Friday 8 June 2018

अमित शाह से मुलाकात को उद्धव ने बताया 'ड्रामा', बोले- हमने बीजेपी को डरा दिया

<p style="text-align: justify;"><strong>पालघर (महाराष्ट्र):</strong> केंद्र और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि ड्रामा जारी है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से हुई मुलाकात की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब जो कुछ भी हो रहा है वह सब ड्रामा है. बुधवार को अमित शाह ने उद्धव ठाकरे से मातोश्री में मुलाकात की थी. शिवसेना अध्यक्ष ने पालघर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि हार का सामना करने वाले शिवसेना उम्मीदवार श्रीनिवास वानगा ने बीजेपी को ‘‘डरा’’ दिया.</p> <p style="text-align: justify;">शिवसेना ने पालघर सीट पर बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार उतारा था. बीजेपी ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. शिवसेना ने 25 जून को होने वाले महाराष्ट्र विधान परिषद के मुंबई और कोंकण स्नातक सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. बीजेपी ने भी इन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है.</p> <p style="text-align: justify;">ध्यान रहे की बीजेपी सूत्रों ने शाह और <a href="http://abpnews.abplive.in/topic/uddhav-thackeray"><strong>उद्धव ठाकरे</strong></a> की बैठक को ‘‘ सकारात्मक ’’ बताया था और दावा किया था कि दोनों सहयोगी दलों के बीच तनाव कम हुआ है. लेकिन शिवसेना नेता संजय राउत ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि हम बीजेपी के साथ नहीं अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, "भविष्य में होने वाले सभी चुनावों के लिए फैसला पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने लिया है. कैसे कोई बाहरी आकर इसे प्रभावित कर सकता है?"</p> <p style="text-align: justify;">अमित शाह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात से पहले कहा था कि शिवसेना और बीजेपी 2019 ही नहीं 2024 का लोकसभा चुनाव भी साथ लड़ेगी. शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी है. हालांकि वह काफी समय से नाराज चल रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/pranab-mukherjee-lesson-to-rss-over-nationalism-patriotism-jawaharlal-nehru-mahatma-gandhi-882015">प्रणब के राष्ट्रवाद पाठ पर कांग्रेस बोली- मोदी को राजधर्म की याद दिलाई, RSS ने कहा- विविधता भारत की आत्मा है</a></strong></p> <div class="storyBox no_b hp_large"></div>

from india-news https://ift.tt/2kTqdBk

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home