Saturday 15 September 2018

कानपुर से पकड़े गए आतंकी के बारे में इन नए खुलासों के बाद बढ़ाई गई कई जगहों की सुरक्षा

<strong>कानपुर:</strong> कानपुर से एटीएस ने हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी कमरुज्जमा को गिरफ्तार किया था. अब जैसे जैसे इस मामले में तहकीकात की जा रही है वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं. आतंकी के पकड़े जाने के बाद से जिले के सभी महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. <a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/samajwadi-party-attacks-on-sugarcane-statement-of-up-cm-yogi-adityanath-964989"><strong>गन्ने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान से पहुंची है किसानों के दिल पर चोट: सपा</strong></a> जिस जगह इस आतंकी ने किराए पर कमरा ले रखा था उसके आस-पास एयरपोर्ट और एयरफोर्स स्टेशन मौजूद हैं. अब पता चला है कि वो अपनी स्कूटी पर एयरफोर्स लिखा कर घूमता था और छत पर दूरबीन से कुछ देखा करता था. <a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/old-man-rape-with-4-year-old-girl-in-uttar-pradesh-barabanki-965007"><strong>यूपी के बाराबंकी में चार साल की बच्ची के साथ नेत्रहीन बुजुर्ग ने किया बलात्कार</strong></a> चकेरी थाना क्षेत्र स्थित शिवनगर में आतंकी कमरुज्ज्मा के पकडे जाने के बाद वहां पर दहशत का माहौल है. उजियारी लाल के मकान में दूसरी मंजिल यह आतंकी पर रह रहा था. मकान में रहने वाले अन्य किरायदार पूजा, अमृत लाल के मुताबिक कमरुज्ज्मा अधिकतर अपने कमरे में रहता था और किसी से ज्यादा बात नहीं करता था लेकिन जब कभी बात हुई तो वो स्वाभाव से बड़ा ही मिलनसार लगता था. <a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/three-goons-attempt-of-gang-rape-in-kushinagar-uttar-pradesh-965029"><strong>बड़ी बहन को गन्ने के खेत में खींच ले गए बदमाश तो छोटी बहन ने ऐसे बचाया</strong></a> उन्होंने बताया कि वो अधिकतर कमरे में अकेले ही रहता था लेकिन अक्सर उससे दो लोग मिलने के लिए आया करते थे. देर रात रात वो लोग रुकते थे और फिर वापस लौट जाते थे. कभी किसी ने यह जानने की कोशिश नहीं की थी ये कौन लोग हैं. कभी-कभी वो पूरे-पूरे दिन घर नहीं आता था. <a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/akhilesh-yadav-attacks-on-bjp-govt-over-dalit-issues-965038"><strong>बीजेपी के राज में लोकतंत्र पर खतरा, दलितों के खिलाफ काम कर रही है सरकार: अखिलेश</strong></a> अब एटीएस को कमरुज्ज्मा के दोनों साथियों की तलाश है. एनआईए और एटीएस की टीमें कानपुर में डेरा जमाये हैं. कमरे से रेल नीर की बोतलें भी मिली हैं जिससे माना जा रहा है कि ये लोग रेलवे स्टेशन की भी निगरानी कर रही थे. माना जा रहा है कि इस मामले में अभी और भी खुलासे हो सकते हैं. <a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/bsp-worker-murder-in-meerut-uttar-pradesh-964169"><strong>मेरठ में बीएसपी कार्यकर्ता की हत्या, फायरिंग के डर से एटीएम बूथ में घुसे पुलिसवाले</strong></a> <a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/bhim-army-chief-chandrashekhar-ravan-first-interview-after-release-from-jail-964207"><strong>जानिए जेल से रिहा होने के तुरंत बाद क्या कहा भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने</strong></a> <a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/hathras-city-incharge-sonu-kumar-rajora-introduced-the-example-of-humanity-964635"><strong>मानवता की मिसाल: हाथरस सिटी इंचार्ज ने लेबर पेन से परेशान महिला को गोद में उठाकर पहुंचाया अस्पताल</strong></a> <a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/a-model-gangraped-by-two-colleagues-in-noida-964412"><strong>नोएडा: ऐड फिल्म की शूटिंग करने आई मॉडल को पहले पिलाई शराब, फिर दिया गैंगरेप की घटना को अंजाम</strong></a> <a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/acid-attack-on-triple-talaq-vivtim-in-bulandshahr-964303"><strong>पति ने दिया तीन तलाक, देवर से हलाला का था दवाब, पुलिस से की शिकायत तो तेजाब से नहलाया</strong></a>

from home https://ift.tt/2Op1ulA

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home