Thursday 19 April 2018

इस शख्स ने 20 सालों से छिपा रखा था चेहरा, पर्दा हटते ही सामने आई खौफनाक सच्चाई

कई बार इंसान बड़े हादसे को शिकार हो जाता है जो जिंदगी भर भूल नहीं पाता। कुछ ऐसा ही बांग्लादेश के हश्मोत अली के साथ हुआ। हश्मोत अली पर 20 साल पहले बाघ ने कुछ इस तरह हमला किया की उसका पूरा चेहरा ही खराब हो गया लेकिन साल 2016 में उसने पहली बार अपना चेहरा दुनिया को दिखाया, ताकि लोग उनकी प्लास्टिक सर्जरी में मदद कर सके।

बाघ ने किया था हमला
आप सोच रहे होंगे कि ये हमला कैसे हुआ और हुआ भी तो आखिर इस शख्‍स का सिर्फ चेहरा ही क्‍यों खराब हुआ? ऐसे कई सवाल आपके मन में आ रहे होंगे। 20 साल पहले जब वो अपने घर से दोस्तों के साथ शहद इकठ्ठा करने जंगल में गया था तब हाश्मोत के ऊपर बाघ ने तब हमला किया था। बाघ ने जब हमला किया तब हश्मोत अपनी नाव में सो रहा था।  बाघ ने अपना पंजा सीधे हाश्मोत के मुंह पर मारा और उस हिस्से के मांस को चेहरे से अलग कर दिया। इस हमले के बाद हश्मोत को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी जान तो बच गई , लेकिन उसका चेहरा बुरी तरह बिगड़ गया।  इस हादसे की वजह से हाश्मोत ने 20 साल तक हाश्मोत ने अपना चेहरा दुनिया से छिपाकर रखा था।


मछली बेचकर अपना घर चलाता है हश्मोत
हश्मोत 3 बच्चों का बाप है और मछली बेचकर अपना घर चलाता है। इस भयानक चेहरे की वजह से अब हाश्मोत की बेटी के रिश्ते में रोड़ा बन रहा है। इसलिए अब साल 2016 में उसने पहली बार अपना चेहरा दुनिया को दिखाया, ताकि लोग उनकी प्लास्टिक सर्जरी में मदद कर सकें।


0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home