Tuesday 31 July 2018

लखनऊ लूट कांड: पुलिस ने जारी किया लुटेरे का स्केच और वीडियो, सपा ने साधा यूपी सरकार पर निशाना

<strong>लखनऊ:</strong> यूपी की राजधानी लखनऊ में बदमाशों ने लूट की एक वारदात को अंजाम दिया. अब यूपी पुलिस ने लुटेरे का स्केच और वीडियो जारी कर जनता से मदद मांगी है. ये लूट जिस जगह हुई वहां से थोड़ी ही दूरी पर राज्यपाल का आवास है और साथ ही कई मंत्री, पुलिस अधिकारी भी यहां रहते हैं. राजभवन कॉलोनी इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने गार्ड और ड्राइवर को गोली मारकर ऐक्सिस बैंक की कैश वैन को लूट लिया. शाम चार बजे एक कैश वैन पैसा जमा करने आई थी. जैसे ही गार्ड पैसा लेकर बैंक के अंदर दाख़िल हो रहा था, ड्राइवर और गार्ड को दो बदमाशों ने गोली मार दी. <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="hi">थाना हजरतगंज क्षेत्र में हुई लूट एवं हत्या की घटना से सम्बन्धित संदिग्ध का स्केच । <a href="https://twitter.com/Uppolice?ref_src=twsrc%5Etfw">@Uppolice</a> <a href="https://twitter.com/dgpup?ref_src=twsrc%5Etfw">@dgpup</a> <a href="https://twitter.com/adgzonelucknow?ref_src=twsrc%5Etfw">@adgzonelucknow</a> <a href="https://twitter.com/Igrangelucknow?ref_src=twsrc%5Etfw">@Igrangelucknow</a> <a href="https://twitter.com/upcoprahul?ref_src=twsrc%5Etfw">@upcoprahul</a> <a href="https://twitter.com/NBTLucknow?ref_src=twsrc%5Etfw">@NBTLucknow</a> <a href="https://twitter.com/Salahud64185241?ref_src=twsrc%5Etfw">@Salahud64185241</a> <a href="https://twitter.com/shohazratganj?ref_src=twsrc%5Etfw">@shohazratganj</a> <a href="https://twitter.com/PathikritToi?ref_src=twsrc%5Etfw">@PathikritToi</a> <a href="https://t.co/UV9OBFB5Nu">pic.twitter.com/UV9OBFB5Nu</a></p> — Lucknow Police (@lucknowpolice) <a href="https://twitter.com/lucknowpolice/status/1023970715953979392?ref_src=twsrc%5Etfw">July 30, 2018</a></blockquote> बदमाश, गार्ड के हाथ से एक बैग लूटने में कामयाब रहे और एक बैग, बैंक कर्मचारियों के आ जाने से बच गया. एक ज़ख़्मी गार्ड का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि एक की मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने बाइक का नम्बर ट्रेस कर लिया है. <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="hi">लखनऊ लूट / हत्या में शामिल इस अपराधी को पहचानने में पुलिस की मदद करें ।मोटरसाइकल सवार अपराधी के बारे में 9454401502 पर <a href="https://twitter.com/lucknowpolice?ref_src=twsrc%5Etfw">@lucknowpolice</a> को सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा । धन्यवाद । <a href="https://twitter.com/hashtag/UPPolice?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#UPPolice</a> <a href="https://t.co/9my23Z0Hgr">pic.twitter.com/9my23Z0Hgr</a></p> — UP POLICE (@Uppolice) <a href="https://twitter.com/Uppolice/status/1023976831421227010?ref_src=twsrc%5Etfw">July 30, 2018</a></blockquote> समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी लूट की इस वारदात पर नाराजगी जताई. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा," राजभवन व मुख्यमंत्री की नाक के नीचे कैश वैन की करोड़ों की डकैती व गोलीबारी ने राजधानी व पूरे प्रदेश को दहशत में डाल दिया है. एक दिन पहले जहाँ ‘विशिष्ट’ लोगों के लिए सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा थी, वहाँ आज कुछ भी सुरक्षित नहीं. देखते हैं ‘एनकाउंटरवाली सरकार’ अब क्या सफ़ाई देती है." <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="hi">राजभवन व मुख्यमंत्री की नाक के नीचे कैश वैन की करोड़ों की डकैती व गोलीबारी ने राजधानी व पूरे प्रदेश को दहशत में डाल दिया है. एक दिन पहले जहाँ ‘विशिष्ट’ लोगों के लिए सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा थी, वहाँ आज कुछ भी सुरक्षित नहीं. देखते हैं ‘एनकाउंटरवाली सरकार’ अब क्या सफ़ाई देती है.</p> — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) <a href="https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1023912831522168832?ref_src=twsrc%5Etfw">July 30, 2018</a></blockquote> दरअसल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में थे. कई उद्योगपति भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शिरकत करने पहुंचे थे. इसी वजह से यूपी पुलिस ने दो दिन तक लखनऊ को किले में तब्दील कर दिया था. सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे. अब अखिलेश यादव ने इसी बात को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया,"राजधानी लखनऊ में क़ानून मंत्री के घर के बाहर हत्या-लूट, सुल्तानपुर में डीएम आवास के बाहर कारोबारी की हत्या। दर्शा रहा है नतमस्तक हो चुकी है क़ानून व्यवस्था के बेलगाम अपराधियों के आगे। आम जनमानस की सुरक्षा हेतु क़दम उठाएँ राज्यपाल।" समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह यादव ने भी यूपी सरकार पर निशाना साधा है. <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="hi">मुख्यमंत्री आवास से चंद कदमों की दूरी पर दिन दहाड़े हत्या और लूट सरकार के डूबते इकबाल की कहानी कह रही है। योगीजी केवल कानून व्यवस्था पर गाल बजा रहे हैं जबकि दूर-दराज की तो बात छोड़ दीजिए, राजधानी लखनऊ ही चंबल में तब्दील हो गई है!</p> — Sunil Singh Yadav (@sunilyadv_unnao) <a href="https://twitter.com/sunilyadv_unnao/status/1023898121611268096?ref_src=twsrc%5Etfw">July 30, 2018</a></blockquote> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="hi">फैज़ाबाद जेल में अपराधी जन्मदिन के केक काट रहे है, बागपत की जेल में कैदी गोली मार के हत्या कर रहे हैं! लूटेरे सड़क पे दिन दहाड़े लूट-पात और हत्यायें कर रहे है! रामराज्य की आड़ में योगी जी ने आज प्रदेश में चौतरफा जंगलराज क़ायम कर दिया है। यही है मोदी का विकास मॉडल इन योगी स्टाइल!</p> — Sunil Singh Yadav (@sunilyadv_unnao) <a href="https://twitter.com/sunilyadv_unnao/status/1024160781456171008?ref_src=twsrc%5Etfw">July 31, 2018</a></blockquote>

from home https://ift.tt/2vkTZne

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home