Friday 24 August 2018

जानें- ‘पत्नी के पैर दबाने’ के चलते दफ्तर में देरी की बात कहने वाली चिट्ठी का सच

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong><strong>: </strong>सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सरकारी चिट्ठी तेजी से वायरल की जा रही है.  दरअसल चिट्ठी लिखने वाले व्यक्ति ने देरी से कार्यालय आने का स्पष्टीकरण दिया है. चिट्ठी पढ़कर लोग मुस्कुरा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या वाकई ये चिट्ठी लिखी गई है?</p> <p style="text-align: justify;">स्पष्टीकरण देने वाले व्यक्ति ने पत्नी की सेवा को ऑफिस देरी से पहुंचने की वजह बताते हुए लिखा है, ‘’वर्तमान में मेरी पत्नी की तबीयत खराब रहती है, खाना मुझे ही बनाना पड़ता है. पत्नी का बदन दर्द करता है, इसलिए हाथ पैर मुझे दबाने पड़ते हैं. क्योंकि रोटी थोड़ा सम्भल नहीं पा रही है बनाओ तो जल जाती है. पत्नी गुस्सा हो जाती है. आजकल मैं दलिया बनाकर खा रहा हूं. ऊपर से कम्बख्त रोड भी खराब है. अगर घर से पौने दस बजे निकलो तो जाम के कारण समय लग जाता है. अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि कल से मैं थोड़ा और सुबह पत्नी की सेवा कर लूंगा और जल्दी निकलूंगा.’’</p> <p style="text-align: justify;">चिट्ठी लिखने वाले व्यक्ति ने अंत में स्पष्टीकरण स्वीकार करने का अनुरोध किया है. और ये वादा भी किया है कि वो घर से जल्दी निकलेगा ताकि समय से कार्यालय पहुंच सके. दावे के मुताबिक, ये चिट्ठी उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले चित्रकूट में वाणिज्यकर विभाग में काम कर रहे स्टेनो ने लिखी है.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2Nfbzke" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code> <p style="text-align: justify;">पड़ताल में सामने आया कि ये चिट्ठी उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के चित्रकूट में रहने वाले वाणिज्यकर असिस्टंट कमिश्नर चित्रकूट के स्टेनो अशोक कुमार ने लिखी है. पता चला कि अशोक कुमार बीती 18 अगस्त को देर से कार्यालय पहुंचे थे. यही वजह है कि उनसे असिस्टैंट कमिश्नर एम एस वर्मा ने स्पष्टीकरण मांगा लिया.</p> <p style="text-align: justify;">अशोक कुमार के मुताबिक उन्होंने वही स्पष्टीकरण दिया जो सच था. अशोक कुमार को भले ही अपने स्पष्टीकरण में कुछ भी गलत ना लग रहा हो लेकिन अधिकारी का कहना है कि चिट्ठी में जिस तरह का स्पष्टीकरण दिया गया है वो नियमों के खिलाफ है. एम एस वर्मा ने साफ किया कि इस तरह की चिट्ठी लिखने के लिए स्टोनो अशोक कुमार पर कार्रवाई की जाएगी. <strong>पड़ताल में चिट्ठी सच साबित हुई है.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/23220500/viral-letter-02.jpg"><img class="wp-image-946937 size-full" src="https://ift.tt/2MNlqkr" alt="" width="708" height="549" /></a></p>

from viral-sach

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home