Monday, 21 May 2018

अहमदाबाद: पति और सास ने मिलकर महिला को पीटा, पत्नी पर अवैध संबंध बनाने के लिए डालता था दबाव

<strong>अहमदाबाद</strong><strong>:</strong> गुजरात के अहमदाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पति और सास ने घर से बाहर निकलकर एक महिला को पीट दिया. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति अपना काम निकलवाने के लिए उससे अवैध संबंध बनाने के लिए दबाब डालता था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी सास को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं महिला का पति अभी फरार है. <strong>पुलिस ने नहीं की महिला की मदद</strong> बताया जा रहा है कि चार साल के बच्चे के सामने महिला को उसके पति और सास ने पटक-पटकर घसीट घसीट कर मारा. महिला को इतनी यातना इसलिए झेलनी पड़ी क्योंकि पुलिस ने उसकी मदद नहीं की. <strong><a href="https://ift.tt/2Ljw8LY" target="_blank" rel="noopener noreferrer">गुजरात: राजकोट में चोरी के आरोप में दलित मजदूर की पीट-पीट कर हत्या, 5 गिरफ्तार</a></strong> <strong>महिला से अवैध संबंध बनाने के लिए कहता था पति</strong> महिला का आरोप है कि उसका पति तुषार त्रिवेदी अपना काम निकलवाने के लिए गांधीनगर के शुक्ला नाम के एक अफसर से अवैध संबंध बनाने के लिए कह रहा था. मना करने पर उसे यातना दी गई. महिला ने अपने ऊपर हो रही यातना की शिकायत महिला थाने से की थी. तीन-तीन बार शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया. <strong><a href="https://ift.tt/2Iw1kWs" target="_blank" rel="noopener noreferrer">सच्ची घटना: इंसानियत की मौत की शर्मनाक कहानी, सड़क पर मौत का तमाशा !</a></strong> <strong>वीडियो देखें-</strong> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2IBcrxj" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from india-news https://ift.tt/2ITx4bw

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home