Monday 13 August 2018

तेलंगाना: तीखे बोल वाले बीजेपी MLA राजा सिंह का इस्तीफा, कहा- गोरक्षा में पार्टी नहीं कर रही है मदद

<p style="text-align: justify;"><strong>हैदराबाद:</strong> अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह लोध ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बीजेपी पर गोरक्षा में सहयोग नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब वे खुद सड़क पर उतरेंगे और <a href="https://abpnews.abplive.in/topic/cow"><strong>गोहत्या</strong></a> पर रोक लगाएंगे. गोशमहल क्षेत्र से विधायक राजा ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि उन्होंने तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष के लक्ष्मण को अपना इस्तीफा भेज दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ''मेरे लिए राजनीति बाद में और हिंदू धर्म और गोरक्षा पहले आती है. मैंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. मैंने विधानसभा में कई बार इस मुद्दे को उठाया लेकिन पार्टी से मुझे किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिला.'' उन्होंने आगे कहा, ''मैं और गोरक्षा की टीम अब सड़क पर उतरेगी और राज्य में गोहत्या पर रोक लगाएंगे.''</p> <p style="text-align: justify;">सिंह पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और विवादित बयान को लेकर कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने एक बयान में कहा था, ''गोरक्षा के लिए वे जान दे भी सकते हैं और ले भी सकते हैं. मेरा मकसद है कि एक भी गाय की हत्या नहीं हो.'' उन्होंने कहा कि वे बीजेपी को किसी भी मुश्किल में नहीं डालना चाहते हैं इसलिए इस्तीफा देने का फैसला किया है.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि देशभर में गोरक्षा के नाम पर अब तक कम से कम 39 लोगों की हत्या हो चुकी है. पिछले दिनों ही राजस्थान के अलवर और हरियाणा के पलवल में भीड़ ने पीट-पीटकर (मॉब लिंचिंग) हत्या कर दी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/cow-slaughter-is-bigger-crime-then-terrorism-926885">बीजेपी विधायक बोले- गोकशी आतंकवाद से बड़ा अपराध</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मॉब लिंचिंग की वारदात की निंदा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा था, "मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मॉब लिंचिंग एक अपराध है, इसका उद्देश्य चाहे जो हो. किसी भी परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथों में नहीं ले सकता और हिंसा नहीं कर सकता." ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उन्होंने हालांकि राज्य सरकारों को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि राज्य सरकारों को ऐसे मामलों में अपराधियों के खिलाफ कानूनन सख्त कदम उठाने की जरूरत है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/pm-modi-interview-know-10-main-points-of-it-937194">मोदी के इंटरव्यू की 10 बड़ी बातेंः 'महागठबंधन फेल होगा, 2019 की जीत 2014 से भी बड़ी होगी'</a></strong></p>

from india-news https://ift.tt/2Ml2rNH

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home