Wednesday, 30 May 2018

5 साल पहले किडनैप हुई लड़की को एबीपी न्यूज़ ने परिवार से वापस मिलाया

<p style="text-align: justify;"><strong>बलिया</strong>: 21 सितंबर 2013 में एक लड़की गुलशन खातून को पड़ोसी मीना देवी अपने साथ ले गई थी. इसके बाद से गुलशन का कभी कोई पता नहीं चला. हाल ही में एडीजी वाराणसी जब रसड़ा थाने का निरीक्षण करने पहुंचे तो गलशन के परिवार के लोग उनके पैरों में गिर गए. ये खबर जब एबीपी न्यूज़ पर चली तो इंटरनेट पर गुलशन ने भी इसे देखा. इसके बाद उसने गूगल की मदद से विधायक के सचिव का नंबर निकाला और अब वो अपने परिवार के साथ है. पुलिस ने उसे बिहार के बेतिया से बरामद किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुलशन का परिवार बोला- थैंक्यू एबीपी न्यूज़</strong></p> <p style="text-align: justify;">10 मई 2018 को एबीपी न्यूज़ के शो मास्टरस्ट्रोक में यह खबर दिखाई गई थी. इसी खबर के वीडियो को यूट्यूब पर गुलशन ने भी देखा. वह तो हिम्मत और उम्मीद दोनों हार बैठी थी लेकिन अपने परिवार को देख कर उसे हौसला आया और उसने गूगल की मदद से विधायक के सचिव को फोन मिला दिया. बिहार के बेतिया में गुलशन को बेच दिया गया था. गुलशन और उसके परिवार ने एबीपी न्यूज़ को थैंक्यू कहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये हुआ था गुलशन के साथ</strong></p> <p style="text-align: justify;">गुलशन को मीना अपने साथ ले गई थी लेकिन उसे एक बाग के पास छोड़ कर चली गई जहां गांव के ही कुछ लोगों ने उसे गलत नीयत से पकड़ लिया. गुलशन ने उन लोगों से छोड़ देने को कहा लेकिन उन्होंने गुलशन को मारा पीटा और उसे बलिया रेलवे स्टेशन पर बेच दिया. एक महिला और एक पुरूष उसे रक्सौल ले गए. इसके बाद उसे बेतिया ले जाया गया. अब उसकी शादी हो चुकी है और उसको चिंता देवी के नाम से जाता जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस करेगी कार्रवाई</strong></p> <p style="text-align: justify;">एसपी बलिया ने कहा कि मजिस्ट्रेक के सामने गुलशन के बयान होंगे और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. तथ्यों को देखा जाएगा और पूरे बयान होंगे. इसके बाद जो लोग भी आरोपी होंगे उनके खिलाफ उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी.</p>

from home https://ift.tt/2ITD44I

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home