Sunday 3 June 2018

त्रिपुरा के CM बिप्लब देब ने कहा, फिटनेस चैलेंज लेने से राज्य का सीना 56 इंच का हो जाएगा

<p style="text-align: justify;"><strong>अगरतला:</strong> अपने विवादित और बेतुके बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने अब कहा है कि यदि युवा फिटनेस चुनौती स्वीकारते हैं तो त्रिपुरा का 56 इंच का सीना हो जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि केंद्रीय मंत्री की फिटनेस चुनौती को राज्य के युवा स्वीकारते हैं तो वे लोग स्वस्थ बनेंगे और राज्य का स्वास्थ्य भी बेहतर हो जाएगा. देब ने कहा, ''सभी युवाओं को तंदुरूस्त रहना चाहिए. यदि सभी युवक दंड लगाएंगे तो वे स्वस्थ बनेंगे और त्रिपुरा भी स्वस्थ बनेगा ... त्रिपुरा का सीना अपने आप ही 56 इंच का हो जाएगा.'' उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर की फिटनेस चुनौती स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि वह 20 बार दंड लगा सकते हैं और युवाओं को हर सुबह 20,30,40 दंड लगाना चाहिए तथा ऐसा कर उन्हें अच्छा महसूस होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विवाद के साथ देब का है पुराना नाता</strong> त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने पिछले दिनों कहा था कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके छात्रों को को सिविल सेवाओं का चयन नहीं करना चाहिए. देब ने अगरतला के प्रज्ञा भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा , ‘‘मैकेनिकल इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि वाले लोगों को सिविल सेवाओं का चयन नहीं करना चाहिए. समाज का निर्माण करना है. सिविल इंजीनियरों के पास यह ज्ञान है ... क्योंकि जो लोग प्रशासन में हैं उनको समाज का निर्माण करना है. ’’</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि पहले कला स्नातक सिविल सेवा परीक्षा में बैठते थे और अब मेडिकल और इंजीनियरिंग स्नातक सेवा में आ रहे हैं. बीजेपी नेता बिप्लब देब कहा कि सिविल सेवा अधिकारी हरफनमौला होने चाहिए क्योंकि ‘‘सभी क्षेत्रों के विशेषज्ञों की सबसे अधिक मांग है. ’’</p> <p style="text-align: justify;">देब ने डायना हेडेन को 1997 में विश्व सुंदरी का खिताब दिये जाने पर सवाल उठाये थे और आरोप लगाया था कि अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता एक ढोंग है. त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देव ने पिछले दिनों कहा था कि भारत में महाभारत काल के समय से ही इंटरनेट का इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका या किसी अन्य पश्चिमी देश ने नहीं बल्कि भारत ने लाखों सालों पहले इंटरनेट की खोज की थी. बिप्लव देव ने कहा, ''यह वो देश है जिसमें महाभारत में संजय ने धृतराष्ट्र को युद्ध में क्या हो रहा था सब बताया. इसका मतलब है कि उस समय इंटरनेट था, सैटेलाइट थी, तकनीक था. उस जमाने में इस देश में वो तकनीक थी.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/ram-abducted-sita-gujarat-state-board-of-school-textbooks-will-enquire-this-mistake-876266">राम ने किया सीता का अपहरण, किताब में इस भयंकर गलती की जांच कराएगा गुजरात बोर्ड</a></strong></p>

from india-news https://ift.tt/2Jn6Mi9

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home