Monday 13 August 2018

'एक देश, एक चुनाव' के पक्ष में बीजेपी का बड़ा कदम, लॉ कमीशन के चेयरमैन से मिलेंगे नेता

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराए जाने के मुद्दे पर आज बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल लॉ कमीशन के चेयरमैन से मुलाकात करेगा. प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, भूपेंद्र यादव और अनिल बलूनी होंगे. बीजेपी लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने के पक्ष में है. वहीं कई विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया है. पिछले दिनों लॉ कमीशन ने सभी दलों से राय मांगी थी.</p> <p style="text-align: justify;">तब ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी, वामदल, आईयूएमएल, एआईएडीएमके, गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने विरोध किया था. वहीं कांग्रेस ने एक साथ चुनाव कराए जाने के मुद्दे पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी ने कहा है कि बीजेपी अगर एक साथ चुनाव चाहती है तो 2019 लोकसभा चुनाव से ही इसे लागू करे.</p> <p style="text-align: justify;">तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का कहना है कि संविधान के बुनियादी ढांचे को बदला नहीं जा सकता. हम एक साथ चुनाव कराने के विचार के खिलाफ हैं. ऐसा नहीं किया जाना चाहिए. एक साथ चुनाव कराए जाने पर चुनाव आयोग का कहना है कि वह एक साथ चुनाव करवाने में सक्षम है, बशर्ते कानूनी रूपरेखा और लॉजिटिक्स दुरुस्त हो.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2MDoYlP" target="">महागठबंधन तेल और पानी के मेल जैसा, इसमें ना तेल काम का बचेगा ना पानी: पीएम मोदी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">सरकार का मानना है कि एक साथ चुनाव कराए जाने से खर्च, समय और मैन पावर में कमी आएगी. वहीं विपक्षी दलों का मानना है कि सरकार के फैसले से राज्यों को नुकसान होगा. एक तरह की सरकार को बल मिलेगा, यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर विचार करने की बात कर चुके हैं. उन्होंने कई मौकों पर कहा है कि विपक्षी दल इसपर विचार करे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2nA5lAu" target="">बीजेडी से कोई गठबंधन नहीं था, वह एनडीए का हिस्सा नहीं है: प्रकाश जावडेकर</a></strong></p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2MrNauV" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from india-news https://ift.tt/2w0Zh7V

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home