Sunday 17 June 2018

कश्मीर में सीजफायर खत्म, आतंकियों के खिलाफ अब फिर चलेगा ऑपरेशन ऑलआउट

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> जम्मू-कश्मीर में रमजान के मौके पर लागू किये गये सीजफायर को आज केंद्र सरकार ने खत्म कर दिया. मोदी सरकार ने सीजफायर को 'सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन' का नाम दिया था और इसे 17 मई 2018 को लागू किया था. इसके तहत आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन ऑल आउट रोक दी गई थी. हालांकि सेना ने आतंकी हमलों के बाद लगातार कार्रवाई की. सीजफायर के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों मे बढ़ोतरी हुई थी. अब एक बार फिर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दी गई है.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">The operations against the terrorists to resume.</p> — HMO India (@HMOIndia) <a href="https://twitter.com/HMOIndia/status/1008222307314225157?ref_src=twsrc%5Etfw">June 17, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि रमजान के दौरान सीजफायर के इस फैसले की चौतरफा तारीफ हुई थी. अब सुरक्षा बलों को निर्देश दिया जाता है कि आतंकियों को उनके नापाक इरादे से रोकने के लिए सभी सक्षम कार्रवाई की जाए.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">On 17th May 2018, GoI took the decision that Security Forces will not conduct offensive operations in J&K during the holy month of Ramzan. This decision was taken in the interests of the peace loving people of J&K, in order to provide them a conducive atmosphere to observe Ramzan</p> — Rajnath Singh (@rajnathsingh) <a href="https://twitter.com/rajnathsingh/status/1008221477097889792?ref_src=twsrc%5Etfw">June 17, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">सीजफायर खत्म किये जाने को लेकर पिछले दिनों गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर बैठक हुई थी. बैठक के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ब्रीफ किया था. सूत्रों के मुताबिक, सेना सीजफायर लागू करने के पक्ष में नहीं थी. हालांकि जम्मू-कश्मीर की महबूबा सरकार रमजान के मौके पर सीजफायर लागू करने के लिए लगातार दबाव बना रही थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/brother-of-army-man-aurangzeb-to-modi-government-says-100-terrorist-heads-in-return-890239">शहीद औरंगजेब के भाई ने कहा- मोदी जी एक के बदले 100 चाहिए, नहीं दे सकते तो हम खुद ले आएंगे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">रमजान के दौरान सीजफायर के एलान के बाद 29 दिनों में 59 छोटी-बड़ी आतंकी वारदातें हुई थी. वहीं रमजान से पहले 29 दिनों में 19 हमले हुए थे. सीजफायर की घोषणा के बाद ग्रेनेड हमले में चार गुना बढ़ोतरी हुई है. रमजान के दौरान आतंकियों ने 20 ग्रेनेड हमले किये.</p> <p style="text-align: justify;">आतंकियों ने सीजफायर के दौरान दो बड़े हमलों को अंजाम दिया. राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं शोपियां में सेना के एक जवान को अगवा कर हत्या कर दी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/bollywood/salman-khan-fans-waiting-outside-his-home-on-eid-890007">ईद पर सलमान की झलक पाने पहुंचे थे फैंस, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, देखें VIDEO ईद के दिन सलमान खान के फैंस पर बरसी </a></strong></p>

from india-news https://ift.tt/2JWs6v8

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home