Thursday 20 September 2018

जानें- BJP सांसद मनोज तिवारी की वजह से बच्ची की मौत के दावे का सच

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong><strong>:</strong> बीजेपी सांसद मनोज तिवारी इन दिनों दिल्ली में सीलिंग के खिलाफ प्रॉपर्टी की सील तोड़ने की वजह से सुर्खियों में हैं. वहीं मनोज तिवारी को लेकर अब एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें दावा किया गया है कि मनोज तिवारी की वजह से बीच सड़क पर एक एंबुलेंस को बैरिकेडिंग पर रोक लिया गया. दावा है कि एंबुलेंस में एक कैंसर पीड़ित बच्ची थी जिसके शरीर से खून निकल रहा था और समय पर अस्पताल ना पहुंच पाने की वजह से उसकी मौत हो गई.</p> <p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर वायरल 2 मिनट के वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि देश की राजधानी दिल्ली में बीच सड़क पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के काफिले को रास्ता देने के लिए एंबुलेंस का रास्ता रोक दिया गया.</p> <p style="text-align: justify;">इस दावे पर खुद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि ये आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का फैलाया झूठ है और मेरा कोई काफिला नहीं चलता है. पड़ताल में पता चला कि वीडियो एक साल पहले भी फेसबुक पर वायरल हुआ था.</p> <p style="text-align: justify;">वीडियो को सबसे पहले पोस्ट करने वाले प्रीत नरूला थे. पड़ताल में पता चला कि दिल्ली के राजघाट के आगे इंदिरा गांधी स्टेडियम से पहले मलेशिया के हेड के वीआईपी काफिले की वजह से ट्रैफिक रोका गया था. ऐसे में बाकी गाड़ियों के साथ एंबुलेंस को भी रोका गया था.</p> <p style="text-align: justify;">पड़ताल में यह भी पता चला कि एंबुलेंस में बीमार बच्ची मौजूद थी. बच्ची के पिता ने बताया कि बच्ची अब स्वस्थ है. उसे सही वक्त पर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. यानि जिस वीडियो को नया बताकर पेश किया जा रहा था वो एक साल पुराना है और इसका मनोज तिवारी से किसी भी तरह का कोई रिश्ता नहीं है. पड़ताल में मनोज तिवारी के चक्कर में बच्ची की मौत के दावा झूठा साबित हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/19221224/vs-4.jpg"><img class="aligncenter wp-image-968786 size-full" src="https://ift.tt/2QJFKCw" alt="" width="720" height="576" /></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>वीडियो देखें-</strong></p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2xwRYFO" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code> <p style="text-align: justify;"><code></code></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2QFUBO2" target="_blank" rel="noopener noreferrer">तीन तलाक दिया तो अब जाना पड़ेगा जेल, मोदी कैबिनेट ने अध्यादेश पर लगाई मुहर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2OItwZ6" target="_blank" rel="noopener noreferrer">बीजेपी का बड़ा आरोप, कांग्रेस के दफ्तर में किलो के हिसाब से पहुंचाया गया हवाला का रुपया</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2NU78z3" target="_blank" rel="noopener noreferrer">बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी SC में तलब, सीलिंग मामले में जारी हुआ अवमानना नोटिस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2QIyfeN" target="_blank" rel="noopener noreferrer">Exclusive: INDvsPAK मैच पर अब तक लगा 500 करोड़ का सट्टा, भारत की जीत पर सबसे ज्यादा पैसा</a></strong></p>

from viral-sach

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home