Thursday 20 September 2018

Vivo V11 Pro एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर हुआ उपलब्ध, फोन की कीमत 4,299 रुपये

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong>: वीवो वी11 प्रो को भारत में दो हफ्ते पहले लॉन्च किया गया था जहां फोन की कीमत 25,900 रुपये थी. फोन अब कई चैनल्स की मदद से ऑनलाइन उपलब्ध है. लेकिन यूजर्स के पास फोन खरीदने का एक बेहतरीन मौका है. एरटेल एक नए ऑफर के साथ आया है जहां वो यूजर्स को फोन सिर्फ 4,299 रुपये की कीमत पर दे रहा है. एक बार 4,299 रुपये की डाउनपेमेंट करने के बाद 12 महीने के लिए यूजर्स को सिर्फ 2,349 रुपये देने होंगे.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि इसके साथ यूजर्स को और भी ऑफर मिल रहे हैं जिसमें एयरटेल 100 जीबी डेटा दे रहा है जो अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट्स और वॉयस कॉल के साथ आता है. इसके अलावा यूजर्स को 1 साल के लिए एमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. बता दें कि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को बस डाउनपेमेंट करना होगा और फोन उनके घर पर डिलीवर हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा यूजर्स को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि डाउन पेमेंट और ईएमआई को साथ करने पर फोन की कीमत में भी बढ़ोतरी होगी. लेकिन एक साल तक कीमत चुकाने के बाद यूजर्स को कई और सुविधाएं भी मिल रही है. वहीं अगर यूजर्स को एयरटेल का ऑफर पसंद नहीं आता है तो उनके पास और भी ऑप्शन है जिसमें वो फ्लिपकार्ट और एमेजन से उसकी असली कीमत पर फोन खरीद सकते हैं. फोन पर ऑफर्स और नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फोन के फीचर्स और स्पेक्स</strong></p> <p style="text-align: justify;">फोन में 6.41 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है जो FHD+ रेजॉल्यूशन और वॉटरड्रॉप स्टाइल्ड नॉच के साथ आता है. बता दें कि वीवो वी 11 प्रो कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन में से एक ऐसा है जो इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.</p> <p style="text-align: justify;">स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC का इस्तेमाल किया गया है जो एड्रिनो 512 जीपीयू और 6 जीबी रैम के साथ आता है. फोन में 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरे की अगर बात करें तो फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो एआई फीचर के साथ आता है. स्मार्टफोन में 3400mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है. फोन एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड फनटच ओएस 4.5 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है.</p>

from home https://ift.tt/2DcOChh

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home