Friday 8 June 2018

पाकिस्तान से भारत लौटीं मूक बधिर गीता का आज होगा 'स्वयंवर', 8 लड़के करेंगे मुलाकात

<p style="text-align: justify;"><strong>इंदौर:</strong> पाकिस्तान से भारत लौटीं मूकबधिर गीता का आज मध्य प्रदेश के इंदौर में 'स्वयंवर' होगा. गीता से आठ लड़के मुलाकात करेंगे. गीता से मिलने के लिए 14 लड़कों का बायोडाटा तैयार किया गया है. जिसमें से छह को बुधवार को मिलना था. ज्यादातर लड़के गुजरात और मध्य प्रदेश के हैं. पिछले दो महीने से गीता की शादी के लिए लड़के की तलाश की जा रही है. गीता फिलहाल इंदौर के गुमाश्ता नगर स्थित गैर सरकारी संस्था मूक-बधिर संगठन के आवासीय परिसर में रह रही है. गीता के परिवार का आज तक पता नहीं चल सका है. हालांकि कई परिवारों ने गीता को लेकर दावा किया लेकिन जांच में इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.</p> <p style="text-align: justify;">ध्यान रहे की जब गीता सात साल की थी तो वह गलती से सीमा लांघ कर पाकिस्तान चली गई थी. फिर 14 साल के करीब पाकिस्तान में रहने के बाद गीता भारत वापस लौटी. गीता उस समय पाकिस्तानी रेंजर्स को समझौता एक्सप्रेस में लाहौर रेलवे स्टेशन पर मिली थी, जब उसकी उम्र महज सात से आठ साल थी. मूक-बधिर गीता को पाकिस्तान की ईधी फाउंडेशन की बिलकिस ईधी ने गोद लिया और अपने साथ कराची में रखा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/sharmishtha-mukhjerjee-tweets-abouts-fake-photos-of-pranab-mukhjerjee-882209">संघ के कार्यक्रम से प्रणब की फेक तस्वीरें वायरलः बेटी शर्मिष्ठा ने कहा 'जिसका डर था वही हुआ'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">भारत की गीता के पाकिस्तान में होने का खुलासा होने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहल पर गीता 26 अक्टूबर 2015 को भारत वापस लौटी थी. उसके बाद उसे यहां के मूक-बधिरों के लिए चलाई जा रही गैर सरकारी संस्था के आवासीय परिसर में भेज दिया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/gadgets/facebook-apologizes-for-privacy-glitch-that-affected-up-to-14-million-users-882159">फेसबुक के 1.4 करोड़ यूजर्स का प्राइवेट डेटा फिर लीक, कंपनी ने खुद दी बग की जानकारी  </a></strong></p> <div class="col-md-6 borderr border-top posts padL0 padR0 hp_medium mar030 text-center padd_swipe1"></div>

from india-news https://ift.tt/2M9KBuv

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home