Friday 7 September 2018

जानें, राहुल गांधी की मानसरोवर यात्रा पर संदेह पैदा करने वाली तस्वीर का सच

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर हैं और वे लगातार खूबसूरत तस्वीर शेयर कर रहे हैं. इन्हीं तस्वीरों को लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स सवाल खड़े कर रहे हैं. इन लोगों में बीजेपी के कई नेता भी हैं. दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी इंटरनेट से तस्वीरें डाउनलोड करके अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://abpnews.abplive.in/topic/rahul-gandhi"><strong>राहुल गांधी</strong></a> ने 5 अगस्त 2018 को अपने ट्विटर हैंडल पर दो तस्वीरें ट्वीट की. दोनों तस्वीरें कैलाश मानसरोवर के रास्ते में पड़ने वाली एक झील की हैं. इस झील का नाम राक्षस ताल है. राहुल गांधी ने तस्वीरों के साथ लिखा, ''खूबसूरत राक्षस ताल का मंत्रमुग्ध कर देने वाला नजारा.''</p> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">The stunning beauty of lake Rakshas Tal.<a href="https://twitter.com/hashtag/KailashYatra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#KailashYatra</a> <a href="https://t.co/GXYsR4hjAT">pic.twitter.com/GXYsR4hjAT</a></p> — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) <a href="https://twitter.com/RahulGandhi/status/1037331152527388672?ref_src=twsrc%5Etfw">September 5, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">इन तस्वीरों को दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने रीट्वीट किया. लेकिन बीजेपी की महिला मोर्चा नेता और सोशल मीडिया इनचार्ज प्रीति गांधी ने इनमें से एक तस्वीर के जरिए राहुल गांधी पर सवाल खड़े कर दिए. गांधी ने सवाल उठाते हुए लिखा, ''राहुल गांधी क्या आप इंटरनेट से तस्वीरें डाउनलोड करके उन्हें ट्वीट कर रहे हैं. आप सच में मानसरोवर में ही हैं या कहीं और हैं?''</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">. <a href="https://twitter.com/RahulGandhi?ref_src=twsrc%5Etfw">@RahulGandhi</a> Are you downloading pics from the internet and tweeting? Are you really at Mansarovar or some place else? <a href="https://t.co/mkQuCJiXA2">pic.twitter.com/mkQuCJiXA2</a></p> — Priti Gandhi (@MrsGandhi) <a href="https://twitter.com/MrsGandhi/status/1037394403156013056?ref_src=twsrc%5Etfw">September 5, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"><strong>इन वरिष्ठ नेताओं ने उठाए सवाल</strong> प्रीति के इस ट्वीट के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बीजेपी मुंबई के प्रवक्ता सुरेश नखुआ के ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें लिखा है. स्कैम स्कैम स्कैम तस्वीरें ट्वीट करने में भी स्कैम. राहुल गांधी मानसरोवर में ही हैं या फिर कहीं और हैं? कहीं वे जर्मनी में तो नहीं?</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Scam Scam Scam</p> Scam in tweeting pics too. Was <a href="https://twitter.com/hashtag/OutonBail?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#OutonBail</a> <a href="https://twitter.com/RahulGandhi?ref_src=twsrc%5Etfw">@RahulGandhi</a> in Mansarovar or somewhere else ? By any chance Germany ??? <a href="https://t.co/a5LsmC2UvA">pic.twitter.com/a5LsmC2UvA</a> — Suresh Nakhua (@SureshNakhua) <a href="https://twitter.com/SureshNakhua/status/1037392824541556737?ref_src=twsrc%5Etfw">September 5, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">वहीं अकाली दल के नेता मनजिंदर एस सिरसा ने लिखा, ''पेज से पढ़कर भाषण देने वाले बहुत देखे हैं पर गूगल से उठाकर फोटो डालने वाला तीर्थयात्री पहली बार देखा है!! नकली जनेऊधारी राहुल गांधी ने कैलाश यात्रा पर भी झूठ बोला है...जनता माफ नहीं करेगी!!!!''</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="hi">पेज से पढ़कर भाषण देने वाले बहुत देखे हैं पर Google से उठाकर फ़ोटो डालने वाला तीर्थयात्री पहली बार देखा है!!</p> नक़ली जनेऊधारी <a href="https://twitter.com/RahulGandhi?ref_src=twsrc%5Etfw">@RahulGandhi</a> ने <a href="https://twitter.com/hashtag/KailashYatra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#KailashYatra</a> पर भी झूठ बोला है... जनता माफ़ नही करेगी!!!! <a href="https://t.co/3lFFI4pM2g">https://t.co/3lFFI4pM2g</a> — Manjinder S Sirsa (@mssirsa) <a href="https://twitter.com/mssirsa/status/1037397889108992001?ref_src=twsrc%5Etfw">September 5, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">दरअसल, प्रीति गांधी ने जो फोटो ट्वीट की है उसमें राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट हुई तस्वीर का स्क्रीनशॉट और गूगल इमेज सर्च की तस्वीरों का स्क्रीनशॉट लगाया है. प्रीति ने हरे रंग के निशान और गोले से दो तस्वीरों को मिलाकर दिखाया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/photo-gallery/see-photos-of-rahul-gandhis-kailash-mansarovar-yatra-957546">राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर यात्रा पर, पोस्ट की ये खूबसूरत तस्वीरें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">ये दोनों तस्वीरें हूबहू एक जैसी लग रही हैं. लेकिन इंटरनेट पर दिख रही इस तस्वीर के नीचे justdail.com लिखा दिख रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर राहुल गांधी इतनी बड़ी गलती क्यों करेंगे? आखिर कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले राहुल इंटरनेट से तस्वीरें लेकर क्यों पोस्ट करेंगे?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रीति गांधी ने कैमरे पर बोलने से किया इनकार</strong> इन्हीं सवालों का जवाब जानने के लिए जब एबीपी न्यूज़ की <a href="https://abpnews.abplive.in/viral-sach"><strong>वायरल सच</strong></a> की टीम प्रीति गांधी के पास पहुंची तो उन्होंने कैमरे पर बोलने से इनकार कर दिया. वहीं एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में पता चला की तस्वीर पहले राहुल गांधी ने पोस्ट की और उसके बाद जस्ट डायल ने उस तस्वीर को उठा लिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वायरल सच पड़ताल में सामने आया</strong> जिस तस्वीर के जरिए सवाल उठाए गये वो पहले राहुल गांधी ने ही सोशल मीडिया में पोस्ट की. राहुल के ट्वीट करने के बाद ये तस्वीर गूगल पर भी दिखने लगी. एक्सपर्ट से बातचीत के आधार हमारी पड़ताल में राहुल गांधी की मानसरोवर यात्रा पर संदेह पैदा करने वाली तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा झूठा है. राहुल की तस्वीर सच्ची है.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2wXHO0H" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from viral-sach

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home