Friday 24 August 2018

बीजेपी के दिखाने और खाने के दांत अलग-अलग हैं: आरएलडी

<p style="text-align: justify;"><strong>लखनऊ</strong>: राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) ने देश में राष्ट्रीय शोक के दौरान कई राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति और विधानसभा सत्र बुलाए जाने पर ऐतराज जताते हुए इसकी निंदा की है.पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद और राष्ट्रीय सचिव शिवकरन सिंह ने कहा कि देश में एक सप्ताह के लिए राष्ट्रीय शोक घोषित करके विभिन्न प्रदेशों के राज्यपालों की नियुक्ति करना और उप्र में विधानसभा सत्र बुलाया जाना निंदनीय है.ऐसा करके केंद्र और प्रदेश सरकार ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल की आत्मा को व्यथित करने का कृत्य किया है, जिसको जनता कभी माफ नहीं करेगी.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि यदि राज्यपालों की नियुक्ति एक सप्ताह बाद और विधानसभा सत्र दो दिन बाद बुला लिया जाता तो कुछ भी बिगड़ने की आशंका नहीं थी. इससे स्पष्ट होता है कि बीजेपी के दिखाने और खाने के दांत अलग-अलग हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के तीन राज्यों के नए राज्यपाल नियुक्त किए हैं और चार राज्यों के राज्यपालों का ट्रांसफर किया है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट के नाम को लेकर भी बीजेपी और राष्ट्रीय लोक दल के बीच ठन गई है. बीजेपी नेता आलोक अवस्थी ने अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में लखनऊ एयरपोर्ट का नाम रखने की मांग की है. उनका कहना है कि पूर्व प्रधान मंत्री का लखनऊ से भावनात्मक रिश्ता था. अटल यहां से लगातार पांच बार सांसद रहे. अवस्थी ने पीएम नरेन्द्र मोदी से लोगों की भावनाओं का मान रखने की अपील की है. आलोक अवस्थी यूपी में पार्टी के मीडिया सह प्रभारी हैं. अभी चौधरी चरण सिंह के नाम पर लखनऊ का इंटरनेशनल एयरपोर्ट है.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2wb6B1v" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from home https://ift.tt/2P0pDyq

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home