Sunday 17 June 2018

केजरीवाल के समर्थन में आए चार राज्यों के सीएम, कहा-दिल्ली में संवैधानिक संकट

<div class="_3_bl"> <div class="_5w1r _3_om _5wdf"> <div class="_4gx_"> <div class="_1aa6"><strong>नई दिल्लीः </strong>दिल्ली में आज ईद के दिन सियासी हलचल पूरे शबाब पर थी. जहां उपराज्यपाल अनिल बैजल के यहां अरविंद केजरीवाल का धरना छठे दिन भी जारी रही वहीं इस बीच चार राज्यों के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर पहुंच गए. इनमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और केरल के सीएम पिनाराई विजयन शामिल थे. चारों राज्यों के सीएम ने पहले केजरीवाल के घर पर उनके परिवार वालों से मुलाकात की और उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें दिल्ली के विवाद को संवैधानिक संकट बताया. हालांकि पहले चारों सीएम का एलजी हाउस जाने का भी इरादा था लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बताया गया कि एलजी हाउस आज नहीं जाएंगे और कल पीएम मोदी से मुलाकात की जाएगी.</div> <h2 class="_1aa6" style="text-align: center;"><span style="color: #800000;"><strong>LIVE UPDATES</strong></span><span style="color: #800000;"><strong> </strong></span></h2> <strong>10:10 PM </strong>चारों<strong> </strong>राज्यों के सीएम आज एलजी से मिलने नहीं जाएंगे और ममता बनर्जी ने कहा कि कल पीएम मोदी से इस संकट के हल के लिए बातचीत की जाएगी. <strong>10:08 PM </strong>ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली के विवाद को सुलझाने के लिए कल पीएम से बात की जाएगी. दिल्ली में विवाद ठीक नहीं है. <strong>10:05 PM </strong>ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली के संकट पर कल पीएम से बात करेंगे. <strong>10:03 PM </strong>ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली जैसा संकट पहले कभी नहीं हुआ और इसका जल्द समाधान निकलना चाहिए. एलजी के यहां से कहलवा दिया गया कि एलजी घर पर नहीं हैं. <strong>10:01 PM </strong>ममता बनर्जी ने कहा कि वो ईद के दिन दिल्ली आई हैं, दिल्ली के जनादेश का सम्मान होना चाहिए और दिल्ली का ये हाल है तो बाहर क्या संदेश जा रहा है. <strong>10:00 PM </strong>ममता बनर्जी ने कहा कि देश की राजधानी में ऐसा हो रहा है तो और राज्यों में आगे क्या होगा. <strong>9:58 PM </strong>पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली विवाद संवैधानिक संकट है. ऐसा संकट नहीं होना चाहिए कि जनता भुगते. ये हर राज्य में भी हो सकता है तो फिर देश का भविष्य क्या होगा. <strong>9:56 PM </strong>पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि चुनी हुई सरकार का काम चार महीने से बंद पड़ा है. <a href="http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/16161853/lg-28.jpg"><img class="aligncenter wp-image-890175" src="https://ift.tt/2JW8eFn" alt="" width="465" height="372" /></a> <strong>9:55 PM </strong>केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि सिर्फ दिल्ली सरकार नहीं बल्कि देश को खतरा है. <strong>9:54 PM </strong>कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि पीएम को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए. <strong>9:54 PM </strong>कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि पूरे मामले को बैठकर सुलझाया जाना चाहिए. <a href="http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/16161853/lg-20.jpg"><img class="aligncenter wp-image-890188" src="https://ift.tt/2MyRkhJ" alt="" width="444" height="355" /></a> <strong>9:52 PM </strong> आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि केजरीवाल को लोकतांत्रिक तरीके से काम करने दिया जाए. <strong>9:51 PM</strong> आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि केजरीवाल की मांग मानी जाए. <strong>9:50 PM </strong>केजरीवाल के घर पर इस आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. <strong>9:40 PM</strong> केजरीवाल के घर पर इस समय चारों राज्यों के सीएम  उनके परिवार वालों से मिल रहे हैं.   </div> </div> </div> <div class="_1aa6"><a href="http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/16161853/lg-15.jpg"><img class="aligncenter wp-image-890187" src="https://ift.tt/2tgtH4m" alt="" width="545" height="436" /></a></div> <code></code> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2t3n5Y5" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe> </code>

from india-news https://ift.tt/2HVCRsx

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home