Wednesday, 30 May 2018

'इश्कबाज' के चाहने वालों के लिए बुरी खबर, तीन महीने बाद बंद हो जाएगा शो

<p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई:</strong> स्टार प्सल के मशहूर सीरियल 'इश्कबाज' के फैंस के लिए बुरी खबर है. जी हां! आपने सही पढ़ा. ऐसी खबरे हैं आज से तीन महीने बाद आपका पसंदीदा शो इश्कबाज स्टार प्लस पर ऑफ एयर हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब इस सीरियल के ऑफ एयर होने की खबर आई है. इसके पहले सीरियस 'दिल बोले ओबेरॉय' के ऑफ एयर हो जाने के बाद 'इश्कबाज' के ऊपर भी खतरे की तलवार लटक रही थी. हालांकि, शो के प्रोड्यूसर गुल खान ने बीते दिनों की रिपोर्ट्स को कई बार खारिज किया है.  उन्होंने टेलीचक्कर से बात चीत के दौरान कहा, "यह पांचवीं बार है कि मैं इस तरह के अफवाह को सुन रहा हूं. ऐसी अफवाहें हर छह महीने में आती रहती हैं."</p> <p style="text-align: justify;">मगर एबीपी न्यूज़ की हॉट न्यूज़ के मुताबिक, इश्कबाज तीन महीने बाद बंद हो जाएगा. यानी अनिका और शिवाय की लव स्टोरी को दर्शक अब टीवी स्क्रीन पर मिस करने वाले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"></p> <code></code>

from home https://ift.tt/2soxiNr

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home