Wednesday, 30 May 2018

लॉन्च हुआ NOKIA 5.1, NOKIA 3.1 और NOKIA 2.1, ये है फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> नोकिया 5.1, नोकिया 3.1 और नोकिया 2.1 तीनों स्मार्टफोन को HMD ग्लोबल ने रशिया के एक इवेंट में लॉन्च कर दिया. तीनों स्मार्टफोन्स में से नोकिया 5.1 और 2.1 जुलाई 2018 से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा तो वहीं नोकिया 3.1 जून 2018 में आएगा. नोकिया 5.1 के अगर कीमत की बात करें तो फोन ग्राहकों को 14,000 रूपये का पड़ेगा जबकि नोकिया 3.1 को ग्राहक 10,000 रूपये में खरीद सकते हैं. वहीं नोकिया 2.1 को 7, 700 रूपये में खरीदा जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">तीनों स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड मौजूद है. जबकि नोकिया 5.1 और नोकिया 3.1 एंड्रॉयड वन फोन्स हैं. जिससे दोनों स्मार्टफोन को आनेवाले दो सालों में अपडेट दिया जाएगा. नोकिया 2.1 एक एंड्रॉयड गो फोन है जो ऑपरेटिंग सिस्टम के कस्टमाइज़ड वर्जन पर काम करता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है नोकिया 5.1 के स्पेसिफिकेशन?</strong></p> <p style="text-align: justify;">नोकिया 5.1 में मेटल बिल्ड डिजाइन दिया गया है जो 6000 सीरीज को सिंगल ब्लॉक एलुमिनियम से बना है. वहीं अगर फोन के डिस्प्ले की बात करें तो फोन के साइड में कम बेजेल्स है. नोकिया 5.1 में 5.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Understated, compact, and effortlessly stylish. The new <a href="https://twitter.com/hashtag/Nokia5?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Nokia5</a>: a timeless classic, refined. <a href="https://t.co/f2j6L97z6f">https://t.co/f2j6L97z6f</a> <a href="https://t.co/c4TD2NCmv7">pic.twitter.com/c4TD2NCmv7</a></p> — Nokia Mobile (@Nokiamobile) <a href="https://twitter.com/Nokiamobile/status/1001524107140321281?ref_src=twsrc%5Etfw">May 29, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">नोकिया 5.1 में मीडियाटेक हीलियो पी18 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2Ghz पर काम करता है. कंपनी का कहना है कि पिछले वर्जन के मुकाबले ये फोन 40 प्रतिशत और फास्ट काम करेगा. फोन का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जो पीडीएफ के साथ आता है तो वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. फिंगरप्रिंट सेंसर की बात करें तो फोन के पिछे ये सुविधा दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;">नोकिया 5.1 कॉपर, टेम्पर्ड ब्लू और ब्लैक इन तीन कलर वेरिएंट में आएगा. वहीं फोन दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में आएगा. पहला 2 जीबी+16 जीबी और 3जीबी+ 32 जीबी. फोन में 3000 mAh की बैटरी दी गई है. फोन में माइक्रो यूएसीब 2.0 पोर्ट है और 128 जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट. नोकिया 5.1 की कीमत 12, 499 रूपये है. हालांकि अभी तक फाइनल प्राइस का खुलासा नहीं किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नोकिया 3.1 के स्पेसिफिकेशन और भारत में इसकी कीमत</strong></p> <p style="text-align: justify;">नोकिया 3.1 में 18:9 का एस्पेक्ट रेशियो है तो वहीं 5.2 इंच का HD+ रिजॉल्यूशन. एक्सट्रा प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. स्मार्टफोन में मीडियाटेक 6750 प्रोसेसर दिया गया है जो एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Introducing the new <a href="https://twitter.com/hashtag/Nokia3?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Nokia3</a>: your new premium companion. A phone you can rely on. <a href="https://t.co/gOffJBGyIr">https://t.co/gOffJBGyIr</a> <a href="https://t.co/9WZ2JxUpvk">pic.twitter.com/9WZ2JxUpvk</a></p> — Nokia Mobile (@Nokiamobile) <a href="https://twitter.com/Nokiamobile/status/1001519521348440064?ref_src=twsrc%5Etfw">May 29, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">कैमरे की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है जो ऑटो फोकस के साथ आता है तो वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी. फोन में 2990mAh की बैटरी दी गई है. फोन ग्राहकों को तीन कलर वेरिएंट में मिलेगा. पहला ब्लू/कॉपर, ब्लैक/क्रोम और वाइट/आइरन. फोन 2 रैम और स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा जो 2 जीबी+ 16 जीबी है तो वहीं 3जीबी/ 32 जीबी है. फोन में 128 जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड स्पोर्ट भी दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">नोकिया 3 को भारत में 9,499 रूपये में लॉन्च किया जा सकता है हालांकि कंपनी ने भारत में ये फोन कितने रूपये में लॉन्च होगा इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नोकिया 2.1 स्पेसिफिकेशन और फीचर</strong></p> <p style="text-align: justify;">नोकिया 2.1 एक एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन है जो 4000mAh की बैटरी के साथ आता है. एचएमडी का कहना है कि बैटरी की मदद से फोन 2 दिनों तक काम करेगा. नोकिया 2.1 में 5.5 इंच का HD रेजॉल्यूशन दिया गया है जो डुअल फ्रंट फेसिंग स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है.</p> <p style="text-align: justify;">नोकिया 2.1 में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 425, 64 बिट प्रोसेसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है. नोकिया 2.1 में तीन कलर वेरिएंट में आता है ब्लू/कॉपर, ब्लू सिल्वर/ और ग्रे/ सिल्वर. फोन में 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी के माइक्रो एसडी कार्ड के वेरिएंट से बढ़ाया जा सकता है. फोन में 1 जीबी का रैम दिया गया है. तो वहीं नोकिया सेंसर्स की बात करें तो फोन में एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमीटि सेंसर और एक्सेलेरोमीटर.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">2-day battery life. 5.5’’ screen. Frontal speakers. Introducing the new <a href="https://twitter.com/hashtag/Nokia2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Nokia2</a>: long lasting entertainment in a phone you can rely on. <a href="https://t.co/kpL8LHiABC">https://t.co/kpL8LHiABC</a> <a href="https://t.co/cZrpO03l7R">pic.twitter.com/cZrpO03l7R</a></p> — Nokia Mobile (@Nokiamobile) <a href="https://twitter.com/Nokiamobile/status/1001516272687992832?ref_src=twsrc%5Etfw">May 29, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">तीनों नोकिया फोन में एंड्रॉयड ओरियो का लेटेस्ट वर्जन होगा. हालांकि नोकिया 2.1 में एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन होगा. कंपनी ने कहा कि तीनों फोन्स एंड्रॉयड पी के लिए तैयार हैं.</p>

from home https://ift.tt/2snp5cs

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home