."</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/mumbai-rain-3-killed-of-electrocution-flights-and-traffic-disrupted-877349">महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश, मुंबई में करंट लगने से तीन लोगों की मौत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया कि नगर निगम को शुक्रवार को 2.45 करोड़ लीटर पानी प्रतिदिन मिला है और यह समयसारिणी के हिसाब से वितरित हुआ. इसमें कहा गया कि 1.70 लाख लीटर पानी टैंकरों के माध्यम से विभिन्न इलाकों में पहुंचाया गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को नई दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री कार्यालय को इस स्थिति से अवगत कराया और शिमला में पानी की स्थिति सामान्य करने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया.</p>

from india-news https://ift.tt/2ssjS3X

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home