Monday, 21 May 2018

कर्नाटक: आज सोनिया-राहुल से मुलाकात करेंगे कुमारस्वामी, कैबिनेट की लिस्ट पर होगी चर्चा

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong><strong>: </strong>कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले जेडीएस नेता एच डी कुमारस्वामी सरकार गठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए आज कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. कुमारस्वामी ने रविवार को साफ किया कि मंत्रिपद आवंटन को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है. हालांकि, कयास यही लगाए जा रहे हैं कि कुमारस्वामी के दिल्ली दौरे के दौरान कैबिनेट के फाइनल लिस्ट पर मुहर लगेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>30-30 महीने सत्ता साझा करने की खबर फर्जी- कुमारस्वामी</strong></p> <p style="text-align: justify;">कुमारस्वामी ने दोनों पार्टियों के बीच 30-30 महीने सत्ता साझा करने के फार्मूले की खबरों को फर्जी करार दिया है. उन्होंने बेंगलुरु में रविवार को कहा, ‘मैं सोमवार को दिल्ली जा रहा हूं. मैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करूंगा. उन्होंने कहा कि उनके साथ चर्चा के निष्कर्ष के आधार पर इस पर निर्णय किया जाएगा कि कांग्रेस और जेडीएस विधायकों में से कितने मंत्री बनेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जरूरी बहुमत नहीं जुटा पाई बीजेपी</strong></p> <p style="text-align: justify;">बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार को विधानसभा में शक्तिपरीक्षण का सामना किये बिना ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ दे दिया था, क्योंकि बीजेपी जरूरी बहुमत नहीं जुटा पायी. इसके बाद कुमारस्वामी ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात के बाद कहा कि उन्हें सरकार बनाने के लिए न्यौता मिला है. 12 मई को विधानसभा चुनाव के बाद 15 मई को आये नतीजे में बीजेपी 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी लेकिन यह संख्या बहुमत से कम थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अब 23 मई को होगा कुमारस्वामी का शपथग्रहण</strong></p> <p style="text-align: justify;">कुमारस्वामी ने शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा था कि शपथग्रहण 21 मई को लगभग दोपहर 12 बजे से एक बजकर 50 मिनट के बीच कांतिवीरा स्टेडियम में होगा. उन्होंने हालांकि बाद में घोषणा की कि चूंकि 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि है कार्यक्रम 23 मई को होगा. कुमारस्वामी ने इस बात पर भी जोर दिया कि शपथग्रहण के 24 घंटे के भीतर वह सदन के भीतर बहुमत साबित कर देंगे. शपथग्रहण का स्थल भी अब बदलने की संभावना है, क्योंकि पार्टी सूत्रों ने अब कहा है कि यह अब विधान सौध में हो सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2ITORPW" target="_blank" rel="noopener noreferrer">कर्नाटक: छोटा हो सकता है कुमारस्वामी का मंत्रिमंडल, शपथ के बाद हो सकता है विस्तार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2IAzkRF" target="_blank" rel="noopener noreferrer">कर्नाटक में बीजेपी बाज़ी हार कर भी जीती! हो सकता है ये बड़ा फायदा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2rU4HAc" target="_blank" rel="noopener noreferrer">कर्नाटक प्रकरण पर रजनीकांत ने बोला BJP पर हमला</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2kcRtu2" target="_blank" rel="noopener noreferrer">#ABPengage : कर्नाटक में नई सरकार से जुड़े दर्शकों के सवालों के जवाब</a></strong></p>

from india-news https://ift.tt/2rYxdjs

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home