Monday, 21 May 2018

उत्तरांखड: श्रीनगर-गढवाल के जंगलों में 5 दिनों से लगी भीषण आग, वन विभाग बेसुध

<strong>श्रीनगर</strong><strong>/</strong><strong>गढवाल</strong><strong>:  </strong>उत्तरांखड के श्रीनगर-गढवाल के जंगलों में पिछले पांच दिनों से आग लगी हुई है. आग बुझाने में प्रशासन के इंतजाम भी नाकाफी साबित हो रहे हैं. ये आग अब रिहायशी इलाकों तक फैल गई है. पिछले 5 दिनों से कई हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में आ गया है. <strong>लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत</strong> सिर्फ पेड़ पौधे ही नहीं, आग कई बस्तियों तक पहुंच गई है. इतना ही नहीं आसपास का इलाका भी धुंए से घिर गया है. लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. आग लोगों को दहशत में डाल रही है. प्रशासन सिर्फ रिहाइशी बस्तियों तक आग को पहुंचने से रोकने की कोशिश में जुटा है. <strong>बिजली की लाइनें और मोबाइल टावर भी आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त </strong> तेज गर्मी की वजह से पौड़ी जनपद के कई इलाकों में भी जंगल जल रहे हैं. कहा जा रहा है कि वन विभाग के पास कर्मचारियों की बेहद कमी है. जंगल की अमूल्य धरोहर जल कर राख हो रही है और कोई सुध लेने को तैयार नहीं है. इलाके में कई बिजली की लाइनें और मोबाइल टावर भी आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. <strong>वन विभाग ने मूंदी अपनी आंखे- स्थानीय निवासी</strong> स्थानीय निवासियों का कहना है कि आग अब घरों तक पहुंच गई है. हम काम पर जाते हैं और बच्चे अकेले घर में रहते हैं. ऐसे में प्रशासन भी कुछ नहीं कर रहा है. अभी तक कोई भी आग बुझाने हमारे इलाके में नहीं आय़ा है. एक अन्य ने कहा है कि हमारा घर जंगल के बिल्कुल करीब है. इलाके में प्रदूषण फैल गया है, लेकिन वन विभाग ने अपनी आंखे मूंद रखी हैं. <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2rU3Ob2" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from india-news https://ift.tt/2GzhyfR

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home