Tuesday 31 July 2018

दिल्ली में सीएम केजरीवाल ने सीसीटीवी परियोजना को दी हरी झंडी

<p style="text-align: justify;"><strong>नयी दिल्ली.</strong> दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में सीसीटीवी लगाने की महत्वाकांक्षी परियोजना को हरी झंडी दे दी है. वह चाहते हैं कि यह विषय एक सप्ताह के भीतर उनकी कैबिनेट के एजेंडे में शामिल हो. अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी.</p> <p style="text-align: justify;">केजरीवाल ने कल बागी तेवर दिखाते हुए कहा था कि सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस से ‘‘अनिवार्य अनुमति की जरूरत नहीं’’ होनी चाहिए. उन्होंने इस दौरान उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा सीसीटीवी कैमरे संबंधी दिशानिर्देश पर काम करने के लिए गठित समिति की रिपोर्ट फाड़ दी थी.</p> <p style="text-align: justify;">पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन और अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने आज फिर दोहराया कि दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस की अनुमति की जरूरत नहीं होगी.</p> <p style="text-align: justify;">अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सीसीटीवी कैमरे की परियोजना को हरी झंडी दे दी है. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर कैबिनेट के सामने परियोजना का एजेंडा रखने का निर्देश भी दिया है.</p>

from home https://ift.tt/2LGMz91

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home