दिल्ली के PWD मंत्री सत्येंद्र जैन के घर पर CBI का छापा, केजरीवाल ने पूछा- PM चाहते क्या हैं?
<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली: </strong>केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पीडब्लयूडी में क्रिएटिव टीम की बहाली मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के घर पर छापा मारा है. बताया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन के घर के अलावा छह दूसरे जगहों पर भी सीबीआई ने छापेमारी की. सीबीआई की इस छापेमारी से नाराज़ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीधे पीएम मोदी पर तीखा हमला किया है.</p> <p style="text-align: justify;">मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने जो क्रिएटिव टीम की बहाली की उसमें अनुभवहीन लोगों को बहाल किया, जबकि मंत्री ने बेहतरीन लोगों को रखने के रखने के नाम पर बहाल किया. आरोप के मुताबिक करीब दो दर्जन लोगों को बड़ी-बड़ी सैलरी पर रखा गया और इसके लिए एलजी की अनुमति भी नहीं ली गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली के सीएम का हमला</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंत्री सत्येंद्र जैन के इस ट्वीट को रीट्वीट करके पूछा है कि आखिर पीएम मोदी चाहते क्या हैं.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">What does PM Modi want? <a href="https://t.co/3vN1MVxPqk">https://t.co/3vN1MVxPqk</a></p> — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) <a href="https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1001658245289857029?ref_src=twsrc%5Etfw">May 30, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा, "सत्येंद्र जैन के घर सुबह सुबह सीबीआई की रेड चल रही है. आरोप है कि उन्होंने स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक आदि के डिजाइन के लिए 'क्रिएटिव डिजायनर टीम' की सेवाएं लीं. पूर्व एलजी नजीब जंग ने जाते जाते CBI को ये मामला सौंपा था. जंग की एक अन्य शिकायत को दो दिन पहले सीबीआई क्लोज़ कर चुकी है" केजरीवाल ने इस ट्वीट को भी रीट्वीट किया है.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="hi">सत्येंद्र जैन के घर सुबह सुबह सीबीआई की रेड चल रही है। आरोप है कि उन्होंने स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक आदि के डिजाइन के लिए 'क्रिएटिव डिजायनर टीम' की सेवाएं लीं। पूर्व एलजी नजीब जंग ने जाते जाते CBI को ये मामला सौंपा था। जंग की एक अन्य शिकायत को दो दिन पहले सीबीआई क्लोज़ कर चुकी है</p> — Manish Sisodia (@msisodia) <a href="https://twitter.com/msisodia/status/1001658104667426816?ref_src=twsrc%5Etfw">May 30, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि दिल्ली के शकूरबस्ती से आप के विधायक जैन के पास हेल्थ, होम, पावर, इंडस्ट्रीज़, पीडब्ल्यूडी, शहरी विकास जैसे मंत्रालय हैं. मामले पर आप विधायक अल्का लांबा ने ट्वीट करके लिखा है, "साहेब, आप के आदेश अनुसार आपकी <a class="twitter-hashtag pretty-link js-nav" dir="ltr" href="https://twitter.com/hashtag/CBI?src=hash" data-query-source="hashtag_click"><s>#</s><b>CBI</b></a> ने केजरीवाल के उसी मंत्री के घर छापा मार दिया है जिस मंत्री ने अभी हाल ही में निजी हस्पतालों की तानाशाही के खिलाफ़ क़ानून लाने का फ़ैसला लिया था,फिर भी यह मंत्री आपके दबाव में आकर फ़ैसला वापिस नही लेने वाला। आप अपनी विदेश यात्रा का आनंद लें"</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बड़ी ख़बरें <a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/petrol-60-paise-and-diesel-56-paise-cheaper-on-day-17th-873424">कर्नाटक चुनाव के बाद पहली बार मिली थोड़ी राहत, 17वें दिन पेट्रोल 60 पैसे तो डीजल 56 पैसे सस्ता </a><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/banks-to-be-closed-for-next-2-days-employees-set-to-go-on-strike-873428">आज से दो दिन के लिए बंद रहेंगे बैंक, वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर </a><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/weather-updates-heavy-rainfall-in-karnataka-heat-waves-continue-in-north-india-873430">मौसम: कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश से हाल बेहाल, उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी </a><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/exclusive-report-big-game-is-going-in-railway-compensation-system-873395">EXCLUSIVE: रेलवे में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल, अफसर डकार रहे मुआवजे की रकम</a></strong></p>
from home https://ift.tt/2kyET8H
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home