Saturday 15 September 2018

Google अपने एप 'इनबॉक्स' को मार्च 2019 तक पूरी तरह से कर देगा खत्म

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> गूगल अपने इनबॉक्स को पूरी तरह से खत्म कर रहा है. जी हां ये पूरी तरह से ऑफिशियल हो गया है. गूगल का मानना है कि वो साल 2019 तक ईमेल सुविधा को पूरी तरह से बदल देगा. इस कदम से कई यूजर्स को निराशा हाथ लगी है. एप के डाउनलोड्स की अगर बात करें तो एंड्रॉयड पर इसके 10 मिलियन डाउनलोड हैं.</p> <p style="text-align: justify;">ट्वीट में कहा गया कि, ' पिछले 4 सालों से आप हमारे ईमेल को बेहतर बनाते आए. आपका बहुत धन्यवाद. हम मार्च के अंत तक यानी की साल 2019 में इसे खत्म कर देंगे.' ये उन यूजर्स के लिए बुरी खबर है जो इनबॉक्स का इस्तेमाल पूरी तरह जीमेल के जरिए करते हैं. हालांकि इससे एक बात तो तय है कि जीमेल कोई दूसरा एप इनबॉक्स एक्सपीरियंस का मुकाबला नहीं कर पाएगा. गूगल चाहे जो भी कहे लेकिन जीमेल में वो सारे फीचर्स नहीं थे जो इंबॉक्स को एक ग्रेट यूजर इंटर्फेस बनाता है.</p> <p style="text-align: justify;">इसे अक्टूबर 2014 में पेश किया गया था. इसका मुख्य फोकस स्मार्टर इमेल मैनेजमेंट एक्सपीरियंस था. इसमें बंडल ग्रुपिंग रिसिपेंट्स, स्टेटमेंट्स और मैसेज से संबंधित फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें इमेल स्नूजिंग, फॉलो-अप समेत कई फीचर्स मौजूद हैं. लेकिन जब गूगल ने जीमेल को एक नया लुक दिया तो इसके इनबॉक्स में कई नए फीचर भी एड किए गए. लेकिन अब गूगल केवल जीमेल को बेहतर बनाने पर फोकस करना चाहती है और इसी के चलते Inbox By Gmail को बंद कर दिया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि, अभी यूजर्स के पास कुछ महीने है जीमेल इनबॉक्स इस्तेमाल करने के लिए. गूगल अपने यूजर्स को एक ट्रांजिशन गाइड उपलब्ध करा रहा है जिससे यूजर्स नए जीमेल में आसानी से स्विच कर पाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के मुताबिक, इनबॉक्स बाय जीमेल एक एप है जिसे 2014 में बनाया गया था. इससे ईमेल फीचर को कस्टमाइज किया जा सकता था. हाल ही में जीमेल में नए फीचर शामिल किए गए हैं जैसे 'स्नूज़ ईमेल', 'स्मार्ट रिप्लाई' सिर्फ इनबॉक्स बाय जीमेल पर ही मौजूद हैं.</p>

from home https://ift.tt/2Quprt0

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home