Tuesday 31 July 2018

अमर सिंह का बड़ा बयान- 'सपा-बसपा की बजाय मोदी-योगी का समर्थन करना पसंद करूंगा'

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने आज समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘‘जातिवादी’’ करार दिया और कहा कि वह सपा-बसपा की बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समर्थन करना पसंद करेंगे. सपा से निकाले जा चुके अमर ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब मोदी ने एक दिन पहले ही बयान दिया कि अमर सिंह ऐसे लोगों को जानते हैं जो पर्दे के पीछे उद्योगपतियों से मिलते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">लखनऊ में परियोजनाओं की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने यह दावा करने के लिए विपक्ष पर हमला बोला था कि उन्हें उद्योगपतियों के साथ तस्वीरें खिंचवाना पसंद है. अमर उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यक्रम में मौजूद थे. अमर सिंह ने कहा, ‘‘मैं समझदारी और संवेदनशीलता में यकीन रखता हूं.....उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नहीं है. वह हाशिये पर है. सपा-बसपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2AmcpJX" target="_blank" rel="noopener noreferrer">मंच से पीएम मोदी ने लिया अमर सिंह का नाम, बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज़</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">अमर ने कहा कि दोनों पार्टियां ‘‘जातिवादी राजनीति’’ की संकेतक हैं और उनका मानना है कि धर्मनिरपेक्षता का अर्थ सिर्फ एक समुदाय का तुष्टीकरण है. उन्होंने कहा, ‘‘यह तो आपको तय करना है कि मोदी-योगी का समर्थन करना है या ‘बबुआ-बुआ’ का,’’</p> <p style="text-align: justify;">अमर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए ‘बबुआ’ शब्द का इस्तेमाल किया. अखिलेश बसपा सुप्रीमो मायावती को अक्सर ‘बुआ’ कहकर बुलाते हैं. सपा से राज्यसभा सदस्य रह चुके अमर सिंह को पिछले साल पार्टी ने निकाल दिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2NY7j91" target="_blank" rel="noopener noreferrer">PM मोदी ने कहा- अमर सिंह को पता है पूरा हिसाब, आज सांसद बोले- क्या कमलनाथ के संबंध अडानी से नहीं हैं?</a></strong></p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2M82SYI" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from home https://ift.tt/2KcJTKN

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home