Sunday 17 June 2018

कर्नाटक: नया बजट पेश करने को लेकर कांग्रेस-जेडीएस में मतभेद, राहुल से मिलेंगे कुमारस्वामी

<p style="text-align: justify;"><strong>बेंगलुरू:</strong> कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन में फिर से मतभेद उभरा है. वित्त वर्ष 2018-19 के लिए नया पूर्ण बजट पेश करने पर दोनों दलों की अलग-अलग राय है. कांग्रेस ने कहा है कि नए बजट की जरूरत नहीं है और जोर दिया है कि इसकी जगह पूरक बजट लाया जाना चाहिए. जबकि , जेडीएस ने कहा है कि नई सरकार के आगे की दिशा के लिए नई बजट की जरूरत है.</p> <p style="text-align: justify;">नए बजट की पैरवी करते हुए मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा वह मुद्दे पर समाधान के लिए जल्द कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस-जेडीएस समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्धरमैया ने नया पूर्ण बजट पेश करने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसे कदम की कोई जरूरत नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया ने कहा कि कुछ महीने पहले वह मुख्यमंत्री के रूप में बजट पेश कर चुके हैं. उन्होंने कुमारस्वामी को सलाह दी कि अगर वह कुछ परियोजनाएं लाना चाहते हैं और कुछ कार्यक्रम शुरू करना चाहते हैं तो वह पूरक बजट ला सकते हैं. सिद्धरमैया के सुझाव पर प्रतिक्रिया जताते हुए दिल्ली में कुमारस्वामी ने कहा कि नई सरकार को लोगों को अपना लक्ष्य प्रदर्शित करना होता है.</p>

from india-news https://ift.tt/2HRNpJf

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home