Friday 8 June 2018

एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें

  1. नागपुर में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आरएसएस के तृतीय शिक्षा वर्ग कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि विविधिता और सहिष्णुता में भारत बसता है, नफरत और भेदभाव से हमारी पहचान को खतरा है. प्रणब मुखर्जी ने आरएसएस के संस्थापक हेडगेवार को श्रद्धांजलि देकर उन्हें भारत मां का महान सपूत बताया.<a href="https://bit.ly/2sExAkl">https://bit.ly/2sExAkl</a> 2. बिहार में बीजेपी के सहयोगियों में सीटों के लिए दावेदारी शुरू हो गई है. उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने 5 सीटों पर दावा ठोका है. बिहार की 40 लोकसभा सीटों में जेडीयू पहले ही 25 सीटों की मांग कर चुकी है.<a href="https://bit.ly/2JhXggV">https://bit.ly/2JhXggV</a> 3. बीजेपी 2019 से पहले सहयोगियों को मनाने में जुटी हुई है. आज अमित शाह ने शिरोमणी अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल और उनके पिता प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सुखबीर बादल ने कहा कि 2019 का चुनाव जीतने के लिए बीजेपी अध्यक्ष शाह से इस पर चर्चा हुई.<a href="https://bit.ly/2sDYcC9">https://bit.ly/2sDYcC9</a> 4. जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में पाकिस्तान की खतरनाक हमलावर बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने सेना के जवानों पर घात लगाकर बड़ा हमला किया है. इस हमले में भारत के 4 जवान जख्मी हो गए हैं. दो जवानों की हालत गंभीर है.<a href="https://bit.ly/2M657vT">https://bit.ly/2M657vT</a> 5. मौसम विभाग ने मुंबई समेत कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए 10 जून तक के लिए अलर्ट जारी किया है. मुंबई में बारिश की वजह से फिलहाल निचले इलाकों में पानी भर गया है लेकिन यातायात सामान्य है.  <a href="https://bit.ly/2LqM7a4">https://bit.ly/2LqM7a4</a> <strong>अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए <a href="http://www.abpnews.in/">www.abpnews.in</a> पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए <a href="http://www.wahcricket.com/">www.wahcricket.com</a> पर आएं.</strong>

from india-news https://ift.tt/2M7EdE0

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home