Friday 7 September 2018

46,433 कदम चलकर कैलाश पहुंचे राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी ने ट्वीटर पर दिया सबूत

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मानसरोवर यात्रा को लेकर बेवजह खड़े किए जा रहे विवाद के जवाब में राहुल और उनकी पार्टी ने कई तस्वीरें ट्वीट की हैं. ताज़ा तस्वीर में राहुल गांधी के पीछे कैलाश पर्वत दिखाई दे रहा है. वहीं, इसके साथ एक और स्क्रीनशॉट है जो फिटबिट की है. दूसरी तस्वीर में राहुल की यात्रा का पूरा ब्यौरा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी ने यात्रा पर उठाए सवाल</strong> आपको बता दें कि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी राहुल के कैलाश यात्रा पर सावल उठा रही है. पार्टी का कहना है कि क्या राहुल सच में कैलाश गए थे या तस्वीरें यहां-वहां से लेकर पोस्ट की जा रही है? इसी विवाद से जुड़ी एक एक्सक्लूसिव तस्वीर एबीपी न्यूज़ के पास मौजूद है जिसमें राहुल एक कैलश मानसरोवर यात्री के साथ नज़र आ रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं, ताज़ा तस्वीर कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई है. तस्वीर में लिखा है, "नफरत करने वालों को पीछे छोड़ते हुए राहुल ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान जो रफ्तार पकड़ी, क्या आप भी ऐसी रफ्तार पकड़ने के लिए तैयार हैं."<code></code></p> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Leaving all the haters behind, Congress President <a href="https://twitter.com/RahulGandhi?ref_src=twsrc%5Etfw">@RahulGandhi</a> sets the pace during his <a href="https://twitter.com/hashtag/KailashYatra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#KailashYatra</a>. Can you keep up? <a href="https://t.co/aphQ8B6CAn">pic.twitter.com/aphQ8B6CAn</a></p> — Congress (@INCIndia) <a href="https://twitter.com/INCIndia/status/1037946221657124864?ref_src=twsrc%5Etfw">September 7, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि ट्वीट में दिए गए फिटविट स्क्रीनशॉट के मुताबिक राहुल 46,433 कदम यानी 34.31 किलोमीटर तक पैदल चले. वहीं, उन्होंने 203 सीढ़ियों की चढ़ाई की और इसी पूरी एक्टिविटी में उन्हें 463 मिनट लगे. वहीं, ये सब करने में कांग्रेस अध्यक्ष की 4,466 कैलोरीज़ बर्न हुईं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राहुल की कैलाश यात्रा की एक्सक्लुसिव तस्वीर</strong> आपको बता दें कि एबीपी न्यूज़ के पास राहुल गांधी की कैलाश यात्रा की एक्सक्लुसिव तस्वीर है. इस तस्वीर में राहुल गांधी एक साथी तीर्थयात्री के साथ नजर आ रहे हैं.हमेशा पारंपरिक कुर्ता पायजामा पहनने वाले राहुल गांधी फोटो में जींस टीशर्ट, जैकेट और स्पोर्ट शू में नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी के हाथ में एक छड़ी भी हैं. राहुल गांधी की यह तस्वीर दो दिन पुरानी है, उनके साथ जो युवक नजर आ रहा है उसका नाम मिहिट पटेल है. मिहिर पटेल गुजरात से हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><img class="alignnone size-medium wp-image-958445" src="https://ift.tt/2NW80jm" alt="" width="300" height="240" /></p> <strong>मिहिर पटेल से एबीपी न्यूज़ ने की बात</strong> मिहिर पटेल ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, ''हमारी यात्रा अद्भुत रही, हमें पहले से ही पता था कि राहुल गांधी भी हमारे साथ ही होटल में रुके थे. अगले दिन वो हमारे साथ ही चल रहे थे, मैंने उनके साथ चल रहे एक शख्स से कहा कि क्या आप हमारी फोटो लेंगे. इसके बाद हमने राहुल गांधी से बात की. उन्होंने पूछा कि आप कहां से हैं?'' मिहिर ने बताया, ''राहुल गांधी के साथ करीब 8-10 लोग थे, उनके साथ चलने वालों में सुरक्षाकर्मी थे लेकिन उन्हें पहचानना मुश्किल था. उनके साथ स्थानीय लोग भी थे.'' <p style="text-align: justify;"><strong>यात्रा पर उठे थे सवाल</strong> आपको बता दें कि राहुल गांधी की कैलाश यात्रा को लेकर बीजेपी की ओर से सवाल भी उठाए गए थे. बीजेपी की महिला मोर्चा नेता और सोशल मीडिया इनचार्ज प्रीति गांधी ने राहुल गांधी द्वारा ट्वीट किये गए मानसरोवर यात्रा की तस्वीरों पर सवाल खड़े किये हैं. प्रीति ने कहा कि राहुल गांधी क्या आप इंटरनेट से तस्वीरें डाउनलोड करके उन्हें ट्वीट कर रहे हैं. आप सच में मानसरोवर में ही हैं या कहीं और हैं?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एबीपी न्यूज़ ने दिखाया वायरल सच</strong> एबीपी न्यूज़ की वायरल सच की टीम प्रीति गांधी के पास पहुंची तो उन्होंने कैमरे पर बोलने से इनकार कर दिया. वहीं एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में पता चला की तस्वीर पहले राहुल गांधी ने पोस्ट की और उसके बाद जस्ट डायल ने उस तस्वीर को उठा लिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वायरल सच की पड़ताल में सामने आया</strong> जिस तस्वीर के जरिए सवाल उठाए गये वो पहले राहुल गांधी ने ही सोशल मीडिया में पोस्ट की. राहुल के ट्वीट करने के बाद ये तस्वीर गूगल पर भी दिखने लगी. एक्सपर्ट से बातचीत के आधार हमारी पड़ताल में राहुल गांधी की मानसरोवर यात्रा पर संदेह पैदा करने वाली तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा झूठा है. राहुल की तस्वीर सच्ची है.</p>

from home https://ift.tt/2wRYd7n

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home