Sunday 17 June 2018

MP: शाजापुर में DJ की आवाज को लेकर 2 समुदायों में झड़प के बाद धारा 144 लागू, स्थिति नियंत्रण में

<p style="text-align: justify;">शाजापुर (MP): मध्य प्रदेश के शाजापुर में महाराणा प्रताप की जयंती पर आयोजित जूलूस के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों की बीच शुरू हुआ विवाद आज शांत है. हालांकि प्रशासन ने पूरे इलाके में एहतियातन धारा 144 लागू कर दी है. कल दो समुदायों में विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था. भीड़ ने आगजनी में करीब 40 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और धार्मिक जगहों को भी नुकसान बनाया गया. हालांकि पुलिस का कहना है कि पांच गाड़ियों को ही जलाया गया है और धार्मिक स्थलों पर हमला नहीं हुआ है. स्थिति पर निगरानी के लिये शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">कोतवाली अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) पद्म सिंह बघेल ने बताया, ‘‘शाजापुर शहर में आज धारा 144 लगा दी गयी है.’’ उन्होंने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है. बघेल ने बताया, ‘‘पुलिस ने हिंसा को रोकने के लिए उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया.’’</p> <p style="text-align: justify;">प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक संघर्ष उस वक्त शुरू हुआ जब कोतवाली पुलिस थाना इलाके में नई सड़क से एक जुलूस निकल रहा था और इस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. इसके बाद दोनों गुट हिंसा पर उतारू हो गये, जिसमें कुछ मोटरसाइकिलों को भी जला दिया गया.</p>

from india-news https://ift.tt/2JTZ2Bd

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home