Wednesday, 30 May 2018

दिल्ली: 17 घंटे बाद काबू में आई मालवीय नगर रबर फैक्ट्री की आग, वायुसेना के हेलीकॉप्टर की लेनी पड़ी मदद

<p style="text-align: justify;"><strong>नयी दिल्ली: </strong>दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में मंगलवार शाम को एक रबर फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद लेनी पड़ी, तब जाकर 17 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि, एक अधिकारी का कहना है कि आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">आग ने कितना विकराल रुप ले लिया था इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि इसे बुझाने के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर एमआई- 17 की मदद लेनी पड़ी. हालांकि, दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इस आग पर काबू पाने के लिए 35 दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया.</p> <p style="text-align: justify;">जब आग ने अपना रुद्र रुप दिखाया तो दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने तुरंत हेलीकॉप्टर की मदद मांगी, जिसके बाद आनन फानन में वायुसेना के हेलीकॉप्टर को आग बुझाने पर लगया गया. पूरी रात दमकल विभाग के अधिकारी और प्रशासन आग बुझाने में जुटे रहे तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आग बुझाने में क्यों आई दिक्कत </strong>अधिकारियों का कहना है कि जिस जगह आग लगी थी वहां सड़कें संकरी थी जिससे दमकल की गाड़ि‍यों को पंहुचने में काफी दिक्कत हो रही थी और वक्त भी ज्यादा लग रहा था. याद रहे कि ये इलाका दिल्ली के सबसे बड़े मॉल सेलेक्ट सिटी मॉल के नज़दीक स्थित है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोगों में दहशत</strong> भीषण आग की वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल रहा. आसपास रहने वाले लोगों ने जागकर और घरों से बाहर खुले आसमान में अपनी रात गुजारी. लोगों में भारी खौफ था और वो अपने कीमती सामानों तक को भी समेटने लगे थे. आग की वजह से आसपास का पूरा इलाका काले धुंए की गुब्बार की चादर में लिपटा था, जिसे काफी दूर से ही देखा जा सकता था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे लगी आग </strong>पुलिस का कहना है कि मालवीय नगर में संत निरंकारी स्कूल के पास खड़े एक ट्रक में पहले आग लगी, जिसमें एक गोदाम से रबर सीट भरा गया था जिसके बाद आग फैल गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हेलीकॉप्टर से आग बुझाए जाने का वीडियो</strong></p> <p style="text-align: justify;"><code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2H106Bb" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code></p> <p style="text-align: justify;">बड़ी ख़बरें <a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/petrol-60-paise-and-diesel-56-paise-cheaper-on-day-17th-873424">कर्नाटक चुनाव के बाद पहली बार मिली थोड़ी राहत, 17वें दिन पेट्रोल 60 पैसे तो डीजल 56 पैसे सस्ता </a><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/banks-to-be-closed-for-next-2-days-employees-set-to-go-on-strike-873428">आज से दो दिन के लिए बंद रहेंगे बैंक, वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर </a><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/weather-updates-heavy-rainfall-in-karnataka-heat-waves-continue-in-north-india-873430">मौसम: कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश से हाल बेहाल, उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी </a><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/exclusive-report-big-game-is-going-in-railway-compensation-system-873395">EXCLUSIVE: रेलवे में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल, अफसर डकार रहे मुआवजे की रकम</a></p>

from home https://ift.tt/2siwGd1

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home