Thursday 20 September 2018

क्या है स्ट्रॉबेरी में सुई चुभोने वाली जानलेवा अफवाह का सच?

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong><strong>: </strong>स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे पूरी दुनिया में बड़े चाव से खाया जाता है. लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया में रह रहे लाखों परिवार को एक डर का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया जैसे विकसित देश में स्ट्रॉबेरी में सुई डालने वाली अफवाह फैली है. क्या है स्ट्रॉबेरी में सुई चुभोने वाली जानलेवा अफवाह का सच?</p> <p style="text-align: justify;">1 मिनट 8 सेकेंड के वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि स्ट्रॉबेरी को तोड़ने पर उसमें सुई निकली है. 15 सेकेंड बाद ही स्ट्रॉबेरी से सुई दिखाई देने लगी. ये वीडियो सच्चा है या झूठा इसके बारे में ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भी कोई दावा नहीं किया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में स्ट्रॉबेरी में सुई मिलने की अफवाह ने सनसनी फैला दी है.</p> <p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य से शुरू हुई ये अफवाह अब न्यू साउथ वेल्स, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया, विक्टोरिया और तस्मानिया जैसे राज्य में भी फैल रही है. और नतीजा ये हुआ कि किसान हजारों किलो स्ट्रॉबेरी फेंक रहे हैं. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के आम इंसान को अब स्ट्रॉबेरी खाने में डर लगता है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/18214148/vs-2.jpg"><img class="aligncenter wp-image-967973 size-full" src="https://ift.tt/2MJOR2w" alt="" width="720" height="576" /></a></p> <p style="text-align: justify;">पिछले कुछ दिनों में स्ट्रॉबेरी की बिक्री घटने के बाद स्ट्रॉबेरी विक्रेताओं ने मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की राज्य सरकारें लोगों के पसंदीदा फल स्ट्रॉबेरी में लोगों के विश्वास बहाल करने की कोशिशों में लगी हुई है. और स्ट्रॉबेरी विक्रेताओं को स्ट्रॉबेरी काटकर बेचने का निर्देश दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं क्वींसलैंड राज्य की सरकार ने उस व्यक्ति की गिरफ्तारी पर 50 लाख रूपये का इनाम रखा है, जिसने वहां के राज्यों में स्ट्रॉबेरी में सुई होने की अफवाह फैलाई है. कुल मिलाकर बड़ी बात ये है कि भारत ही नहीं ऑस्ट्रेलिया जैसा विकसित देश भी फेक न्यूज से परेशान है और एक अफवाह ने ढाई करोड़ की आबादी की नींद हराम कर दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वीडियो देखें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2plmKxn" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code></p> <p style="text-align: justify;"><code></code></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2xmaWzx" target="_blank" rel="noopener noreferrer">मोहन भागवत का BJP विरोधियों को जवाब, कहा- ‘नागपुर से नहीं चलती सरकार, मांगने पर ही देते हैं सलाह’</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2NT7RAp" target="_blank" rel="noopener noreferrer">पिता की लाश पर रोते बच्चे के लिए पसीजा लोगों का दिल, ट्विटर कैंपेन से जुटाए गए ₹ 26 लाख</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2xtNmQH" target="_blank" rel="noopener noreferrer">राफेल सौदाः कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछा- अगर विमान UPA से सस्ता खरीदा तो 126 के बजाए 36 ही क्यों?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2MKBHmh" target="_blank" rel="noopener noreferrer">करतारपुर कॉरीडोर पर सिद्धू और बीजेपी आमने-सामने, हरसिमरत कौर ने साधा निशाना</a></strong></p>

from viral-sach

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home