Monday, 21 May 2018

J&K: पाकिस्तान की ओऱ से जबर्दस्त फायरिंग, अरनिया में दागे 27 मोर्टार शेल, BSF दे रही है मुंहतोड़ जवाब

  <strong>जम्मू: </strong>सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव इस समय चरम पर है. जम्मू के सांबा, रामगढ़ और अरनिया में रात से पाकिस्तान धुआंधार फायरिंग कर रहा है. पाकिस्तानी रेंजर्स फायरिंग कर रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से सिर्फ अरनिया शहर में पिछले 90 मिनट में पाकिस्तान के 27 मोर्टार शेल गिरे हैं.   बीएसएफ के जवान भी पाकिस्तान की इस फायरिंग का जवाब दे रहे हैं. कल ही पाकिस्तान ने भारत की जवाबी कार्रवाई से डर कर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग रोकने की गुहार लगाई थी. <strong>पिछली फायरिंग में शहीद हुए थे बीएसएफ के एक जवान</strong> पाकिस्तान ने बीएसएफ से जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग रोकने की अपील की है. दरअसल पिछले दिनों पाकिस्तान ने जम्मू में रिहायशी इलाकों और बीएसएफ की चौकियों पर गोलाबारी की थी, जिसमें एक बीएसएफ जवान के अलावा चार भारतीय नागरिकों की मौत हुई थी. बीएसएफ इसका बदला लेते हुए पिछले तीन-चार दिनों से पाकिस्तानी रेंजर्स को जवाब दे रहा था. अब पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ से फायरिंग रोकने की अपील की है. <strong>पाकिस्तान ने बीएसएफ से की फायरिंग रोकने की अपील</strong> खबर है कि बीएसएफ ने कई पाकिस्तानी रेंजर्स को ढेर कर दिया है. साथ ही कई बंकर को तबाह कर दिये हैं. पाकिस्तानी सीमा में की गई कार्रवाई का एक कथित वीडियो भी सामने आया है. जिसमें धुंए का गुब्बार देखा जा सकता है. इस कार्रवाई से डरे पाकिस्तान ने जम्मू स्थित बीएसएफ अधिकारी से संपर्क कर फायरिंग रोकने की अपील की है. <strong>दुनिया की सबसे खतरनाक सीमा का पूरा हिसाब किताब</strong> भारत और पाकिस्तान के बीच तीन हजार 323 किलोमीटर लंबी सीमा है. ये सीमा चार राज्यों जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात तक फैली हुई है. 1225 किलोमीटर लंबी सीमा जम्मू कश्मीर में पड़ती है, जिसमें 740 किमी लंबी एलओसी भी है. वहीं, राजस्थान में 1037 किमी अंतर्राष्ट्रीय सीमा है. जबकि गुजरात में 508 किलोमीटर लंबी और पंजाब में 553 किलोमीटर लंबी सीमा है. <strong>जम्मू कश्मीर में है </strong><strong>740</strong><strong> किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा</strong> जम्मू कश्मीर में 740 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा यानी एलओसी है, जो अखनूर से शुरू होती है. जबकि 485 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा जम्मू, सांबा और कठुआ में है. ये सीमा कठुआ से अखनूर तक है. साल 1972 में शिमला समझौते के तहत युद्ध के बाद जो जहां था वहीं रहते हुए उसी जगह को एलओसी की संज्ञा दे दी गई थी. 740 किलोमीटर लंबी ये काल्पनिक रेखा नक्शे पर खिंची हुई है. <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2LdD2SK" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code> <strong>यह भी पढ़ें-</strong> <strong><a href="https://ift.tt/2IEsA5m" target="_blank" rel="noopener noreferrer">छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में पुलिस की गाड़ी को नक्सलियों ने बम से उड़ाया, 7 पुलिस जवान शहीद</a></strong> <strong><a href="https://ift.tt/2KG4Azf" target="_blank" rel="noopener noreferrer">वाराणसी: बहन का रोका करने आना था, आई दंतेवाड़ा नक्सली हमले में शहीद होने की खबर</a></strong> <strong><a href="https://ift.tt/2IvqMiM" target="_blank" rel="noopener noreferrer">भारत की कड़ी कार्रवाई से पाकिस्तान में डर, BSF से की फायरिंग रोकने की अपील</a></strong>

from india-news https://ift.tt/2LdD5xU

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home