Thursday 20 September 2018

छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज बढ़ा, PPF-NSC पर 8%, KVP पर रेट 7.7% ब्याज मिलेगा

<p style="text-align: justify;">नई दिल्ली: चुनाव के दिन नज़दीक आने के साथ ही सरकार ने मध्यवर्ग और निम्न मध्यनर्ग को रिझाने के लिए उन्हें बड़ी सौगात दी है. सरकार ने कई छोटी-छोटी बचत योजनाओं पर बड़ी राहत दी है. सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र, एनएससी और कम अवधि वाले डिपाजिट स्कीम में निवेश करने वाले छोटे निवेशकों की झोली भरने का काम किया है.</p> <p style="text-align: justify;">मौजदा वितीय साल की तीसरी तिमाही 1 अक्टूबर से 31 दिसम्बर में इन योजना में निवेश पर .4% ज्यादा ब्याज मिलेगा. वित्त मंत्रालय ने आज ये जानकारी दी. वित्तमंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही के लिए अलग अलग छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें बदली गई हैं. पांच वर्ष की सावधि जमा, आवर्ती जमा और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की ब्याज दरें बढ़ाकर क्रमश: 7.8 प्रतिशत, 7.3 प्रतिशत और 8.7 प्रतिशत कर दी गयी हैं.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">The Government announces the Revision of interest rates for Small Savings Schemes for the Third Quarter of the current Financial Year 2018-19 starting 1st October, 2018, and ending on 31st December, 2018; For full details, pl log on: <a href="https://t.co/WjpRhcqPRW">https://t.co/WjpRhcqPRW</a></p> — Ministry of Finance (@FinMinIndia) <a href="https://twitter.com/FinMinIndia/status/1042651096710148096?ref_src=twsrc%5Etfw">September 20, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"><strong>किस स्कीम पर कितना ब्याज?</strong> पीपीएफ - 7.6% से बढ़कर हुआ 8% एनएससी - 7.6% से बढ़कर हुआ 8% सुकन्या समृद्धि - 8.1% से बढ़कर 8.5% किसान विकास पत्र 7.3 से बढ़कर 7.7%</p>

from home https://ift.tt/2pkc4PQ

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home