Sunday 3 June 2018

विराट कोहली ने फुटबॉल फैंस के लिए ट्विटर पर दिया ये इमोशनल मैसेज, कहा- स्टेडियम जाकर करो सपोर्ट

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने रविवार को प्रशंसकों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा, 'हमें गालियां दो, आलोचना करो लेकिन भारतीय फुटबॉल टीम को खेलते देखने स्टेडियम में जरूर आओ.' छेत्री ने कहा, 'बड़े यूरोपीय क्लबों के प्रशंसकों से मैं इतना ही कहूंगा कि कई बार आप लोगों को लगता होगा कि हमारा स्तर उतना ऊंचा नहीं है तो अपना समय क्यों खराब करें. मैं मानता हूं कि हम उनके जैसा नहीं खेल सकते लेकिन हम अपनी कोशिशों से आपका समय जाया नहीं होने देंगे.'</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">This is nothing but a small plea from me to you. Take out a little time and give me a listen. <a href="https://t.co/fcOA3qPH8i">pic.twitter.com/fcOA3qPH8i</a></p> — Sunil Chhetri (@chetrisunil11) <a href="https://twitter.com/chetrisunil11/status/1002892448513679361?ref_src=twsrc%5Etfw">June 2, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"><strong>हमें आकर गालियां दें: छेत्री</strong></p> <p style="text-align: justify;">आप सभी के लिए जिन्होंने भारतीय फुटबाल से उम्मीदें छोड़ दी है, हम अनुरोध करते हैं कि मैदान पर हमें खेलते देखने के लिए आएं.' उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर हमें गालियां देने का या आलोचना करने का कोई फायदा नहीं है. स्टेडियम आकर हमारे मुंह पर हमें गालियां दीजिए. हो सकता है कि एक दिन हमारे बारे में आपकी राय बदल जाये और आप हमारे लिए तालियां बजाने लगें. आपका समर्थन हमारे लिए बहुत जरूरी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कप्तान कोहली ने किया सपोर्ट</strong></p> <p style="text-align: justify;">सुनील छेत्री के भावनात्मक अपील के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपने फैंस से मैदान परल जाकर मैच देखने की गुजारिश की है. विराट ने कहा कि, किसी को कोई भी खेल पसंद है तो वो स्टेडियम में जाएं और उस खेल को सपोर्ट करें. क्योंकि कोई भी खिलाड़ी अपने खेल के लिए काफी मेहनत करता है. मैंने कई खिलाड़ियो को देखा है जिन्होंने काफी मेहनत की है और जो उनके गेम मे भी नजर आता है.</p> <p style="text-align: justify;">विराट के कहा कि देश में खेल की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भी यह काफी अहम है कि सभी खेलों को बराबर का समर्थन मिले. उन्होंने कहा कि वे सभी देश के लिए खेलते हैं ऐसे में उन्हें आपके समर्थन की जरूरत है.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Please take notice of my good friend and Indian football skipper <a href="https://twitter.com/chetrisunil11?ref_src=twsrc%5Etfw">@chetrisunil11</a>'s post and please make an effort. <a href="https://t.co/DpvW6yDq1n">pic.twitter.com/DpvW6yDq1n</a></p> — Virat Kohli (@imVkohli) <a href="https://twitter.com/imVkohli/status/1002968424857915393?ref_src=twsrc%5Etfw">June 2, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">मैं आपसे फिर अनुरोध करता हूं कि आप वहां जाईए और उनकी हौसलाअफजाई करें. क्योंकि संयोगवश हम सभी मिलकर भारत को एक स्पोर्टिंग नेशन में तब्दील करना चाहते हैं. इसमें आपका योगदान सबसे बड़ा होगा. प्लीज उनका समर्थन करें और उन्हें खेलता देखे. मेरी ओर से उन्हें बहुत बहुत शुभकामनाएं!</p> <p style="text-align: justify;">विराट कोहली के बाद क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी सुनील छेत्री का सपोर्ट किया और ट्विटर पर उनके लिए ये मैसेज डाला.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Please watch this video by <a href="https://twitter.com/chetrisunil11?ref_src=twsrc%5Etfw">@chetrisunil11</a> and help spread the word, friends. Your support means the world to all the sportspersons in India, pls take some time out and watch them live. It'll only enhance their performance ???? <a href="https://t.co/qRwulXaahl">https://t.co/qRwulXaahl</a></p> — MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) <a href="https://twitter.com/tiwarymanoj/status/1003159003071905792?ref_src=twsrc%5Etfw">June 3, 2018</a></blockquote>

from home https://ift.tt/2ssybWd

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home