Sunday 3 June 2018

श्रीनगर में तीन ग्रेनेड हमलेः 4 सुरक्षाकर्मी घायल, जैश ने ली हमलों की जिम्मेदारी 

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक दिन में तीसरी बार आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया है. 3 ग्रेनेड हमलों में 2 स्थानीय निवासी और 4 सीआरपीएफ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. घायलों में एक महिला और सीआरपीएफ के कर्मी हैं. घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया और बताया जा रहा है कि उनकी हालत स्थिर है.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/JammuAndKashmir?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#JammuAndKashmir</a>: In third attack on CRPF in a span of few hours, another grenade lobbed on CRPF troop at Srinagar's Magarmal Bagh. No injury reported. More details awaited. <a href="https://t.co/PFm36wVa2p">pic.twitter.com/PFm36wVa2p</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1002931313714683909?ref_src=twsrc%5Etfw">June 2, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">ग्रेनेड के पहले हमले में श्रीनगर के फतेहकदल में सुरक्षाकर्मियों की पेट्रोलिंग पार्टी के पास हमला किया गया. दूसरे हमले में आतंकवादियों ने बादशाह चौक के निकट एक सीआरपीएफ वाहन को निशाना बनाया जिसमें एक सेना का जवान और एक स्थानीय नागरिक घायल हो गए.</p> <p style="text-align: justify;">तीसरा ग्रेनेड हमला शहर के मागरमल बाग के क्षेत्र में किया गया हालांकि इस धमाके में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है. कल से कुल मिलाकर कश्मीर घाटी में 6 ग्रेनेड हमले हो चुके हैं. इनमें से एक ग्रेनेड हमला सत्ताधारी पीडीपी के विधायक मुश्ताक शाह के घर के नजदीक हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;">आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने 2 ग्रेनेड हमलों की जिम्मेदारी ली है. इसमें श्रीनगर के फतेह कदल और बादशाह चौक के पास सेना पर हुए हमलों की जिम्मेदारी जैश ने ली है. जैश के प्रवक्ता ने जीएनएस को दिए बयान में कहा कि ये ग्रेनेड हमला ऑपरेशन बद्र का हिस्सा थे. जैश ने फतेह कदल में जो पहला ग्रेनेड अटैक किया उसमें कई भारतीय घायल हो गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2swAo25" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>कश्मीर में पीडीपी विधायक के घर ग्रेनेड फेंक बनाया गया निशाना</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले आतंकवादियों ने आज जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पीडीपी विधायक मुश्ताक शाह के आवास सहित श्रीनगर और अनंतनाग में तीन ग्रेनेड हमले किए. इनमें छह लोग घायल हो गए.</p> <p style="text-align: justify;">एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने तराल विधायक शाह के पुलवामा स्थित आवास की ओर एक ग्रेनेड फेंका. ग्रेनेड से बगीचे में विस्फोट हुआ और कोई घायल नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त विधायक अपने आवास में नहीं थे.</p>

from india-news https://ift.tt/2xCrMN1

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home